जबसे भारत में Bitcoin लोकप्रिय हुआ है तबसे Bitcoin को चलाने का तकनीक Blockchain भी बहत ज्यादा सुनने में आरहा है।
बर्तमान सवाल यह है की आखिर ये Blockchain क्या है? ओर ये ब्लॉकचैन तकनीक कैसे काम करता है? ओर बिटकॉईन में किस तरह काम करता है?
ब्लॉकचैन एक Peer-to-Peer नेटवर्क में सभी चीजों के लेन देन के Information ओर Database को Store करने की Ledger है।
एक Blockchain बहत सारे Single Block को मिलकर बंता है जहाँ हर के ब्लॉक पर कुछ न कुछ database स्टोर होकर रहता है।
एक Blockchain के Indivisual Block पर limited ही Information को स्टोर किया जा सकता है, जिसके बाद ओर एक नया ब्लॉक बंता है।
Physical Data storage सिस्टम पर डाटा खराब या फिर किसी भी तरह से नष्ट होने की संभावना बहत ज्यादा रहता है।
लेकिन जब हम किसी Information को ब्लॉकचैन पर स्टोर करते है तो वह डाटा पूरी तरह से सुरकक्षित ओर काभी भी नष्ट नहीं होता है।