2024 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 बिना पैसे लगाए कमाने का तरीका

Ghar baithe paise kaise kamaye – जी हाँ घर पर बैठ कर पैसा कमाना बिल्कुल मुमकिन है। अगर आप जानना चाहते है Ghar baithe paise kaise kamaye तो इस आर्टिकल में 7 सबसे बढ़िया तरीके के बारे में बताया गया है। इस 7 चीज में से कोई एक सिख लेते है तो आपके सपसे पूरे हो सकते है? आप कीस तरह घर पर काम करके रियल कैश कमा सकते है सारी जानकारी नीचे बताया गया है।

आज कल पैसा कमाने के बहत सारे रास्ते है। बहत सारे युबा सरकारी नौकरी के बदले में अपना बिजनस शुरू करना चाहते है। उसके लिए युबा लोग सही गाइडन्स ढूंढ रहे है। अगर आपको सही गाइड मिल जाए तो आप घर पर ही पैसा कमा सकते है।

नीचे आपके मन में उठ रहे सारे सवाल के जवाब दिए है। कैसे घर बैठ कर पैसा काम सकते है? उसके लिए क्या करना पड़ेगा? घर पर बैठ कर पैसा कमाने के लिए आपके माइन्ड्सेट कैसा रहना चाहिए सारी चीजों के बारे में दिया गया है?

Ghar baithe paise kaise kamaye
Ghar baithe paise kaise kamaye?
Content hide

Ghar baithe paise kaise kamaye – 7 फ्री सबसे बढ़िया तरीका

नीचे 7 सबसे बढ़िया Ghar baithe paise kamane के तरीके के बारेमें बताया गया है। अगर आप इसमे से कोई एक सकिल को सिख जाते है तो महीने में आराम से 50 हजार से 1 लाख रुपए तक काम सकते है। नीचे दिए गए आइडीअ से बस आपकी पसंद को चुनना है। जो आपको लगता है की आप कर पाएंगे। ऐसी एक चीज को चुने ओर सीखना शुरू करे।

यह सारी क्या ओर कैसे करना है नीचे दिया गया है। आप सारी देयतीलस इस पोस्ट में जानने के बाद यूट्यूब से सारी चीज को सिख सकते है।

Nameपैसा कमाने के तरीके
InstagramSponsered, ecommerce, affiliate marketer, paid collaboration
YoutubeAd revenue, Affiliate marketing, merchandise, Sponsers, Croudfunding
BloggingAd Revenue, sponsered Post, Affiliate, Offer Service,
Freelancingअपनी मर्जी के काम करना
Video or photo Editorक्लाइंट की विडिओ ओर फोटो एडिट करके
Drop Shippingअपनी प्राइस पर दूसरों की प्रोडक्ट बेचना
Affiliate MarketingPromoting & Selling Product

1. Instagram से पैसे कमाने की नए तरीके

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सिर्फ आपके पास एक मोबाईल होना चाहिए। गाँव से पैसे कमाने का इससे अच्छा रास्ता ओर कोई नहीं है। आप गाँव में रहते है या सहर में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप इंस्टाग्राम से आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते है। अपनी इंस्टाग्राम पेज की 1 लाख तक फॉलोवर्स कर लेते है तो इंस्टाग्राम से बहत सारी रास्ते से पैसे कमा सकते है।

instagram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Instagram page बनाना पड़ेगा। आपको जो चीज अछि लगती है उसी का जानकारी इंस्टाग्राम पर देकर अपना पेज को ग्रोव कर सकते है। इंस्टाग्राम पेज के फॉलोवर्स कैसे बढ़ते है आप यूट्यूब से सारी जानकारी ले सकते है।

अगर आपका इंस्टाग्राम पेज की टॉपिक Health, Beauty, Tech जैसी कतगोरी पर है तो तगड़ी पैसा कमा सकते है। लेकिन Entertainment से जुड़े पेज को आप बहत जल्द ग्रो कर सकते है बाकी टॉपिक के मुकवले।

