क्रिप्टो करेंसी से पहले भी कुछ देशों ने Digital Currency पर काम किया था, 

US ने 1996 में Digital Gold बनाया था, इसको physically रखा नहीं जा सकता था लेकिन किसी भी चीज Online खरीदा जा सकता था

पर ये ठीक-ठाक तरीके से काम नहीं करने की वजह से 2008 में Ban कर दिया गया।

वैसे ही साल 2000 में Netherland ने Petrol भरने के लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू किया था।

उस time ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करना ही नहीं चाहते थे इसीलिए ये भी कुछ महीनों में बंद हो गया था। 

फिर आया cryptocurrency जो की किसी Unknown व्यक्ति या फिर हो सकता है किसी संगठन के द्वारा 2008 में बनाया गया जो उनका नाम Satoshi Nakamoto बताते है।

इस Currency का इस्तेमाल 2009 में से शुरू हुआ ओर... आगे पढे...