Ethereum kya hai इथेरियम का वैल्यू क्या है इथेरियम किस देश की करेंसी है Ethereum प्राइस लाइव डेटा Ethereum इस्तेमाल कैसे करे इथेरियम कैसे खरीदें Ethereum Mining क्या है क्या इथेरियम सुरक्षित है।
आपने कहिना कहीसे क्रिप्टो करेंसी के बारे में तो जरूर सुन होगा। क्रिप्टो करेंसी मतलब वर्चुअल करेंसी या एक तरह से डिजिटल करेंसी है जो की सिर्फ अनलाइन ही Exists करता है उसका कोई हार्ड कॉपी नोट नहीं होता है जैसे की हमारे भारतीय मुद्रा का होता है। अभी जीतने भी क्रिप्टो करेंसी है उन्मे से इथेरियम भी एक बहु चर्चित करेंसी है।
बिटकॉईन के बाद इथेरियम ही एक ऐसी करेंसी है जिस पर लोग सबसे ज्यादा भरोषा ओर निवेश करते है। Ethereum जबसे लॉन्च हुआ है हर साल कम से कम 300 प्रतिशत का रिटर्न्स लगातार दिए जा रहा है जो की एक बहत ही अछि रिटर्न्स है।
तो चलिए जानते है Ethereum kya hai? इथेरियम कैसे खरीदें? इथेरियम पर निवेश करना चाहिए या नहीं? ओर अन्य सभी चीजों के बारे में।
Ethereum प्राइस लाइव डेटा
आज की तारीख में Ethereum का प्राइस $2,686.95 USD है। बर्तमान Ethereum का Market Cap $324,247,848,952 USD है ओर 120,675,174 ETH इथेरियम मार्केट पर प्रचलन में है। बर्तमान के समय में इथेरियम का Coinmarket Cap Rank #2 है।
[ccpw id=”1785″]
<< बिटकॉइन क्या है? What is Bitcoin in Hindi? >>
<< भारत में बिटकॉइन का भविष्य? Future of bitcoin in India? >>
इथेरियम क्या है?( What is Ethereum in Hindi )
Ethereum एक बिकेंद्रित (Decentralized) करेंसी है ओर ये ब्लॉक चैन तकनीक पर चलने वाला एक क्रिप्टो करेंसी है। Ethereum को Ether के नाम से भी जाना जाता है।
इथेरियम बिना किसी Third party के Smart contracts ओर Decentralized Application बनाने का सुबिध प्रदान करता है।
क्रिप्टो करेंसी मार्केट में Ethereum दूसरा करेंसी जो की बिटकॉइन के बाद आता है। इससे आप समझ सकते है की इसका वैल्यू कितना ज्यादा है। यह करेंसी को लोग बहत ज्यादा ट्रस्ट करते है ओर इस में निवेश भी करते है।
बिटकॉइन की तरह ये भी किसी सरकार या कोई संस्था के द्वान नहीं चलाया जात है क्यूँकी यह एक बिकेंद्रित मुद्रा है। कोई भी इंसान कहीं से भी इसे खरीद ओर बेच सकता है।
इथेरियम का तकनीक बिटकॉइन के मुकाबिले बहत ही ज्यादा बहतर है। एक तरह से कहा जा सकता है की बिटकॉइन के मुकाबिले इथेरियम अपने तकनीक के कारण बिटकॉइन से बहत आगे है।
इथेरियम की हर एक ट्रैन्सैक्शन को क्रिप्टोग्राफी के जरिए सुरकक्षित रखा जात है। क्रिप्टोग्राफी ब्लॉकचैन का एक ऐसा तकनीक होता है जिससे की सभी ट्रैन्सैक्शन को एक यूनीक कोड के माध्यम से सैफ किया जाता है।
Ethereum किसने बनाया?
