Digital Rupee Update : कुछ सालों से सारे विश्व के लोग कम समय में बहुत ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए क्रिप्टो करेंसी पर निवेश कर रहे हैं। बहुत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी पर निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जो अपना पूरा पैसा गवा रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह एक गैंबलिंग की तरह है।
वर्तमान भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग क्रिप्टोकरंसी पर निवेश किए हैं। अगर सोचिए इतने सारे लोगों का पैसा एक साथ डूबता है तो भारत की जीडीपी लगभग 3% तक नीचे चला जाएगा। किसी को नजर रखते हुए भारत सरकार ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
वर्तमान पूरे विश्व में जिस तरह से क्रिप्टो करेंसी का लोकप्रियता बढ़ते जा रहा है उसी को नजर रखते हुए भारत सरकार भी अपनी क्रिप्टो करेंसी बनाने की बारे में घोषणा कर चुका है। तो चलिए जानते हैं क्या है भारत सरकार की क्रिप्टो करेंसी और किस तरह से यह काम में आ सकता है?
इसे भी जरूर पढे।
<< Cryptocurrency पर 30% TAX के बाद भी लग सकता है ओर एक TAX >>
<< Blockchain technology in Hindi? Blockchain की पूरी जानकारी। >>
बर्तमान की बजट में किया घोषणा
पिछले बजट मीटिंग पर फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टो पर 30% की इनकम टैक्स लगाने की बात की थी। जोकि 1 अप्रैल 2022 से सभी प्रकार क्रिप्टो करेंसी पर 30 परसेंट की इनकम टैक्स चार्ज लग रहा है।
फिर और एक बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहां ऑफ क्रिप्टो करेंसी पर जीएसटी और टीवीएस भी लग सकता है। हालांकि अभी तक इसके ऊपर कोई भी अपडेट नहीं आया है। लेकिन आने वाले एक-दो महीने में क्रिप्टो करेंसी पर जीएसटी और टीडीएस की बजट आ जाएगी।
एक तरह से देखा जाए तो भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी पर सीधा रोक ना लगा के इसको कंट्रोल पर लाने की कोशिश कर रहा है अरे यह कुछ हद तक सफल भी होने लगा है। क्योंकि 30% की इनकम टैक्स बहुत ज्यादा होता है।
वर्तमान की बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा भारत सरकार की अपनी डिजिटल करेंसी या वर्चुअल करेंसी आने वाला है। साल 2022 से 2023 के बीच में आ सकता है यह डिजिटल करेंसी। यह Digital Rupee के नाम से आ सकता है।
क्रिप्टो करेंसी के लोकप्रियता है वजह
भारत सरकार इस Digital Rupee को लाने के पीछे का कारण क्रिप्टो करेंसी है। जिस तरह क्रिप्टो करेंसी भारत में छाया हुआ है और इसमें मुख्यतः भारत की युवा शामिल है।
एक सर्वे के मुताबिक भारत के 10 करोड़ लोगों से भी अधिक लोगों ने लगभग ₹75,000 करोड़ रुपए क्रिप्टो करेंसी पर निवेश किया है। यह एकदम सटीक आंकड़ा नहीं है हो सकता है इससे बहुत ज्यादा हो।
लगभग 70% से भी ज्यादा भारत की युवा क्रिप्टो करेंसी पर वर्तमान निवेश कर रहे हैं। क्रिप्टो करेंसी की इसी बढ़ती पॉपुलर इसी को देखते हुए भारत सरकार ने अपने क्रिप्टो करेंसी लांच करने की बात कही।
कैसा होगा सरकार की Digital Rupee करेंसी
- डिजिटल रूपी RBI का एक नया कान्सेप्ट होगा। बर्तमान जो इस्तेमाल कर रहे है Debit Card, Credit Card, Net banking ओर UPI पेमेंट सिस्टम इससे बहुत ही बेहतरीन होगा डिजिटल रूपी का कॉन्सेप्ट।
- जिस तरह से क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन पर चलता है उसी तरह डिजिटल रूपी भी ब्लॉकचेन पर ही आधारित होगा।
- डिजिटल रूपी आरबीआई द्वारा रेगुलेट किया जाएगा इसीलिए इसमें क्रिप्टो करेंसी जैसा नेचर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा।
- Digital Rupee इस्तेमाल करने में भौतिक रूपी से बहुत ही अच्छा होगा।
- डिजिटल रूपी की कीमत फिजिकल रुपए के बराबर ही रहेगा।
- Digital Rupee Cashless ओर डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम्स का मीडीअम होगा।
- Digital Rupee का मकसद है फिजिकल रूपी के इस्तेमाल को बहुत हद तक कम करना।
- बहुत ही Fast ओर सबसे ज्यादा Secure होने वाला है Digital Rupee का सिस्टम।
- इसके आने के बाद भारत के बैंकिंग सिस्टम और लोगों की पेमेंट सिस्टम पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है।
इसे भी जरूर पढे।
<< Metaverse kya hai? Metaverse एक कमाल की दुनिया।>>
<< What is NFT in Hindi? NFT kya hai? >>
<< Pi Network kya hai in Hindi? Scam Pi Network की पूरी सच्चाई। >>
GET DETAILS INFORMATION