अब इंस्टाग्राम से आप reels बनाकर भी डायरेक्ट पैसा कमा सकते है। इसमे अब रील के views के हिसाब से पैसा मिलता है।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका है स्पान्सर ओर प्रमोशन। जब आप किसी ओर की कोई भी चीज को अपनी इंस्टाग्राम पर प्रमोट करते है तो उसके बदले में काफी अच्छा पैसा मिलता है। उसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर दूसरों के साथ Paid Collaborate, खुद का ecommerce Store, Affiliate मार्केटिंग ओर बहत सारी तरीके से पैसा कमा सकते है।

2. Youtube Channel के बेस्ट आइडीआ

Youtube se Ghar baithe paise kaise kamaye? अगर आपको यूट्यूब से पैसा कमाना है तो आप अपनी मन पसंद की कोई भी चैनल खोल कर विडिओ डाल सकते है। यूट्यूब पर लोगों को जानकारी देना ओर खुद का लाइफ स्टाइल बताकर भी यूट्यूब चैनल ग्रोव कर सकते है। किसी भी चीज की video बनाकर आप पैसे कमा सकते है। यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है ओर कैसे grow करते है सारी चीज यूट्यूब पर मोजूद है।

अगर आप यूट्यूब पर Faceless चैनल शुरू करना चाहते है तो facts, Science ओर कार्टून कार बाइक की विडिओ शूट करके भी पैसा कमा सकते है। ऐसे कार्टून कार, बाइक, ट्रैक्टर ओर इस तरह की चीज बहत सारी छोटे बचे देखना पसंद करते है। ये एक बेस्ट यूट्यूब चैनल आइडीअ हो सकता है।

यूट्यूब से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका Ad revenue है। यानि आपकी चैनल की विडिओ के बीच में Ad दिखाया जाएगा ओर उसके बदले में आपको पैसा मिलेगा। दूसरा सबसे फेमस तरीका sponsorship है। यूट्यूब पर Sponsered के लिए लाखों रुपए मिलते है। उसके अलावा अफिलीएट मार्केटिंग, खुद की प्रोडक्ट बेचना, दूसरों से फन्डिंग लेना ओर बहत सारी तरीकों से पैसा काम सकते है।

3. Blogging से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

अगर आप घर बैठे ओर बिना फैस दिखाए पैसा कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग से बढ़िया चीज नहीं है। ब्लॉगिंग से भी आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते है। ईसे आप बिना पैसे लगाए फ्री में आज ही शुरू कर सकते है। ओर अगर आपके पास 2 से 4 हजार रुपए है तो इसे अड्वान्स तरीके से शुरू कर सकते है।

चलिए संजहते है आखिर Blogging होता क्या है? ब्लॉगिंग का मतलब आप जब किसी भी चीज को लिखित माध्यम में गूगल पर पोस्ट करते है। यानि जो भी चीज आप गूगल से सर्च करते है ओर पढ़ते है वो सारे चीज ब्लॉगिंग का हिस्सा है।

यानि जो कोई भी चीज आप गूगल पर सर्च करते ओर देखते है वो सब ब्लॉगिंग का हिस्सा है। अभी ये जो पोस्ट आप पढ़ रहे है ये भी ब्लॉगिंग का हिस्सा है। इस पोस्ट के जरिए ही आप घर बैठे पैसे कैसे कमाते है जान रहे है।

आपको ब्लॉगिंग करने के लिए सिर्फ एक Domain की जरूरत होती है। ओर आप इसे गूगल पर होस्ट करके पोस्ट डाल सकते है। अगर आप ओर अछे से ब्लॉगिंग करना चाहते है तो WordPress पर शुरू कर सकते है। जिसके लिए आपको एक Domain यानि आपकी वेबसाईट का नाम ओर एक Hosting यानि जिसपर आपकी डोमेन चलने वाला है, सिर्फ इसी 2 चीज की जरूरत होती है। इसके लिए शुरुआती में सिर्फ 2 से 3 हजार रुपए खर्च होने वाला है।

google adsense earning report
एक महीने की ब्लॉगिंग के पैसे

ब्लॉगिंग से भी पैसे कमाने के बहत सारे रास्ते है। अगर आप ब्लॉगिंग करना सिख जाते है तो आपको पैसे कमाने के बहत सारे रास्ते खुल जाते है।

  • ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका Google Adsense है। यानि अपने वेबसाईट पर Ads दिखा पर पैसा कमा सकते है।
  • Google Adsense से ज्यादा तर ब्लॉगर पैसा कमाते है। मैं भी इसी से पैसा कयामत हु, आप ऊपर मेरे एक साइट की एक महीने की कमाई देख सकते है।
  • उसके बाद आप Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है।
  • Sponsered Content से भी अच्छा पैसा काम पाएंगे।
  • अपनी Online Service को ब्लॉगिंग के जरिए बात सकते है।
  • कोई भी relevant Product को बेच सकते है।
  • अपने Topic से Related ब्रांड को प्रोमोट करके पैसा कमा सकते है।

ऊपर हमने ब्लॉगिंग से पैसे कमाने वाले कुछ फेमस तरीके के बारे में बताए है। जो सबसे ज्यादा ब्लॉगर करते है ओर पैसे कमाते है।

4. Freelancing करके गाँव में घर बैठे पैसे कमाओ

बहत सारे लोग फ्रीलैन्स के बारे में सुने है लेकिन उनको पता नहीं है फ्रीलैन्स क्या है। फ्रीलैन्स से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? freelancing का मतलब है आप किसी के लिए कोई काम करते है ओर बदले में पैसा मिलता है। इसके लिए आपको जो काम आता है उससे जुड़े अनलाइन काम ढूंढना ओर उनके काम करना है। इस काम में आपके ऊपर कोई प्रेशर नहीं होता है। अपने हिसाब से काम कर सकते है।

अगर आप सोच रहे है काम कैसे ढूंडे? आप अपनी सकिल से जुड़े काम खोजने के लिए Linked in, Facebook ओर Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है। बताए गए सोशल मीडिया पर जाकर आप अपनी स्किल से जुड़े लोगों के साथ जुड़ सकते है।

वेसे तो आप freelancing में कोई भी स्किल को लेके अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन नीचे हमने कुछ पोपुलर स्किल जो सबसे ज्यादा freelancer करते है ओर अनलाईन घर बैठे पैसा कमाते है उसके बारे में बताए है।

  1. Graphic Designer
  2. Video Editor
  3. Social Media management
  4. Content Writting
  5. Web Designer
  6. SEO Expert
  7. Copy Writer
  8. Account

ऊपर दिए गए किसी भी स्किल को सिख सकते है। अगर कोई एक फील्ड में आप एक्सपर्ट बन जाते है तो आपको उसी फील्ड से जुड़े बहत सारी काम मिलने लगता है। उस व्यक्त आपको काम की कोई कमी नहीं होने वाली है। ऐसे में आप अपना नेटवर्क बढ़ाकर कंपनी भी शुरू कर सकते है सर्विस देने के लिए। ओर घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है।

5. Video ओर Photo एडिट करना सीखो

आज कल विडिओ ओर ग्राफिक डिजाइनर का बहत जरूरत है। बहत सारी youtuber ओर कंपनी को भी विडिओ एडिटर की बहत जरूरत होती है। आप एक एक विडिओ के बदले में हजारों रुपए चार्ज कर सकते है। अगर आप एक pro video editor बन जाते है तो आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते है। ग्राफिक डिजाइनर भी महीने में लाखों रुपए कमा सकते है। ज्यादा तर लोग video ओर Graphic डिजाइन सिख लेते है क्यूंकी विडिओ के लिए Thumbnail की भी बहत जरूरत होती है।

एक अच्छा क्वालिटी विडिओ भी बिना परफेक्ट एडिटिंग ओर बिना thumbnail के कुछ वैल्यू नहीं है। इसलिए हर कोई अपनी विडिओ के लिए एक अच्छा विडिओ एडिटर ओर ग्राफिक डिजाइनर रखता है। इसमे आपको इंटरनेशनल लेवल की भी डील आती है। अगर आप कोई इंटरनेशनल clint पकड़ लेते है तो आप आराम से महीने में लाखों रुपए कमा सकते है।

video ओर Graphic डिजाइन यूट्यूब से सिख सकते है। सीखने के बाद आपको छोटे छोटे यूट्यूबर ओर कंटेन्ट क्रीऐटर को मैसेज करना है। मैसेज में अपनी एडिटिंग की video भेज सकते है। अगर उनको आपका एडिट पसंद आता है तो वो अपनी काम दे सकते है। आप अपनी Linked in प्रोफाइल पर सर चीज ग्रोव कर सकते है।

6. Dropshipping से पैसा कैसे कमाए

Dropshipping se Ghar baithe paise kaise kamaye? हमारे हिसाब से Dropshipping से अच्छा घर बैठे करने वाला बिजनस ओर कुछ भी नहीं है। अगर आप ड्रॉपशिपिंग मोडेल को समझ जाते है तो आप रोज हजारों रुपए घर बैठे कमा सकते है। सबसे पहले आप समझ ले की ड्रॉपशिपिंग होता क्या है? Dropshipping से पैसे कैसे कमाए?