इथेरियम पहला ऐसा क्रिप्टो करेंसी है जिसका 8 Cofounders है। देखा जाए तो किसी एक क्रिप्टो करेंसी के पीछे इतनी सारी सह-साँथपक होना एक अपने आप में एक अजूबा है ओर सहायड इसी वजह से ही एथेरेयम आज बिटकॉइन से बेहतर है।
Ethereum की स्थापना साल 2014 में Vitalik Buterin के द्वारा हुआ था। Vitalik Buterin का जन्म Russsia में हुआ था लेकिन वो Canada में चले गए ओर वह के निवशी बन गए। साल 2013 में पहली बार उनको Ethereum के बारे में idea आया ओर इसको बनाने में लगभग 1 साल से ज्यादा समय लग गया।
साल 2015 में क्रिप्टो करेंसी की इतनी प्रचलन नहीं होने की वजह से इसकी प्राइस पूरी तरह से Down था लेकिन 2017 के बाद इथेरियम का मूल्य बढ़ना शुरू हुआ।
2017 से इथेरियम हर साल 300 प्रतिसत का रिटर्न्स दे रहा है। इसीलिए बहत सारे निवेशक इथेरियम पर निवेश करना पसंद करते है।
इथेरियम के अन्य सह-संस्थापक के नाम है – Gavin Wood, Anthony Di Iorio, Mihai Alisie, Amir Chetrit, Joseph Lubin, Mihai Alisie, Charles Hoskinson
बहत सारे एक्स्पर्ट्स का यह भी मानना है की इन्ही 8 सह साँथपक की वजह से एथेरेयम बिटकॉइन से ज्यादा बेहतर ओर सफल है।
इथेरियम इस्तेमाल कैसे करे?
एथेरेयम को पूरे बिश्व में बहत सारी जगह पर भिन्न भिन्न प्रकार से इस्तेमाल मे लिया जा सकता उन्मे से ये 3 सबसे ज्यादा प्रचलन में है।
1. निवेश करें (Invest or Trade)
सभी क्रिप्टो करेंसी में निवेश एक साधारण प्रक्रिया है क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमाने का। जब इथेरेयम की प्राइस Down हो उसे खरीद कर रख सकते है ओर जब प्राइस Up होता है इसे बेच के अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
बहत सारे लोग इसमे Intra-Day ट्रैडिंग करके भी अच्छा प्रॉफ़िट कमा लेते है। Intra-Day का मतलब है जिस दिन आप एथेरेयम खरीदेंगे उसी दिन ही उसको बेच के प्रॉफ़िट कमाना होता है। इससे भी बहत सारे निवेशक अच्छा प्रॉफ़िट कमा लेते है।
2. भुगतान करें (Payment System)
हम जब भी कोई चीज खरीदते हैं तो उसके बदले में हमको कुछ रुपया देना पड़ता है। इसी तरह जब भी आप कहीं पर कोई चीज खरीद रहे हैं तो उसके बदले में आप रुपया ना दे कर एथेरेयम को दे सकते हैं अगर वहाँ पर Accept किया जा रहा है तो।
हां, हालांकि वर्तमान भारत के साथ ओर भी कई जगहों पर इथेरियम को भुगतान के रूप में स्वीकार नहीं किया जा रहा है। लेकिन कुछ देश हैं जहां पर एथेरेयम को भुगतान के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।
Brazil, France, the U.K., Canada, Australia और भी बहुत सारे देश है जहां पर ही इथेरियम पेमेंट के रूप में स्वीकार किया जाता है।
3. ट्रैन्सैक्शन (Transaction)
हम जब हमारे देश के सेंट्रलाइज बैंक से रुपए ट्रांसफर करते हैं तो टैक्स के साथ और भिन्न भिन्न प्रकार के चार्जेस हमारे अकाउंट से कटते हैं। लेकिन क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजैक्शन में ऐसा नहीं है। आप क्रिप्टो करेंसी को बहुत ही कम समय पर अधिक से अधिक मात्रा में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत ही कम ट्रांजैक्शन फीस लगता है जो कि ना के बराबर है।
एथेरियम को आप कहीं से भी किसी भी देश में भेज सकते हैं। इसमें सेंट्रलाइज बैंक की ट्रांजैक्शन के मुकाबले बहुत ही कम समय और बहुत ही कम फीस में आपका ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाएगा।
इसीलिए टैक्स और फीस को घटाने के लिए बहुत सारी कंपनियां और बहुत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी को ट्रांजैक्शन करने में उपयोग कर रहे हैं।
क्या Ethereum सुरक्षित है?
