दोस्तों अगर आप थोड़ा बहत भी Cryptocurrency के बारे में जानकारी रखते हो तो अपने क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में जज़रूर सुना होगा। क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए हम Bitcoin, Ethereum, ओर जीतने भी क्रिप्टो है उनको उनको खरीदते ओर बेचते है यानि निवेस करते है। WazirX भी एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज platform है।
आज कल क्रिप्टो करेंसी की चर्चा हर जागर है ओर दिनव दिन ये लोगों में बहत ज्यादा पोपुलर होता जा रहा है। क्रिप्टो करेंसी की High Returns के वजह से लोग इसमे ज्यादा से ज्यादा जुड़ रहे है लेकिन इसका हुकसन भी है। क्रिप्टो करेंसी जितना मुनाफा देता है उतना loss भी हो सकता है।
क्रिप्टो करेंसी का मतलब कोई नहीं जनता था लेकिन बिटकॉइन ओर Ethereum की बढ़ती कीमत को देखकर सब लोग इसको जानने लगे ओर अब धीरे धीरे लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेस करना पसंद कर रहे है।
बर्तमान के समय में Wazirx भारत के सबसे लोकप्रिय ओर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Cryptocurrency Exchange में से एक है। wazirx को इस्तेमाल करना बहत ही आसान ओर सरल है इसीलिए भारत बहत सारे लोग इसके इस्तेमाल कर रहे है। इसका नया नया Feature ओर Updates लोगों को इसके ओर बहत ज्यादा आकर्षित कर रहा है।
WazirX का सबसे पहला लक्ष्य लोगों को सबसे अच्छा user experience दे ओर भारत के सबसे ज्यादा Trusted Crypto Exchange बने । ओर ये धीरे धीरे आने लक्ष्य में सफल भी हो रहा है।
वजीरएक्स क्या है (What is wazirX in Hindi)
दोस्तों wazirx एक बहत ही अच्छा लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है। जिसका इस्तेमाल करके आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद ओर बेच सकते हो यानि ट्रैड कर सकते हो।
wazirx भारत का पहला क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है जी हाँ अपने सही सुन Wazirx made in India है । यह Cryptocurrency Exchange भारत के साथ साथ बाहर देशों में भी बहत लोकप्रिय है।
यह इंडिया का पहला ऐसा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है जो की peer to peer क्रिप्टो करेंसी ट्रैन्सैक्शन को अनुमति प्रदान करता है। इसकी ऐसी ही कुच्छ खास फीचर के लिए ये आज दुनिया भर में बहत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
<<CoinSwitch Kuber क्या है ओर इस्तेमाल कैसे करे?>>
WazirX किसके द्वारा बना
वजीरएक्स को Nischal Shetty, Sameer Mhatre, ओर shiddharth menon ने बनाया है। साल 2018 में Nischal Shetty ने सबसे पहले खोज था ओर फिर वो दोनों co-founder बने ओर ये सब के सब programming background से ही है।
ये बताते है की wazirx का Head Quarter अभी मुंबई में है।
साल 2010 में ये तीनों एक आप developed किया था जिसका नाम Crowdfire है। यह एक तरह से social media management app है। जो की आप के जीतने भी social media platform है आपको एक ही जगह से manage करने मे मदद करता है।
wazirx के co-founders के अनुसार भारत में कोई भी ऐसा क्रिप्टो करेंसी एक्सहानगे नहीं था जो की लोगों को एक अच्छा experience दे सके। इसीलिए उन्होंने खास कर के भारत के जीतने भी क्रिप्टो निवेसक है उनके हिसाब से ये wazirx को developed किया ओर अभी भी इसमे हर व्यक्त updates लेट रहते है।