आप फिज़िकल समान नहीं रखते हुए भी जब किसीकी प्रोडक्ट को सेल करते है तो उसको ड्रॉपशिपिंग कहा जाता है। लेकिन उस प्रोडक्ट में आपका ब्रांडिंग ओर सारी अड्रेस डीटेल रहने वाला है। बस आपको कोई होलसेल दुकान के साथ बात करके उसकी प्रोडक्ट को अपनी E – Commerce स्टोर पर लिस्ट करना है ओर अपनी प्रॉफ़िट के हिसाब से उसे बेचना है।

आप कोई प्रोडक्ट को Whatsapp Group, Telegram Group ओर अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रोमोट करके उसे सेल कर सकते है। इस बिजनस में आपकी प्रॉफ़िट मार्जिन काफी अच्छा रहता है। आप अपनी हिसाब से कोई भी प्रोडक्ट का प्राइस डिसाइड कर सकते है।

Dropshipping एक बहत ही Profitable Business है लेकिन इसके लिए आपको सही प्रोडक्ट चुनना बहत जरूरी है। अगर आप सही प्रोडक्ट चुन लेते है आपका आधा काम हो जाता है। अगर आप कहीं पर भी प्रोडक्ट बेच लेते है तो आपको बहत ही तगड़ी प्रॉफ़िट मिलने वाला है।

Dropshipping को सीखने के लिए Youtube पर वीडियोज़ देख सकते है। यह बिजनस कैसे करना है? कहाँ से प्रोडक्ट उठाना है? यह सारे चीज सीखने के बाद आप

7. Affiliate Marketing से गाँव में घर बैठे पैसा कैसे कमाए

अनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके में से अफिलीएट मार्केटिंग एक बेस्ट तरीका है। इसमे आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है। अगर आप अफिलीएट मार्केटिंग करना सिख लेते है तो आपको पैसे की कमी नहीं होने वाला है। तो चलिए जानते है अफिलीएट मार्केटिंग होता क्या है?

Affiliate Marketing का मतलब है आप किसीके प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचते है ओर उसके बदले में आपको commision मिलता है। ज्यादा तर लोग amazon की प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है ओर कमिसन कमाते है। आप भी Amazon Associate अकाउंट खोलकर आप की पसंदित चीज को सोशल मीडिया जैसे की इंस्टाग्राम, फेस्बूक, ओर Whatsapp पर बेच सकते है।

प्रोडक्ट को प्रमोट करने का सबसे बढ़िया तरीका Youtube ओर Blogging है। क्यूंकी लोग प्रोडक्ट के रिव्यू या फिर कोई अच्छी प्रोडक्ट के तलाश में रहते है। इस लिए अगर आप प्रोडक्ट रिव्यू से जुड़े यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉगिंग के जरिए रिव्यू करते है तो sell आने की संभावना बहत ज्यादा रहता है।

Amazon Affiliate जॉइन करने के तरीके नीचे दिया गया है। Amazon के अलावा भी ओर बहत सारे अफिलीएट पलटफोरम है लेकिन यहाँ हम इंडियन लोगों की टारगेट के हिसाब से बात रहे है।

  • सबसे पहले आपको Amazon Associate Account खोलना है। जहां से आप अफिलीएट कर सकते है।
  • इसके बाद आपकी केटागोरी की प्रोडक्ट को चुनना है। जो आपकी यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉगिंग से जुड़ा टॉपिक हो।
  • उसकी प्रोडक्ट को अफिलीएट लिंक पर कन्वर्ट करना है।
  • कन्वर्ट कीये गए लिंक को अपनी यूट्यूब विडिओ के डिस्क्रिप्शन पर डीटेल के साथ देना है।
  • ओर अगर आप ब्लॉगर है तो उसी प्रोडक्ट से जुड़े एक डिटेल्स पोस्ट लिखना है ओर वहाँ लिख देना है।
  • उसके बाद कोई भी व्यूअर ओर विज़िटर आता है ओर उसको प्रोडक्ट पसंद आता है तो आपकी लिंक से समान खरीदने की संभावना होती है।
  • अगर आपकी लिंक से जा कर 24 घंटे के अंदर कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसकी कमिशन मिल जाता है।

क्या घर बैठे पैसे कमाना संभव है?