आप जितना सोच रहे हैं उससे कहीं ज्यादा एथेरियम सुरक्षित है। एथेरियम भी एक ब्लॉकचेन ही है जैसा कि बिटकॉइन। हालांकि इटेरियम का कार्य प्रणाली बिटकॉइन से अलग है लेकिन सुरक्षा के मामले में एथेरियम बहुत स्ट्रॉन्ग है।
इथेरियम प्रूफ आफ स्टॉक (POS) के माध्यम से चलता है जोकि बिटकॉइन से कई ज्यादा सुरक्षित और फास्ट भी है। आने वाले दिन इथेरियम प्रूफ आफ स्टॉक की बदले में प्रूफ ऑफ हिस्ट्री को इस्तेमाल करके अपना ट्रांजैक्शन करने वाला है जो कि बर्तमान से बहुत ही फास्ट होने वाला है और सुरक्षित भी।
अगर आपके मन में थोड़ा सा भी ख्याल है कि इथेरियम सेफ है या नहीं क्या इसे हैक किया जा सकता है। तो आपको बता दें कि यह लगभग नामुमकिन है।
इथेरियम का मूल लक्ष्य
एथेरियम का मूल लक्ष्य ब्लॉकचेन के जरिए Smart contract का सुबिध देना ओर एथेरेयम ट्रैन्सैक्शन को बेहतर बनाना है। ब्लॉकचेन के जरिए एथेरेयम डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन Developed करने में मदत करना है।
Ethereum “Smart Contracts” क्या है?
Smart Contracts को सबसे पहले 1994 में Nick Szabo नाम का एक व्यक्ति जो कि कंप्यूटर साइंटिस्ट और क्रिप्टोग्राफर थे उन्होंने इस्तेमाल किया था। मतलब कि इथेरियम के स्थापना से 20 साल पहले Smart Contracts का व्यवहार किया गया था।
फिर 2013 में इथेरियम के फाउंडर Vitalik Buterin ने Smart Contract का इस्तेमाल किया।
Smart Contract एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जहां पर किसी भी तरह की Terms and Conditions लिखा जाता है। जोकि ब्लॉकचेन के जरिए काम करता है ओर कंट्रोल भी कीया जाता है।
इसे ऐसे समझ सकते हैं अगर आप किसी सामग्री को दिल्ली से मुंबई तक भेजते हैं उसमें समय लगना चाहिए 36 घंटे का। अगर वह सामान पहुंचने में 5 घंटे का देरी होता है। आपके Terms and Conditions पर लिखा होगा 1 घंटे देरी होने पर 2000 रुपया कटेगा तो 5 घंटे के हिसाब से 10 हजार रुपये Automatically कट जाएगा।
इसे कोई मैनुअली करने की जरूरत नहीं होता है। जैसे दो Company या Business man के बीच Condition या Agreement होगा वेस ऑटोमैटिक हो जाएगा।
तो Basically यह होता है Smart Contracts कि काम।
लेकिन इथेरियम की Smart Contracts को बनाने के लिए Solidity नाम का एक स्पेशल तरह का Programming language इस्तेमाल किया जाता है। जो कि काफी हद तक JavaScript से मिलता जुलता है।
Ethereum Mining क्या है?
माइनिंग का नाम सुनते ही आपको Coal की माइनिंग, Gold की माइनिंग और जो चीजें मिट्टी के अंदर से निकलता है उसके बारे में सोच रहे होंगे। लेकिन एथेरेयम के मामले में ऐसा नहीं है।
माइनिंग का मतलब तो एक है पर कार्यप्रणाली अलग-अलग है जैसे कि कोयले की खदान को माइनिंग करने से नया कोयला निकलता है। अगर आरबीआई (RBI) नया नोट छाप रहा है तो आगे नये नोट उपलब्ध होंगे तो यह भी एक तरह का माइनिंग है।
लेकिन इथेरियम को माइनिंग करने में बहुत ही शक्तिशाली कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है क्योंकि यह पूरी तरह प्रोग्रामिंग और कोडिंग के जरिए ही होता है जिसे कि हम ब्लॉकचेन कह रहे हैं। शक्तिशाली कंप्युटर इस्तेमाल के कर्म बहत सर बिजली का भी खपत होता है।
जितने इथेरियम कि नए कोडिंग होंगे उसने नया इथेरियम मार्केट पर आएगा। इथेरियम का एक लिमिट है मतलब वह लिमिट कंप्लीट होने के बाद इथेरियम और Mining नहीं किया जा सकता। वर्तमान जितना माइनिंग किया जा रहा है उस हिसाब से देखा जाए तो 2040 तक एथेरियम का माइनिंग खत्म हो जाएगा।
इथेरियम ओर बिटकॉइन में क्या अंतर है?
