Coin Switch Kuber क्या है Coin Switch App का इस्तेमाल कैसे करे? कॉइन स्विच कुबेर कॉइन स्विच ऐप। यह एक क्रिप्टो करेंसी Exchange App है जिसके जरिए हम Bitcoin, Ethereum, Theta, ओर जीतने भी क्रिप्टो है उसे खरीद ओर बेच सकते है।
दोस्तों हम जो कोई भी चीज खरीद ते है अनलाइन तो खरीद ने ओर बेचने वाले के बीच में एक Middle man रहता है जो दोनों के बीच लेने देने का काम करता है। Coinswitch Kuber क्या है तो यह भी एक वेसा ही App है जिसके जरिए Cryptocurrency का Transaction होता है।
आप को तो पता होगा क्रिप्टो करेंसी के बारे में जो की एक Virtual currency है। बर्तमान के समय में सबसे चर्चित बिसय क्रिप्टो करेंसी ही है। जहा देखो हर कोई इसके निवेस के बारे में बातें करते रहते है। इसके साथ साथ लोग जानना चाहते है की कॉनसी exchange का इस्तेमाल आप कर रहे है।
क्रिप्टो करेंसी को खरीद ने ओर बेचने के लिए कॉइन स्विच कुबेर का इस्तेमाल होता है। हम आगे जानेंगे की coinswitch kuber kya hai? कैसे काम करता है? ओर इसका इस्तेमाल कैसे करे?
Coinswitch Kuber kya hai
कॉइनस्विच कुबेर एक क्रिप्टो करेंसी Exchange Platform है। इसके जरिए आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद ओर बेच सकते हो।
इसका स्थापना 2017 में किया गया था लेकिन इसको भारत में 2020 में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद यह क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज भारत की सबसे पोपुलर एक्सचेंज में से एक बना हुआ है। अभीके समय में सबसे ज्यादा लोग इस में ट्रैडिंग करना पसंद करते है।
बर्तमान में playsore पर इसको 10 million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है ओर 4.2 star rating इस पर है। मतलब की आप भी इस पर आसानी से ट्रैड कर सकते हो।
कैसे डाउनलोड करें Coin Switch Kuber App
आपको कॉइन स्विच कुबेर ऐप Play store पर मिल जाएगा या फिर यहाँ पर क्लिक करके Direct इसे Download कर सकते हो। कॉइन स्विच ऐप को यहाँ दिए गए लिंक पर से जरूर डाउनलोड करे ओर कॉइन स्विच कुबेर का फ्री gift का लाभ उठाए।
NOTE: अगर आप हमारी दी हुई Link से डाउनलोड करते है तो आपको आपको कुछ Free Bitcoin Bonus भी मिलेगा।
कुछ जरूरी Documents
CoinSwich kuber क्या है? कैसे डाउनलोड करे? उम्मीद है आपको इसके बारे में पता चल गया होगा।
कॉइन स्विच कुबेर में अकाउंट बनाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट् लगते है जो की जरूरी है।
- Aadhaar Card (आधार कार्ड)
- Pan Card (पेन कार्ड)
- Mobile number(मोबाईल नंबर)
- Bank Account(बैंक अकाउंट)
Note: आपका बैंक अकाउंट के साथ पेन कार्ड लिंक होना जरूरी है नहीं तो शायद आपका अकाउंट vefiry नहीं भी हो सकता है।
Coinswitch kuber KYC process
अगर आप Bitcoin, Ethereum या फिर अन्य कोई भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदना ओर बेचना चाहते है तो आपको KYC Verify करना mandotory है वर्ना आप इसमे निवेस नहीं कर सकते।
तो दोस्तों आपको step by step कैसे कॉइन स्विच कुबेर का KYC complete करे बताते है।
Account Create
1. सबसे पहले आपको play store पर जा के कॉइन स्विच आप को Download करे।
2. डाउनलोड करने के बाद इसको खोले। यहाँ पर आपके मोबाईल नंबर डालने के लिए कहेगा फिर आपके नंबर पे एक OTP verify के लिए जाएगा उसको यहाँ डाल दीजिए। अब आपका नंबर वेरफाइ हो चुका है।
3. उसके बाद आपके एक 4 digit pin सेट करने के लिए बोलेगा । Pin set करने के बाद पूछेगा की क्या आप Coinswitch को finger print के माध्यम से खोलना चाहेंगे तो इसे आप On कर दीजिए।
4. अब आपका अकाउंट बन चुका है पर आपको ट्रैडिंग करने के लिए अब KYC कम्प्लीट करना पड़ेगा।
KYC Verification
अब आपका अकाउंट ओपन हो चुका है। अब आपको क्रिप्टो करेंसी पर निवेस करने के लिए KYC करना होगा।
1. सबसे पहले कॉइन स्विच Dashboard के right corner के नीचे एक Profile का ऑप्शन मेलेगा उस पर जाए।
2. फिर आपको सबसे पहला ऑप्शन User Verification पर क्लिक करे। उस पर आपको 3 तरह का Document verification करने के लिए बोलेगा उसको आप अछे से Verify कर लीजिए ओर फिर 24 घंटे के अंदर ही आपका अकाउंट verify हो जाएगा।
जिसके बाद आप अपने Wallet पर Debit Card, Credit Card ओर Net Banking के माध्यम से रुपए add कर सकते है ओर ट्रैडिंग करना शुरू कर सकते है।
<< WazirX क्या है? Wazirx का इस्तेमाल कैसे करे? >>
Coin Switch App का इस्तेमाल कैसे करे