जी हाँ, घर बैठे पैसा कमाना बिल्कुल संभब है। बल्कि घर बैठे में खुद पैसा कमा रहा हूँ। बहत सारी घर पर काम करके पैसा कमाने तरीका है। नीचे कुछ सबसे बड़िया तरीके के बारे में दिया गया है।

इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए?

इंटरनेट से पैसा कमाने के बहत सारी तरीके है। लेकिन उसके लिए आपको कोई एक सकिल सीखना होगा तब जाकर आप इंटरनेट से बहत सारी पैसा कमा सकते है। एक बात जान लीजिए की रियल वर्ल्ड बिजनस से इंटरनेट में बहत सारी पैसा है। उसके लिए आपको इंटरनेट पर होने वाली सारी चीजों को बिजनस की तरह सोचना होगा।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप के पास सिर्फ एक मोबाईल है तो उसको इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है। इस लिस्ट में आपको 4 मोबाईल से पैसा कमाने के तरीके के बारे में भी बताया गया है। उसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाईल की ही जरूरत है जो की आपके पास है।

क्यूँ हमारे बताए गए तरीके पर ही काम करे?

अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है तो इसका जवाब जनले। हम इसमे जीतने भी पैसे कमाने के आइडीअ के बारे में बताए है वो सब लोग करके बहत सारे पैसे कमा रहे है। ओर अनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में सबसे बढ़िया तरीका है।

बाकी लोगों के तरह हम यहाँ आपको 20-25 तरीके के बारे में नहीं बताए है। हमारे टीम ने इन सारी घर पैसे पैसे कमाने की तरीके के बारे में बहत सोच समझ कर बताया है। अगर आप इसमे से कोई एक भी स्किल सिख गए तो बाहर सारी पैसा काम सकते है।

इसमे जो आपको अच्छा लगता है उसकी को सिखले ओर उससे ही आपको बहत सारी रास्ते मिलेंगे रियल पैसे कमाने के। बस आपको किसी एक स्किल को सीखने में अपनी सारी जान लगा देनी है। में गारंटी के साथ कहता हूँ की एक स्किल भी सिख गए तो बहत सारे पैसा कमाएंगे।

गाँव में अनलाइन Ghar baithe paise kamane ki Pro Tips

अगर आप सहर या गाँव में घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ चीजों पर ध्यान रखना होगा। जिससे अनलाइन पैसे कमाने में सहज होता है। नीचे दिए गए चीज को आप फॉलो कर लेते है तो आप जरूर बहत जल्द पैसे कमाने लग जाएंगे।

  1. जो चीज ज्यादा तर नए लोग करते है अनलाइन पैसे कमाने के टाइम उसीके बारे में हमने बताया है। इसलिए इसको नजर अंदाज ना करे।
  2. सबसे पहले आपकी दिमाग को स्ट्रॉंग करना होगा क्यूंकी अनलाइन पैसे कमाने में थोड़ा देरी होने की संभावना होती है।
  3. अनलाइन जल्द पैसे नहीं बनने की वजह से बहत सारे लोग इसको कुछ दिन बाद छोड़ देते है।
  4. आपको बिल्कुल भी दूसरों की तरह नहीं करना है, सब कुछ सीखने में ध्यान देना है।
  5. किसी भी एक चीज पर आपको फोकस करना है। यानि blogging, youtube, affiliate marketing या फिर आपकी पसंद की एक चीज को सीखना है।
  6. आपको कोई एक चीज को ही सीखने में टाइम देना है। ओर उसी एक चीज पर ही आप बहत पैसा कमा सकते है।
  7. ओर सबसे बड़ी चीज आपको पैशन्स के साथ काम करना है क्यूंकी ऐसी चीजों में टाइम लगता पैसे बनने में टाइम लगता है।

अगर ऊपर बताए गए चीज पर आप ध्यान देते है तो आपको अनलाइन घर बैठे पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।

अनलाइन कितना पैसा आप कमा सकते है?