- बिटकॉइन ब्लॉकचेन में काफी सारी खामियां पाए गए लेकिन इथेरियम एक अलग अपग्रेडेड Version है जिसमे बहत सारे नये चीज़े है। इसीलिए ही थेरियम बिटकॉइन से काफी बेहतर है।
- बिटकॉइन को सिर्फ क्रिप्टो करेंसी ट्रांजैक्शन या निवेश के रूप में ही इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन एथेरेयम को निवेश, ट्रैन्सैक्शन ओर उसके साथ डिसेंट्रलाइज स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट और ब्लॉकचेन एप्लीकेशन को बनाने में इस्तेमाल कर सकते है।
- इथेरियम के ट्रांजैक्शन स्पीड बिटकॉइन से ज्यादा है। जहां बिटकॉइन 1 सेकंड पर 4-5 ही ट्रांजैक्शन कर सकता है वहां इथेरियम मैक्सिमम 15 ट्रांजैक्शन कर सकता है।
- इथेरियम का मुख्य लक्ष्य है विश्व का Decentralized Computing System को बेहतर बनाना जहां पर हम सारे कंप्यूटिंग रिसोर्सेज को शेयर कर सकें और सैफ रख सकते हैं लेकिन बिटकॉइन सिर्फ एक क्रिप्टो करेंसी है।
- बिटकॉइन को रिलीज करने के लिए बिटकॉइन माइनिंग का इस्तेमाल किया गया इथेरियम को लॉन्च करने के लिए करने के लिए इथेरियम ICO (Initial Coin Offering) का ब्यबहर किया गया।
इथेरियम कैसे खरीदें
वर्तमान भारत में बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज एप्लीकेशन उपलब्ध है उनमें से कुछ फ्रॉड भी हैं जो कि आपका पैसा लूट सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो कुछ गिने चुने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है जो कि भारत में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
WazirX, CoinSwitch kuber, Unocoin ओर ZebPay यह भारत के बहुत ही भरोसेमंद और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है। इनके मदद से आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेच सकते हैं।
आपको प्ले स्टोर पर जाकर इनमें से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद उस मैं अकाउंट बनाकर KYC वेरीफाई कर लेना है। फिर आप अपने वॉलेट पर Credit Card, Debit Card, Netbanking ओर UPI के माध्यम से पैसा डाल सकते हैं जिससे कि आप एथेरियम और अन्य क्रिप्टो करेंसी को भी खरीद और भेज सकते हैं।
हमारी माने तो WazirX बर्तमान में सबसे ज्यादा इस्तेमान कीये जाने वाला भरतिया क्रिप्टो एक्सचेंज प्लाटफॉर्म है। WazirX Download करके आप आसानी से क्रिप्टो पर निवेश कर सकते है ओर WazirX का इंटरफेस भी बहत Simple है।
इथेरियम का भविष्य ( What is the future of Ethereum? )
एथेरियम दूसरी ऐसी क्रिप्टो करेंसी है जिस पर लोग बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं ओर साथ-साथ इस में निवेश भी करते हैं। जबसे एथेरेयम लांच हुआ है तब से लगातार बहुत ही अच्छा रिटर्न निवेशकों को दे रहा है।
साल 2017 के बाद हर साल एथेरियम कम से कम 300% का प्रॉफिट दे रहा है। डिसेंट्रलाइज करेंसी में बिटकॉइन के बाद एथेरियम दूसरा ऐसा करेंसी है जिस पर लोग बहुत ज्यादा निवेश कर रहे हैं।
क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिन एथेरियम का वैल्यू और बढ़ने वाला है। बर्तमान में अगर एथेरियम में आप निवेश करते हैं तो बेशक आप अच्छा प्रॉफिट कमाएंगे।
और कुछ लोगों का मानना है कि क्रिप्टो करेंसी का कोई भरोसा नहीं कभी भी कुछ भी हो सकता है ओर यह बात सच भी है। पालक झपकते ही आसमान छूँ सकता है तो दूसरे पल में पूरा नीचे भी जा सकता है।