ये एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज आप है जिसके माध्यम से आप जो कोई भी क्रिप्टो पर ट्रैड कर सकते है। इसको इस्तेमाल करना बहत ही आसान है।
अगर आप जानना चाहते है बिटकॉइन कैसे खरीदें तो आपको इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए ओर भी दूसरे माध्यम के बारे में।
कॉइन स्विच का इंटरफेस इतना simple है की इसको कोई भी बिगिनर आराम से इस्तेमाल कर सकता है। आपको बस कॉनसी करेंसी पर निवेस करना है उको Search कीजिए ओर अपने Watch list पर डाल दीजिए जिसके बाद आपको यह सामने ही नजर आने लगेगा।
फिर आपको जब लगे की खरीदना चाहिए तो आप इसे आसानी से खरीद सकते है ओर जैसे आप खरीदे बस उसी तरह Sell पर क्लिक करके आप उसे बेच सकते है।
कॉइन स्विच कुबेर पर रुपए ऐड करने के लिए बहत सारी payment method का ऑप्शन दिया गया है। जैसे की Debit card, Credit Card, Net Banking ओर UPI इन सारे के जरिए आप भारतीय रुपए ऐड कर सकते है।
NOTE: अगर आप हमारे दिए गए लिंक से CoinSwitch Kuber Download करते है तो आपको ₹50 का बिटकोइन फ्री में मिलेगा ओर इतना ही नहीं जब भी आप अपने इसके Wallet पर रुपए ऐड करेंगे तो आपको हर बार कुछ कुछ Cashback जरूर मिलेगा।
CoinSwitch Kuber Key Point (Feature)
दोस्तों उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल बहत पसंद अरह है। कॉइन स्विच कुबेर के कुच्छ फीचर है जो की इसको दूसरे एक्सचेंज से खास बनाता है। चलिए उनके बारे में जानते है।
1. Simple Interface: इस का सबसे खास बात यह है की इसका इंटरफेस सबसे साफ सुतरा है जिससे की यूजर को इस्तेमाल करने में मजा आता है। ओर यह पूरी तरह से User Friendly है जिससे की एक बीगिनेर भी इसको आसानी से समझ सकता है। अकाउंट क्रीऐशन से लेकर खरीद ने तक सबकुछ इसमे आसान है।
2. Fast Trading: यहाँ पर आप को किसी भी तरह का Delay नहीं होता है सबकुछ बहत ही fast होता है। कोई भी lagging issue नहीं आता है इस पर। आप जब चाहे खरीद ओर बेच सकते हो।
3. Most cryptocurrency: 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी आपको यहाँ मोजूद मिल जाएंगे जिस पर आप निवेस कर सकते हो। ओर जो कोई भी नई क्रिप्टो आता है इस पर बहत ही जल्दी add हो जाता है। जिससे की आपको ओर कोई एक्सचेंज डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
4. Instant Help: कॉइन स्विच कुबेर आपको 24*7 का helpline देता है जिससे की आप आपकी समस्या का संधान बहत ही जल्दी कर सकते है।
5. Trust: आज के तारीख में किसी चीज पर बिस्वास करना एक बहत बड़ी बिषय क्यूँकी बहत सारे लोग बहत सारे कंपनी लोगों को ठग रहे है। ऐसे में कॉइन स्विच कुबेर एक अच्छा एक्सचेंज प्लाटफॉर्म है। आप Play store पर जाके देखेंगे तो इसका download 10 million से भी ज्यादा लोगों ने किया है ओर इसका rating 4.2/5 है। तो आप मन सकते है यह एक अच्छा प्लाटफॉर्म है।
इस आर्टिकल से क्या सीखा
हमने इस आर्टिकल पर बताया की coinswitch kuber kya hai ? इसमे अकाउंट कैसे बनाए ओर KYC Verify करे, इसका फीचर क्या है ओर भी बहत सारे जानकारी दिया। तो अब इसपर आसानी से निवेस कर सकते है ओर मुनाफा काम सकते है। हमे उम्मीद है की इसस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सारे कन्फ़्युशन दूर हो गए होंगे।
अगर हमारा ये जानकारी आपको पसंद आया तो आप इस पर कमेन्ट कर सकते है।
FAQ
Coin Switch Kuber क्या है?
Coinswitch kuber एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज वॉलेट है। जहा पर आप Bitcoin, Ethereum, Shiba Inu ओर भी जीतने क्रिप्टो करेंसी है उनको आप खरीद ओर बेच सकते हो यनिकी आप उसपर Trading कर सकते हो।
क्या कॉइन स्विच कुबेर इंडिया में लीगल है?
जी हाँ, यह पर आप कोई भी क्रिप्टो करेंसी पर ट्रैडिंग कर सकते हो ये पूरी तरह लीगल है।
कॉइन स्विच कुबेर ऐप का मालिक कोन है?
कॉइन स्विच कुबेर का मालिक Ashish Singhal है जो की भारत के bengaluru के रहने वाले है।
कॉइन स्विच कुबेर कस्टमर केयर नंबर
कॉइन स्विच के तरफ से कोई भी कस्टमर केयर नंबर नहीं दिया गया है। कॉइन स्विच ऐप के Profile section के अंदर Help & Support का option दिया गया है जिसमे आप 24×7 का chat support पा सकते है ओर कॉइन स्विच कुबेर का Official Email support@coinswitch.co है।
ईस पर ये समझे आप जो वास्तव में मेल चैट के ज़रिए ही मदद मिलेगी ।और मेरा मानना है ।बहोत सारी दुनिया की करंसी आप लेकर बेचना पसंद करतें है । कहीं कभी कोई फ्रोड हो गया तो एक कोल सपोटर भी हो तो अच्छा होगा कोईन स्विच कुबेर की और से सुविधा यूजर को मिलनी चाहिए