एक दुकान में कितने समान बेचे गया, कितने समान खतम होने वाला है, कितने समान का पैसा नहीं आया है उस सब के एक Record रखा जाता है।
उस दुकान का सब Information एक खाता बही पर लिखा जाता है जिसे हम उस दुकान का data Record भी कह सकते है।
लेकिन जब हम Bitcoin, ethereum ओर अन्य क्रिप्टो करेंसी का transaction करते है तो उसका भी एक information स्टोर हो कर रहता है।
कितना Bitcoin हम खरीदे, कितना bitcoin हम बेचे, Bitcoin किसके पास से खरीदे या बेचे उन सब का Record रहता एक Record रहता है।
इस सब के Transaction का information को Store यानि Data का Record रखने का तकनीक को ब्लॉकचैन कहते है।
क्यूँकी एक Block पर बस कुछ ही Information का Data Store कर सकते है यानि limited डाटा रख सकते है ओर फिर
वो ब्लॉक Full हो जाता है।
इसीलिए बहत सारे इनफार्मेशन रखने के लिए बहत सारे ब्लॉक की जरूरत पड़ती है वो सब block मिलकर एक Blockchain बंता है।