क्या आपको इथेरियम में Invest करना चाहिए
अगर आप एक बीगिनर है तो कोई भी क्रिप्टो करेंसी पर निवेश ना करें जब तक कि आप क्रिप्टो करेंसी मार्केट को अच्छे से जान ना लेते हैं।
अगर आप एक क्रिप्टो करेंसी निवेशक हैं तो आपको जरूर एथेरियम के तरफ देखना चाहिए क्योंकि आजकल एथेरियम बहुत डिमांड में है और यह लगातार प्रॉफिट भी दे रहा है। निवेश से पहले एथेरियम को अच्छे से जान ले ताकि बाद में आपको कोई नुकसान ना हो।
अगर आपके पास रुपया है तो आप इसमें एक अच्छे टाइम पर निवेश कर सकते हैं। कभी भी कोई भी क्रिप्टो करेंसी पर किसी के बात या फिर बहकावे में आकर निवेश ना करें। आप जानते हैं क्रिप्टो करेंसी मार्केट कितना अस्थिर है। इसमे एक छोटा स गलती आपका सर पैसा डूब सकता है।
अगर आपके पास पूंजी(Money) नहीं है और आप सोच रहे हैं इसमें निवेश करना तो आप कहीं से रुपया लाकर निवेश ना करें। किसी से उधार या कोई लोन लाकर क्रिप्टो करेंसी पर निवेश ना करें क्योंकि यह कब ऊपर जाता है और कब नीचे जाता है इसका कोई साठीक टाइम नहीं होता है।
हमारी सलाह यही है कि एथेरियम में निवेश से पहले इसके बारे में सब कुछ जान ले फिर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बारे में सोच सकते हैं और अगर आपके पास पूंजी नहीं है तो बेहतर है आप इसमें निवेश ही ना करें।
आज हमने क्या जाना ( Conclusion )
आज हमने जाना कि Ethereum kya hai? एथेरियम किसने बनाया? एथेरियम का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और भी बहुत सारी चीजों के बारे में। अगर आप चाहते हैं एथेरियम में निवेश करना तो एक अच्छा सा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज चुनके एथेरियम में निवेश कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले एथेरियम के बारे में सब कुछ जान लीजिए जैसे कि क्या Ethereum आगे प्रॉफिट देने वाला है? इसका भविष्य क्या है? इन सब के बारे में अच्छे से जान ले ताकि आपका लॉस ना हो।
इस आर्टिकल में एथेरियम क्या है डिटेल में जानने को मिला। अगर आप को यह आर्टिकल पसंद आया तो कमेंट और शेयर कर सकते हैं।
FAQ
इथेरियम प्राइस इन इंडिया
सभी क्रिप्टो करेंसी का प्राइस हर वक्त बदलता रहता है यह स्थिर नहीं है। वर्तमान में एथेरेयम का प्राइस $2,544.76 USD ओर भारतीय मुद्रा में ₹2,05,224 रुपया है।
इथेरियम कब लांच हुआ था?
Vitalik Buterin नाम का एक 19 साल का Canadian लड़का ने 2013 में एथेरेयम का idea सबके सामने लाया था ओर 2014 में Open source platform में लॉन्च किया।
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
वर्तमान सारे विश्व में लगभग 18,000 प्रकार की क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। उनमें से सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी ZooToken (ZOOT) है जिसका मूल्य ₹0.000000000725 रुपए है। ZOOT का प्राइस इतना कम है कि ₹1 रुपए में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा ZOOT खरीद सकते हैं।
इनके बारे में भी जाने
<< शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2022 (Shiba inu price prediction 2022) >>
<< शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025 – 2030 >>
<< 5 सबसे अच्छा Cryptocurrency 2022 में निवेश करने के लिए >>
<< फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? 2022 में कैसे कमाए फ्री बिटकॉइन? >>
GET DETAILS INFORMATION