भारत में बिटकॉइन का भविष्य? Future of bitcoin in India?

क्रिप्टो करेंसी का नाम जब भी हम लेते हैं उसमे सबसे पहले बिटकॉइन का नाम आता है। क्यूँकी लोग बिटकॉइन की बढ़ती महंगाई को नजर अंदाज नहीं कर सकते थे। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है की क्या आने वाले दिन बिटकॉइन Survive कर पाएगा? ओर अगर इसका जवाब ” हाँ ” है तो भारत में बिटकॉइन का भविष्य कैसा रहेगा?

जब बिटकॉइन की भारी रिटर्न्स के बारे में लोगों को पता चल तो सभी लोग कूद गए। लेकिन यह भी सच है क जो चीज जल्दी ऊपर बढ़ता है संभावना है की वो उसी गति से नीचे भी आएगा। ओर बिटकॉइन के साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ।

साल 2020 से 2021 के बीच में बिटकॉइन का मूल्य आसमान छूँ रहा था। 1 बिटकॉइन का मूल्य 50 लाख भारतीय मुद्रा से भी अधिक पहुँच गया था। पर ज्यादा तर देशों के सरकार इसके पक्ष में न होने के कारण बिटकॉइन में तेजी से गिरावट आया। भारत सरकार भी क्रिप्टो करेंसी को समर्थन नहीं देने के कारण भारत में भी इसका मार्केट काफी डाउन चल गया था ।

भारत में बिटकॉइन का भविष्य
Future of Bitcoin India

ओर तब से बिटकॉइन का मूल्य 32 लाख से 35 लाख भारतीय मुद्रा के बीच ही रहा है। तो क्या आने वाले दिन भारत में बिटकॉइन का भविष्य अच्छा रहेगा या नहीं आगे जानेंगे।

बिटकॉइन क्या है

दोस्तों बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है इसे हम एक तरह से डिजिटल करेंसी भी कह सकते है। जबसे क्रिप्टो करेंसी एआहे तबसे बस एक ही नाम छाया हुआ है वो है बिटकॉइन। तो बिटकॉइन क्या है?

हमारे भारत में जैसे रुपए अमेरिका में डॉलर रूस में जैसे यूरो होता है बस उसी तरह का ये भी एक करेंसी है। पर बिटकॉइन ओर बाकी करेंसी में थोड़ा अंतर होता है।

जैसे की हम अपने देश के पैसे को कोई बैंक या ATM से निकाल सकते है लेकिन बिटकॉइन को नहीं निकाल सकते। कहना का मतलब है की हमारे भारतीय मुद्रा के साथ साथ अन्य देशों के अपने करेंसी डिजिटल ओर Cash दोनों तरह से Exist करते है।

लेकिन बिटकॉइन सिर्फ वर्चुअल रूप में ही Exist करता है यानि उसे नहीं हम बाहर निकाल सकते है ना हीं छूँ सकते है। बिटकॉइन सिर्फ अनलाइन ही Exist करता है। बिटकॉइन को हम केबल एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट को ट्रैन्स्फर कर सकते है।

इसको लाने का एक ही मकसद है की Cashless Transaction का उपयोग करना सभी जगह पर । जिस से की लोगों को सुबिधा प्राप्त होने के साथ साथ साथ समय का भी बचत हो। जैसे की इंटरनेट आने पर लोगों को सभी जानकारी आने हाथ पर मिल रहा है ओर सुबिध भी.

लेकिन असली मुद्दा है भारत में बिटकॉइन का भविष्य कैसा रहेगा क्या ये आने वाले दिन निवेसको को प्रॉफ़िट दे पाएगा? या फिर भारत सरकार इसे फिर से बंद करने की कोई संभावना?

