क्रिप्टो करेंसी मार्केट ऊपर नीचे होना कोई बड़ी बात नहीं है। क्रिप्टो चाहे जितना भी ऊपर नीचे हो लोग तो पैसा इस पर लगाएंगे ही इसकी वजह है हाई रिटर्न। पूरे पैसे बाजार में ऐसा कोई भी फील्ड नहीं है जो क्रिप्टो करेंसी जितना रिटर्न्स दे सके। लेकिन सबसे जोखिम भी क्रिप्टो मार्केट पर ही देखा जाता है।
चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी 10 क्रिप्टो करेंसी जो शायद आने वाले दिन क्रिप्टो मार्केट में सबसे नीचे हो सकते हैं। यह सब वर्तमान में चल रही मार्केट को लेकर एक स्टडी है शायद भविष्य में ऐसा नहीं भी हो सकता है।
इसे भी पढे।
भारत में अब Bitcoin क्रिप्टो करेंसी लीगल है या नहीं? जानिए पूरी सच।
लॉन्च होगा Digital Rupee भारत सरकार की क्रिप्टो करेंसी।
Shiba Inu –
वर्तमान की स्क्रिप्ट ओं करंसी क्लास में बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी खत्म हो गए और बहुत ही कम क्रिप्टो करेंसी है जो इस बीयर मार्केट में सरवाइव कर पाए। देखा जाए तो सभी क्रिप्टो करेंसी इस वक्त बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं। उनमें से शीबा इनु एक है। शीबा इनु बीते दिन बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा था लेकिन इस क्रैश के बाद शीबा इनु पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है।
शीबा इनु की ट्रांजैक्शन में कमी मार्केट क्रैश के 5 महीने पहले से ही देखा जा रहा था। ऐसा होने के पीछे बहुत सारे कारण हैं। और वर्तमान मार्केट क्रैश के बाद शीबा इनु के ट्रांजैक्शन में धीरे-धीरे बहुत कमी हो रहा है। इसके साथ साथ बहुत सारे निवेशकों की पोर्टफोलियो में से शिवाय न्यू गायब हो रहा है और शीबा इनु का प्राइस भी घट रहा है। इसीलिए शायद भविष्य में शीबा इनु को सरवाइव करना बहुत कठिन हो सकता है।
Avalanche –
Avalanche एक Layer one blockchain है जिसके मदद से डिसेंट्रलाइज्ड एप्लीकेशन और कस्टम ब्लॉकचेन नेटवर्क को बनाया जाता है। यह बिटकॉइन और एथेरियम से बहुत ज्यादा ट्रांजैक्शन स्पीड देता है। जहां बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन स्पीड प्रति सेकंड 3-6 है और इटेरियम की मैक्सिमम ट्रांजैक्शन स्पीड प्रति सेकंड तेरा है। अब जानकर हैरान हो जाएंगे Avalanche प्रति सेकंड 6500 ट्रांजैक्शन कर सकता है। और यह वर्तमान कॉइन मार्केट कैप के हिसाब से 13th सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी है जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन $7.6 billion dollar है। परंतु इस में वर्तमान bearish action देखने को मिल रहा है और इसमें लगभग 80% down fall देखने को मिला है।
Cardano –
Cardano एक प्रूफ आफ स्टेक ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है। Cardano शुरुआत में बहुत ही अच्छा क्रिप्टो करेंसी साबित हुआ था लेकिन धीरे-धीरे इसका परफॉर्मेंस गिरने लगा है। इसके ग्रो नहीं करने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकता है। सबसे पहला कारण जिस तरह से प्रति 2 से 4 महीने के अंतराल में एक छोटा-बड़ा फिर तो क्रैश देखने को मिल रहा है। और देखा जाए तो मोनी मार्केट के गिरने की वजह से स्टॉक मार्केट में एफैक्ट बहुत ज्यादा हुआ है। और सबसे बड़ा कारण अब मार्केट में बहुत सारी क्रिप्टो करेंसी आ चुका है जोकि Cardano से शायद अच्छा है। यदि कुछ कारणों की वजह से Cardano कब मार्केट प्राइस धीरे-धीरे गिरने लगा है।
Uniswap –
Uniswap एक बहुत ही पॉपुलर डिसेंट्रलाइज ट्रेडिंग प्रोटोकॉल है। यहां डिसेंट्रलाइज फाइनेंस की वजह से जाना जाता है। वैसे तो Uniswap 2018 नवंबर में लॉन्च हो गया था लेकिन इतना पापुलैरिटी नहीं पाया था। जैसे-जैसे डिसेंट्रलाइज फाइनेंस का इस्तेमाल होने लगा Uniswap ग्रो करने लगा था। परंतु मार्केट में लगातार नया क्रिप्टो करेंसी लॉन्च होने के कारण Uniswap अब धीरे-धीरे नीचे जाने लगा है।
Apecoin –
Apecoin BAYC इकोसिस्टम का एक नेटिव क्रिप्टो करेंसी टोकन है। यह एक प्रकार का ERC-20 Token है। यहां पर BAYC का फुल फॉर्म है BORED APE YACHT CLUB जो कि एक NFT कलेक्शन प्लेटफार्म है। Apecoin को BAYC के काम के लिए ही उनकी कम्युनिटी द्वारा बनाया गया है और यह एक DAO प्रोजेक्ट है।