WazirX अकाउंट कैसे बनायें (How to create wazirx account)
1. दोस्तों सबसे पहले आपको आपके मोबाईल के प्ले स्टोर पर जा के Wazirx download करना होगा। इसके बाद आपको sign Up प्रोसेस कम्प्लीट करना होगा यह बहत ही आसान है।
2. Sign Up page पर सबसे पहले आपको email डाल कर एक स्ट्रॉंग password रखना होगा। ध्यान रखे की जो आप email देंगे वो बाद में नहीं change किया जा सकता है। इसीलिए के permanent ईमेल अड्रेस दे दीजिए।
3. जैसे ही आप sign up पर click करेंगे आपके Email address पर के verify the email का message आएगा उसको आप क्लिक करके अपना वेरीफिकेशन प्रोसेस कम्प्लीट कर सकते है।
जैसे ही aap Verify button पट click करेंगे आपको redirect करके आपके Wazirx अकाउंट पर भेज दिया जाएगा। उसके बाद आप काभीभी wazirx को login कर सकते है।
लेकिन ध्यान रहे की जो Verify का टाइम केबल 30 मिनट का ही है। अगर 30 मिनट के अंदर आप verify नहीं कर सके तो आपको फिर से सैम प्रोसेस दोहोराह पद सकता है।
Mobile Number
जैसे हो आपका ईमेल id successfully Verify हो जाएगा उसके बाद आपको मोबाईल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
4. अब आपको mobile number डालने के लिए कहेगा। आप इसपर अपना mobile नंबर डाल दीजिए। उसके आपके नंबर Verify करने के लिए send OTP पर क्लिक कीजिए।
5. अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाल के Verify पर क्लिक कर दीजिए ओर आपका नंबर वेरफाइ हो जाएगा।
WazirX me KYC kaise karen
अभी आप अपना ईमेल ओर मोबाईल नंबर Verify कर चुके है। लेकिन अब भी अप अकाउंट में ट्रैडिंग नहीं कर सकते जब तक आपका KYC update नहीं होता है। इसीलिए आपका KYC करना जरूरी है।
1. सबसे पहले आपको आपका पूरा नाम भरना होगा जैसा की आपके PAN Card में है।
2. इसके बाद आपको अपना Adress detail में भरना होगा जैसा की आपके Aadhar Card में है।
3. इसके बाद आपको अपना Date of Birth डालना होगा जैसा की अपना पेन कार्ड में है।
4. फिर आपको पेन कार्ड का front page photocopy upload करना होगा।
5. अभी आपके identity के लिए अपना Aadhar Card का Front ओर Back दोनों Upload करना होगा जैसा की उसमे बताया जाएगा।
6. अभी अप बैंक अकाउंट डीटेल भर दीजिए जिसमे की आपका referral ओर Withdraw अमाउन्ट receive होगा।
अब आपका दिया गया सभी Detail Review में चला जाएगा ओर 24 घंटे के अंदर यह Verify हो जाएगा।
अगर Verify नहीं होता है तो आप अपना भरे गए सभी डीटेल को मैच करके देखे सही है की नहीं ।
Wazirx का इस्तेमाल कैसे करे
अगर आप अकाउंट बना कर KYC कर चुके हो तो अब आप पूरी तरह से Eligible हो चुके हो Wazirx पर ट्रैडिंग करने के लिए। अब अपना वजीरएक्स वॉलेट पर पैसा डाल के किसी भी क्रिप्टो करेंसी पर निवेस कर सकते है।
वजीरएक्स पर ट्रैडिंग करना बहत ही आसान है। इसमे आपको बहत ही user Friendly सबकुछ मिलेंगे। पर यहाँ पर निवेस करने के लिए बीगिनर को थोड़ा मुस्किल हो सकता है क्यूँकी यहाँ पर थोड़ा advanced level का ट्रैडिंग सिस्टम दिया गया है।
अप इसमे बिटकॉइन, ethereum जैसी बहत सारी करेंसी पर निवेस कर सकते है। बस आपको जो क्रिप्टो चाहिए उसमे जाकर Buy ओर Sell जो भी करना है कर सकते है।