भारत में बिटकॉइन का भविष्य

2020 ओर 2021 में भारत के कोने कोने से बहत सारे भारतीय बिटकॉइन पर निवेस कीये है। उन साल के बीच बिटकॉइन से लोगों ने काफी बढ़िया पैसा बनाया ओर बहत सारे नए निवेसक अपना पैसा गवाये भी।

बर्तमान के समय भारत में बिटकॉइन पर निवेस करने वाला सबसे ज्यादा युबा ही है। एक आँकड़े के मुताबिक 20 से 35 साल के 65% युबा बिटकॉइन तथा अन्य क्रिप्टो पर निवेस कीये है। जो की पूरे विश्व में कीये जाने वाला निवेसको में से सबसे ज्यादा है। तो आप अंदाज लगा सकते है भारत में क्रिप्टो मार्केट कितना बड़ा है।

भारत सरकार के कीये गए के सर्वे के मुताबिक वर्तमान भारत के लगभग 2 करोड़ लोगों के 70 हजार कोरोड रुपया क्रिप्टो करेंसी पर निवेस कीये है। ओर जिसमे सबसे ज्यादा लोगों का Long Term Invest Bitcoin पर ही कीये गए है। जो की एक बहत बड़ी रकम है तो इसके हिसाब से देखा जाए तो भारत में बिटकॉइन का भविष्य आने वाले दिन अच्छा ही रहेगा।

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की भारत के 10 सवसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज भारत सरकार की ये आंकड़ा को गलत ठहराते हुआ अपना एक सर्वे रिपोर्ट में बताए है की लगभग 10 करोड़ भारतीय के 7 लाख करोड़ भारतीय मुद्रा क्रिप्टो मार्केट पर निवेस किया गया है ओर जाहीर सी बात है की इसमे भी बिटकॉइन में ही सबसे ज्यादा लोग पैसा लगाए है।

अगर क्रिप्टो एक्सचेंज के दी गई रिपोर्ट सच है तो आपको बताड़े की यह एक काफी बड़ा आंकड़ा है। इसका मतलब भारत के कुल GDP का लगभग 3% भारतीय मुद्रा Bitcoin ओर अन्य क्रिप्टो पर निवेस किया गया है। ऐसे में अगर भरत सरकार इसके ऊपर कोई रोक लगाने की बारे में सोचेगा तो भारी भरकम नुकसान का शिकार होना पड़ेगा देश को।

तो ऐसे में भारत सरकार काभी नहीं चाहेगा की अपने GDP को गिरने के बारे में। तो ऐसे में देखा जाए तो आने वाले दिन भारत में बिटकॉइन का भविष्य अच्छा ही रहने वाला है। ओर 2022 में बहत सारे नये निवेसक इसपे उतरेंगे ।

भारत के क्रिप्टो एक्स्पर्ट्स के अध्ययन के मुतविक 2022 में बिटकॉइन बहत ही स्थिर रहने वाला है इसमे कोई बड़ी उछाल की संभावना नहीं है। क्यूँकी लोग इसपर 2022 में Long Term Invest से ज्यादा बर्तमान में ट्रैडिंग करना पसंद कर रहे है। तो ये कन्फर्म है की बिटकॉइन का भविष्य आने वाले दिन भारत में अच्छा ही रहेगा।

दोस्तों अगर आप को यह जानकारी पसंद अरह है तो आगे जरूर पढे।

क्या 2022 में बिटकॉइन में निवेस करना सही रहेगा

दोस्तों इससे पहले हमने देखा की भारत में बिटकॉइन का भविष्य कैसा रहेगा । लेकिन आप ढूंढ रहे है एक अच्छा क्रिप्टो करेंसी जो की आपको अच्छा रिटर्न्स देगा। तो एक्स्पर्ट्स का मानना है की आपका बिटकॉइन का चुनाव बिल्कुल सही है। क्यूँकी Bitcoin अभी के समय बहत ही स्थिर है जो की अच्छा है। क्यूँकी जब बिटकॉइन या अन्य कोई भी क्रिप्टो करेंसी में बहत ज्यादा उतार चढाब होता है तो उसमे निवेस करना बहत जोखिम भरा होता है।

