Cryptocurrency news Latest Update : वर्तमान भारत में लगभग 10 करोड से भी ज्यादा क्रिप्टो निवेशक हैं। उनके लिए यह खबर बहुत बुरी साबित हो सकता है। जितने लोग भी क्रिप्टो करेंसी पर निवेश कर रहे हैं उनको देना पड़ सकता है 28% की GST। जीएसटी काउंसिल से यह खबर निकल कर आ रही है लेकिन इसको लागू होने में 1 से 2 महीने लग सकते हैं।
अगर आपने क्रिप्टो पर निवेश किया था या आपके कोई रिश्तेदार ने इस पर निवेश किया था तो यह खबर आप को जान लेना चाहिए। 2022 march में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टो करेंसीपर 30% की TAX लगवाने के बाद अब बड़ी खबर निकल कर आ रही है इस पर जीएसटी लागू हो सकता है।
इनके बारे में भी जरूर जाने।
<< Metaverse kya hai? Metaverse एक कमाल की दुनिया। >>
<< Blockchain technology in Hindi? Blockchain की पूरी जानकारी। >>
क्रिप्टो करेंसी पर 30% इंकम टैक्स हुआ लागू
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 2022 के बजट में कहां की 2022 अप्रैल 1 से शुरू होगा क्रिप्टो करेंसी पर इनकम टैक्स। वर्तमान में सभी क्रिप्टो करेंसी के निवेश पर 30% की इनकम टैक्स लग रहा है। अब खबर यह आ रहा है क्रिप्टो करेंसी पर 28% की गुड्स एंड सर्विस टैक्स लग सकता है। हालांकि यह अभी तक तय नहीं हुआ है कब से जीएसटी क्रिप्टो करेंसी पर लगेगा। लेकिन आने वाले जीएसटी काउंसिल मीटिंग पर यह बात है हो सकता है।
Cryptocurrency पर ज्यादा TAX क्यूँ?
दरअसल भारत सरकार की नजर मैं क्रिप्टो करेंसी को गैंबलिंग की नजर में देखा जा रहा है। गैंबलिंग मतलब जैसे सट्टा, लॉटरी, कसीनो, और रेसकोर्स जैसी चीजें होता है। भारत में जितने भी गैंबलिंग के चीजों पर 30% से 31.2% तक का इनकम टैक्स लगता है। वर्चुअल करेंसी को Section 115BB इनकम टैक्स Act के अंदर लाया गया है। इसी वजह से क्रिप्टो करेंसी पर इतना ज्यादा टैक्स भारत सरकार ले रहा है।
GST के साथ TDS काटने की संभावना
Finance Minister निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि इनकम टैक्स और जीडीएस लगने का मतलब यह नहीं कि अब भारत में क्रिप्टो करेंसी लीगल होगा। आने वाले दिन क्रिप्टो करेंसी पर 30% इनकम टैक्स के साथ 28% की जीएसटी भी लग सकता है।
अगर आप बहुत ज्यादा क्रिप्टो करेंसी पर निवेश करते हैं तो आपके ट्रांजैक्शन में 1% की TDS भी कर सकता है। अगर आप अपने कोई दोस्त या परिवार के व्यक्ति को कोई भी क्रिप्टो करेंसी गिफ्ट करते हैं तो उसमें भी टैक्स लग सकता है।
आप सोचिए ₹100 रुपए में अगर 30% की इनकम टैक्स लगता है उसके ऊपर टीडीएस तो आप ₹70 के अंदर क्या है मुनाफा कमाएंगे। एक तरह से देखा जाए तो भारत सरकार Indirectly क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रहा है। अगर ऐसा हुआ तो एक तरह से सोच रखते हैं भारत में क्रिप्टो करेंसी खत्म होने वाला है।
ऐसे ही Latest cryptocurrency news हमारी Website पर मिलती रहती है। अगर आपको भी Cryptocurrency news जनन है तो Notification Allow कर सकते है।
इनको भी जरूर पढे।
<< What is NFT in Hindi? NFT kya hai? >>
<< भारत में बिटकॉइन का भविष्य? Future of bitcoin in India? >>