अरबपति वारेन बुफेट ने कहा दुनिया भर की बिटकॉइन के बदले में $25 भी नहीं देंगे, वजह भी खुद बताएं

वारेन बुफेट क्रिप्टो करेंसी के बारे में बहुत बार ऐसी बयान दे चुके हैं। अब बिटकॉइन के ऊपर भी वारेन बुफेट टिप्पणी किया है। आखिर वारेन बुफेट क्रिप्टो करेंसी के बारे में ऐसा बयान क्यों देते हैं चलिए वजह जानते हैं।

वारेन बुफेट की बिटकॉइन के ऊपर बयान

अरबपति वारेन बुफेट क्रिप्टो करेंसी को लेकर हमेशा से आशंका में रहे हैं। बहुत सारी बा क्रिप्टो के बारे में ऐसी बाया दे चुके हैं। जहां एक तरफ दुनिया का सबसे अमीर आदमी एलॉन मुस्क क्रिप्टो करेंसी को भविष्य मानता है दूसरी तरफ अरबपति वारेन बुफेट कहते हैं दुनिया की सारी बिटकॉइन के बदले में $25 भी नहीं देंगे। कहा की किसानों के खेत और अपार्टमेंट से भी बेकार चीज़ है बिटकॉइन।

CNBC के रिपोर्ट के मुताबिक, वारेन बुफेट ने कहा की बिटकॉइन किसी भी चीज का उत्पादन नहीं करता है यह खुद में ही बर्न होते रहता है। और यह कोई चीज प्रोड्यूस भी नहीं करता है। अगर आप अमेरिका की खेतों के लिए 25 अरब डालर भी मांगेंगे तो, मैं तुरंत चेक लिख दूंगा। यह भी कहा कि अगर आप पूरा अमेरिका में अपार्टमेंट बनाने के लिए 25 अरब डालर की मांग करेंगे, तो भी मैं तुरंत चेक दे दूंगा।

बिटकॉइन कुछ भी प्रडूस नहीं कर सकता

क्योंकि खेती में से मुझे अपना पैसा एक ना एक दिन जरूर मिल जाएगा और अपार्टमेंट पर निवेश किया हुआ पैसा भी मुझे प्रोजेक्ट कंप्लीट होने के बाद जरूर मिल जाएगा लेकिन जो पैसा में बिटकॉइन पर निवेश करूंगा उस पर से मुझे रिटर्न में क्या मिलेगा। प्रॉफिट के नाम से रिस्क के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा।

वारेन बुफेट के हिसाब से, क्रिप्टो करेंसी एक मैजिक है जिसमें बिटकॉइन एक मैजिक ट्रिक है और मैजिक को हर कोई देखना पसंद करता है। लेकिन जब एक मैजिक को बार बार देखेंगे तो आपको वह पसंद नहीं आता है।

बिटकॉइन में प्रॉफिट से ज्यादा लोगों को लॉस होते हुए मैंने देखा है। लोग अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए बिटकॉइन पर निवेश करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को लॉस होता है।

इससे पहले बिटकॉइन को चूहे मारने की दवा से भी तुलना किया था। जोकि बिटकॉइन निवेशकों और क्रिप्टो करेंसी के लिए बहुत बड़ा सवाल खड़ा हुआ था।

इनके बारे में भी जाने।

Leave a Comment