Cosmos –
Cosmos(atom) एक ऐसा क्रिप्टो करेंसी है जो दो ब्लॉकचेन के बीच inter-orporate करने की सुविधा देता है और स्केलेबिलिटी करने में सहायता प्रदान करता है। Cosmos प्रूफ आफ स्टेक चैन पर काम करता है। इसको बनाने का मकसद दो ब्लॉकचेन के बीच डिसेंट्रलाइज तरीके से कम्युनिकेट कराना है। बस इसके पीछे एक स्ट्रांग कारण नहीं होने के लिए यह इतना इस्तेमाल में नहीं आता है और शायद इसी कारण आने वाले दिन यह सर्वाइव ना कर पाए।
Elrond –
Elrond एक ऐसा ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल है जो कि सबसे ज्यादा गति में ट्रांजैक्शन करने की सुविधा देता है। इसमें Sharding का इस्तेमाल होता है। यहां अपने आप को नए ज़माना का एक नया टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम प्रदान करने की बात कहती है। Elrond के द्वारा किया जाने वाला ट्रांजैक्शन 15000 प्रति सेकंड लेन-देन का अनुमति देता है। इसका ब्लॉकचेन का अपना एक टोकन है जो की eGOLD या EGLD के नाम से जाना जाता है। यहां सबसे ज्यादा network fee Pay करने में, Staking, Rewarding Validator में इस्तेमाल होता है।
TerraUSD –
क्रिप्टो मार्केट में क्रिप्टो करेंसी प्राइस ऊपर नीचे होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन कोई क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह से Collapse हो जाना बहुत ही बुरी होता है। लगभग सभी क्रिप्टो करेंसी ऊपर नीचे होता है और उसी में सबको हाई रिटर्न भी मिलता है यानी जितना ज्यादा ऊपर नीचे उतना ज्यादा प्रॉफिट या फिर लॉस है।
कुछ दिनों पहले हमने देखा कि इस तरह Terra(Luna) देखते ही देखते 24 घंटे के अंदर खत्म हो गया। TerraUSD भी terra ब्लॉकचेन पर ही आधारित है इसीलिए जब Luna खत्म हो सकता है तो TerraUSD भी Collapse होना कोई बड़ी बात नहीं है। और खासकर इसी वजह से TerraUSD के ट्रांजैक्शन में धीरे धीरे कमी देखने को मिल रहा है और ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में यह शायद ना रहे।
Zcash –
Zcash को लॉन्च करने वाले दुनिया के सबसे अच्छे टेक्निकल टीम में से एक माने जाते हैं। Zcash को हम एक तरह से “Blockchain का https” भी कह सकते हैं। यहां क्रिप्टो करेंसी सब कुछ secretly ओर privary रखने के नजर में बनाया गया है यानी Zcash गोपनीयता और गुमनामी पर आधारित है। यह दुनिया के सबसे पहला क्रिप्टो करेंसी है जोकि zk-SNARKs का इस्तेमाल करके Zero-knowledge cryptography का प्रयोग करता है। यह क्रिप्टो करेंसी में यूजर्स को सबसे ज्यादा प्राइवेसी प्रदान करता है।
वर्तमान इसका इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है क्योंकि शायद यह जिस मकसद से लांच हुआ था लोगों को वह पसंद नहीं है और धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल और कम हो सकता है।
Terra(Luna) 2.0 –
हम सभी को पता है कि किस तरह Terra(Luna) देखते ही देखते खत्म हो गया। यह Top 10 क्रिप्टो करेंसी में से एक था जिसका पूरी तरह से खत्म होना लगभग असंभव था लेकिन इसके खत्म होने से निवेशकों को पता चला कि क्रिप्टो करेंसी मार्केट में कुछ भी असंभव जैसा नहीं है। Terra(Luna) का प्राइस लगभग ₹10000 रुपए के आसपास रहता था लेकिन सिर्फ 1 हफ्ते के अंदर इसका प्राइस घटकर ₹1 से भी नीचे चला गया। यह सुनने में असंभव जैसा लग रहा है लेकिन ऐसा हुआ।
Terra(Luna) के खत्म होने के कुछ दिन बाद Terra(Luna) 2.0 लांच हुआ। लॉन्च होने पर 30 का प्राइस लगभग ₹1600 रुपए था लेकिन 2 दिन बाद इसका प्राइस घटकर ₹160 रुपए के आसपास आ गया। तो इस मामले में सबसे आगे हैं Terra(Luna) 2.0 जोकि लांच होने के बाद ही लगभग 90% नीचे आ गया था। वर्तमान Terra(Luna) 2.0 कोई भी ट्रस्ट नहीं कर सकता है। इसीलिए इस पर निवेश करना बहुत ही बेकार सोच है और शायद आने वाले दिन यहां सर भाई नहीं कर पाएगा।
इसे जरूर पढे।
Cryptocurrency पर 30% TAX के बाद भी लग सकता है ओर एक TAX
Mobile या Laptop से NFT कैसे बनाए ओर NFT से पैसे कैसे कमाए?
Defi क्या होता है ओर कैसे काम करता है? काहाँ इस्तेमाल होता है?
GET DETAILS INFORMATION