लेकिन बहत सारे क्रिप्टो एक्स्पर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में bitcoin का भविष्य स्थिर रहने वाला है इसमे ऐसा कोई भी बड़ा उछाल देखने को नहीं मिलेगा। जो की निवेसको के ट्रैडिंग के लिए बहत अच्छा है। इसमे सबसे कम जोखिम होता है ओर मुनाफा कमाने की संभावना बहत ज्यादा होता है।

तो सीधे भासा में कहे तो सही समय देखकर आप india में बिटकॉइन पर निवेस कर सकते है। ये आने वाले साल में बहत अच्छा प्रॉफ़िट देने वाला है। लेकिन प्रॉफ़िट का आशा रखके जल्द वाजी में निवेस करने की गलती ना करे।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढे।

<<बिटकॉइन कैसे खरीदें ओर बेचें, भारत में।>>

<<फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? 2022 में कैसे कमाए फ्री बिटकॉइन?>>

बिटकॉइन कैसे खरीदें

भारत में बिटकॉइन खरीद ने के लिए बहत सारी क्रिप्टो एक्सचेंज है । जिस में आप आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते है। भारत में सबसे ज्यादा पोपुलर ओर सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीये जाना वाला WazirX, Unocoin, Zebpay, ओर CoinSwitch Kuber ही है।

आप भी इसमे आसानी से अकाउंट बना कर बिटकॉइन खरीद सकते है ओर इसके साथ बाकी जीतने भी क्रिप्टो करेंसी है उनमें भी आसानी से निवेस कर सकते है।

अगर आप सबसे सुंदर इंटरफेस ओर user friendly क्रिप्टो एक्सचेंज चाहिए तो आप CoinSwitch kuber को चुन सकते है। भारत के सबसे अच्छा ओर सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीये जाने वाला एक्सचेंज है।

<<CoinSwitch Kuber क्या है ओर इस्तेमाल कैसे करे?>>

आज हमने क्या जाना

हमने देखा की बिटकॉइन पर भारत के युबा किस तरह निवेस कर रहे है ओर प्रॉफ़िट कमा रहे है। ओर भारत में बिटकॉइन तथा अन्य क्रिप्टो करेंसी का कितना बड़ा मार्केट Capitalization है। अगर भारत सरकार बिटकॉइन को बंद करेगा तो कितना बड़ा नुकसान होगा ओर इसी वजह से भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी को बंद करने से पहले अछे से सोचेगा। ओर आने वाले दिन भारत में बिटकॉइन का भविष्य बहत अच्छा रहने वाला है। अगर आप बिटकॉइन पर निवेस करना चाहते है तो ये बिल्कुल सही समय है आप कूद जाइए।

FAQ

बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?

बिटकॉइन एक बिकेंद्रित मुद्रा है मतलब की ये किसी भी देश का मुद्रा नहीं हो सकता है। बिटकॉइन को किसी भी देश के लोग कहीं से भी खरीद ओर बेच सकते है।

बिटकॉइन प्राइस इंडिया?

ऐसे में देखा जाए तो बिटकॉइन या अन्य कोई भी क्रिप्टो करेंसी का मूल्य स्थिर नहीं होता है। ये हर व्यक्त बदलता रहता है लेकिन बर्तमान में बिटकॉइन का प्राइस इंडिया में 30 लाख से लेकर 35 लाख के आस पास ही रहता है।

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं?

हाँ, बिटकॉइन बर्तमान इंडिया में पूरी तरह से लीगल है। 2018 में bitcoin को बैन किया गया था लेकिन 2020 में बैन को हट दिया गया। अभी बिटकॉइन के निवेश पर हुए प्रॉफ़िट पर भारत सरकार ने 30% का Tax भी लागू कर दिया है।

1 बिटकॉइन की कीमत? बिटकॉइन आज का रेट?

अभी के समय में 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग 30 से लेकर 35 लाख भरतिया मुद्रा है। जो की हर व्यक्त बदलता रहता है।

Leave a Comment