WazirX के Features
बहत सारे भारतीय ओर अन्य देशों के लोग इसे पसंद करने का कारण इसका जबरदस्त फीचर है।
- वजीरएक्स पर आपको Instant Deposit ओर Withdraw भारतीय रुपए में होता है।
- यह एक्सचेंज में ट्रैन्सैक्शन पूरे भारत में सबसे Fastest है।
- ये दुनिया का सबसे पहला P2P auto-matching इंजन के साथ हाई लिक्विडिटी है।
- यहाँ पर 80+ से भी ज्यादा Tokens उपलब्ध कराए गए है।
- इस में Zero Transaction fee होता है।
- इसमे आपको Binance option से भी Login का फीचर मिलता है।
Disadvantages of Wazirx
- wazirx पर एक सबसे बड़ी खामी यही लगता है की आप जो भी कॉइन ऑर्डर करते हो ओर वो pending यानि incomplete रहता है तो तब तक आप कोई दूसरा क्रिप्टो करेंसी नहीं खरीद सकते।
- जब आप कोई कॉइन खरीदते है तो आपको यह realtime प्राइस को मैच नहीं कर पता है जिसके वजह से क्रिप्टो करेंसी खरीदटे व्यक्त थिडी परेशानी होती है।
- अगर माँ लीजिए की आपका कोई ट्रैन्सैक्शन incomplete या faild हो जाता है तो उसको सही करने में 24 घंटे का समय लेते है जो की इस फील्ड में काफी ज्यादा है।
Advantages of WazirX
- WazirX पर आपको peer to peer ट्रैन्सैक्शन का सुबिध दिया जाता है । जिससे की आपके ट्रैन्सैक्शन बिना किसी फ्रॉड या फिर कह सकते है बहत ही Secure तरीके से होता है।
- इस में आप सीधा भारतीय मुद्रा यानि INR से USDT खरीद सकते है वो भी बिना किसी fee के ओर बहत ही Trusted seller से खरीद ने का सुबिध देते है।
- यह सुबिध हर व्यक्त रहता है यानि 24×7 का सुबिध प्रदान करते है,
WazirX का खुद का coin
यह क्रिप्टो एक्सचेंज आपको इस्तेमाल करने में बहत मज़ा आएगा क्यूँकी यह बकिओ से थोड़ा सा Advanced level का है। WazirX ने अपना खुद का कॉइन भी लॉन्च किया है जिसका नाम WRX coin है। जिसका बर्तमान का मूल्य $0.5977 USD है ओर इसका CoinmarketCap के हिसाब से मार्केट capitalization $229,336,892 USD है। अभी का रैंकिंग #195 है।
इस आर्टिकल में क्या सिखा
हमने इस आर्टिकल मे देखा की Wazirx क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज एक बकिओ से कैसे बहतर है। ओर इसमे ट्रैडिंग करना कितना कितना आसान है । इसमे दिए गए फीचर बहत ही जबरदस्त है ओर यह लोगों को इसके तरफ लगातार आकर्षित कर रहा है। अगर आप इसमे ट्रैडिंग करना चाहते है तो पहले थोड़ा स इसको समझने की कोसिस कीजिए ओर बाद में सबकुछ पता चलने से निवेस कर सकते है।
FAQ
alias meaning in wazirx in Hindi?
बहत सारे लोगों alias को लेकर कन्फ्यूज़्ड है। alias का मतलब है नाम/उपनाम मतलब wazirx पर ओ aias की जगह है वहाँ पर अपना नाम डाल दीजिए।
वजीरएक्स पर ट्रेडिंग कैसे करें?
WazirX में ट्रैडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको इसमे अकाउंट बैनकर उसका KYC Complete करना होगा। उसके बाद इसमे भारतीय मुद्रा जमा करने के लिए Debit Card, Credit Card, Net banking, ओर UPI का इस्तेमाल करके कर सकते है। ओर फिर आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी पर निवेस कर सकते है।
WazirX कब लांच हुआ?
WazirX एक indian एप है। इसको बनाने वाला 3 भारतीय ही है। इसको इन्होंने 2018 में लांच किया था। wazirx Claim करता है की यह भारत का सबसे fastest Growing app है।
GET DETAILS INFORMATION