तो क्या आपको पता है आखिर बिटकॉइन चलता कैसे हैं? बिटकॉइन के पीछे की टेक्नोलॉजी क्या है?
बिटकॉइन काम करता है Blockchain technology की मदद से।जो की एक advanced technology है।
वर्तमान सभी क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर हीआधारित है। इसीलिए हमको ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में जरूर जानना चाहिए।
हम जिस तरह दुकान में कॉनसा सामग्री आया कॉनसा बेचा गया हिसाब रखने के लिए बही खाता का इस्तेमाल करते है।
वहीं दुकान का Record अगर Virtual रिकॉर्ड होता तो उसको हम ब्लॉकचेन पर Data Store करते।
तो Blockchain भी Data या Information Store करने की तकनीक है।
Blockchain से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर जरूर visit करे..