ज्यादा तर नए लोगों के मन में ये सवाल अन्य आम बात है। अगर आप कोई JOB करते है तो महीने में 1 लाख तक कमा सकते है। लेकिन अनलाइन में आप जितना सीखते है उतना पैसे काम सकते है। किसी भी चीज को जितना जान लेते है उसी फील्ड पर उतना पैसा कमा सकते है।

मान लीजिए ब्लॉगिंग में एक्सपर्ट हो जाते है तो आप महीने में कम से कम 5 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते है। इस लिए अनलाइन पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। कितना भी पैसा कमाया जा सकता है।

FAQs

1. व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ, आप व्हाट्सप्प से भी आप पैसे कमा सकते है। व्हाट्सएप से पैसे कमाने के फेमस रास्ते अफिलीएट मार्केटिंग, app प्रमोशन, खुद की बिजनस चलना, खुद का ब्लॉग को प्रमोट करना ओर चैनल क्रीऐट करके लोगों से कुछ भी प्रमोट कर सकते है।

2. गूगल से पैसा कैसे कमाए?

गूगल से पैसे कमाने के बहत सारे रास्ते है। उसमे से सबसे फेमस तरीका blogging, अफिलीएट मार्केटिंग, अपनी सर्विस ऑफर करना ओर भी बहत सारे तरीके गूगल से पैसे कमाने के है।

3. बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए अनलाइन?

हमने ऊपर जीतने अनलाइन गाँव में घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया है सारे फ्री है। आप ऊपर के सारे चीज बिना पैसे लगाए शुरू कर सकते है। बिना पैसे के पैसे कामने के 2 सबसे फेमस तरीके Youtube ओर blogging है।

4. अनलाइन एक दिन में कितना पैसा कमा सकते है।

ऐसे देखा जाए तो अनलाइन एक दिन में कितने भी पैसे बन सकते है। लेकिन निर्भर करता है आप कॉनसी चीज कर रहे है। लेकिन आप किसी चीज पर एक्सपर्ट हो गए है तो कम से कम 10 हजार रुपए एक दिन में कमा सकते है।

निष्कर्ष – आपको घर बैठे पैसे कमाने के कोनसा तरीका सीखना चाहिए

यहाँ तक अगए है तो आप जरूर अनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सीरीअस है। ओर आप एक ना एक दिन जरूर इस रास्ते में कामियाब भी होंगे। आपके मन में जो सवाल उठ रहा है की घर पर पैसे कमाने के कोनस तरीका आपके लिए बेस्ट होने वाला है? उसकी जवाब यहाँ पर दिया गया है।

सबसे पहली बात कोई भी चीज शुरू में किसी को नहीं आती है। लेकिन कोई भी स्किल को सीखा जा सकता है। इसलिए वर्तमान आपको कोई भीज नहीं आता है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उसको सीखने की जरूरत है।

जैसे की ऊपर हमने 7 तरीके जिससे घर बैठे आराम से पैसे कमा सकते है। उसी में से कोई एक चीज जो आपको पसंद है वो कर सकते है। माँ लीजिए आपको विडेो बनाना पसंद है तो आप youtube channel शुरू कर सकते है। अगर लिख सकते है तो Blogging शुरू कर सकते है। video ओर photo एडिटिंग करना पसंद है तो उसको भी ओर अछे से सिख सकते है।

अब आपको पता चल गया होगा की कॉनसी चीज आपके लिए सही है। अगर अब भी नहीं समझ आया है तो इनमे से कोई भी चीज को करना शुरू कर दीजिए ओर उसमे एक्सपर्ट बन जाए। उसीसे आप पैसे बनाने लग जाएंगे।

अगर आपको हमारी इस अनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाते है? जानकारी अच्छा लगा तो कमेन्ट कर सकते है ओर इससे जुड़े कोई भी चीज जानने के लिए कमेन्ट कर सकते है।

Leave a Comment