क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है? क्या क्रिप्टो का भविष्य है?

क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है? cryptocurrency meaning in hindi? what is cryptocurrency in hidni? Cryptocurrency kya hai? Cryptocurrency in hindi

Cryptocurrency दो शब्द मिलकर गठन हुआ है Crypto ये Latin भासा में से आया हुआ एक Word जिसका मतलब है छुपा हुआ ओर जो किसिको दिखाई नहीं देता है।

Currency ये भी Latin भासा का Currentia शब्द से आया हुआ है, Currency का मतलब पैसा, रूपिया है। पैसे आज कल के दुनिया मे कितना माइने रखता है आपको भलीभाती पता है।

क्रिप्टो करेंसी क्या है

तो क्रिप्टो करेंसी का मतलब हुआ छुपा हुआ पैसा या रुपया जो कि किसिको दिखाई नहीं देता है। Cryptocurrency सिर्फ अनलाइन ही Exist करता है। इसका कोई हार्ड कॉपी नोट जैसे की हमारे भारतीय मुद्रा का नोट होता है क्रिप्टो करेंसी में ऐसा नहीं होता है।

बर्तमान सभी चीज़े डिजिटल रूप में शिफ्ट हो रहा है। ऐसे में करेंसी भी डिजिटल रूप में बदल रहा है। लोग Cash से ज्यादा Online ट्रैन्सैक्शन करना पसंद कर रहे है क्यूँकी यह सैफ है। क्रिप्टो को डिजिटल करेंसी का एक Updated Version कह सकते है।

बहत सारे देशों में क्रिप्टो करेंसी को बढ़ावा दिया जा रहा है यानि इसको इस्तेमाल करना शुरू कर चुके है। जिससे की बाकी सारे देश भी प्रभावित हो रहे है ओर नये निवेशक दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।

चले क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी काम कैसे करती है? इसका वैल्यू क्या है? ओर भी बहत सारे चीजों के बारे में बारीकी से जानते जानते है।

बिटकॉइन का भविष्य 2023, 2024, 2025, 2030 पूरी जानकारी

बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए – जाने सारी बात

Content hide

क्रिप्टो करेंसी क्या है? cryptocurrency meaning in hindi

cryptocurrency meaning in hindi? दोस्तों आसान भासा में कहे तो, ये भी एक तरह का पैसा ही है। जैसे हमारे देश भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर, इंग्लैंड के पास यूरो ओर साउदी अरब के पास रियल है।

इसी तरह ये भी एक Currency  है, बस फर्क इतना है की बाकी जो Currency  है उसे हम छु सकते ओर हाथ में पकड़ सकते है। लेकिन क्रिप्टो करेंसी को हम पकड़ नहीं सकते बस हम जान सकते है की हमारे पास कितना पैसा है।

क्योंकि ये Currency Digital form में होता है। मतलब यह पूरी तरह online होता है। जैसे की हमारा भारतीय रुपया जब तक Bank के खाते में होता है तो यह पूरी तरह Digital रूप में होता है।

बस इसे हम Bank के खाते से बाहर निकाल पाएंगे लेकिन Cryptocurrency सिर्फ Digital form में ही रहेंगे। यह मुद्रा Peer to Peer Electronic System से चलता है। जिसको सिर्फ एक Account से दूसरे Account  को Transfer किया जा सकता है।  

इसको नियंत्रण करने के लिए कोई भी बैंक नहीं है मतलब ये किसी भी देश के सरकार के द्वारा नियंत्रित नहीं होता है।इसीलिए कुछ लोगों का मानना है की क्रिप्टो करेंसी को गलत कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसको पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की क्रिप्टो करेंसी क्या है। अगर आर्टिकल पसंद अरही है तो कृपया Comment Box पे बात दे।

क्रिप्टो करेंसी किसने बनाया?

क्रिप्टो करेंसी किसी Unknown व्यक्ति या फिर हो सकता है किसी संगठन के द्वारा 2008 में बनाया गया जो उनका नाम Satoshi Nakamoto बताते है।

ऊपर आपको पता चल गया होगा क्रिप्टो करेंसी क्या है अगर नहीं समझ आया तो फिरसे पढे। ओर इस Currency का इस्तेमाल 2009 में से शुरू हुआ ओर तब-से चले आ राहा है।

इससे पहले भी कुछ देशों ने Digital Currency पर काम किया था, US ने 1996 में Digital Gold बनाया था, इसको physically रखा नहीं जा सकता था लेकिन किसी भी चीज Online खरीदा जा सकता था।

पर ये ठीक-ठाक तरीके से काम नहीं करने की वजह से 2008 में Ban कर दिया गया। वैसे ही साल 2000 में Netherland ने Petrol भरने के लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू किया था।

क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है?

क्रिप्टो करेंसी क्या है जान गए है, लेकिन इसकी सबसे समझ ने वाली बात यही की क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है।यह मुद्रा पूरी तरह पूरी तरह डिजिटल होता है। जो की एनक्रीपटेड होता यानि कोडेड होता है।

इसे एक Digitalized System के जरिए मैनेज किया जाता है। इसका हर एक लेन देन Digital signature के जरिए verification के साथ किया जाता है। Cryptography की द्वारा इसका हर एक transaction करके उसका रिकार्ड रखा जाता है।

इसके खरीद ने के जरिए को Cryptocurrency Minning कहते है। ओर जो लोग इसे करते है उनको Miner कहा जाता है। आसान भासा में कहे तो Cryptocurrency Blockchain तकनीक पर आधारित एक virtual currency है जो की Cryptography के द्वारा नियंत्रित ओर सुरक्षित है।

how blockchain works
ब्लॉकचैन काम कैसे करता है?

इसके सारे काम बहुत ही शक्तिशाली कंप्यूटर के जरिए होता है ओर इसकी कोड को कॉपी या किसी भी प्रकार की छेड़-खानी करना लगभग असंभव है।

ओर सबसे बड़ी बात ये है की क्रिप्टो करेंसी के ऊपर किसी भी Government का कोई भी हाथ नहीं होता है क्योंकि ये Decentralized होता है।

इसीलिए इसके ऊपर कोई भी Agency या सरकार का कोई अधिकार नहीं होता, इसकी वजह से इसके मूल्य को regulate नहीं किया जा सकता।

क्रिप्टो माइनिंग क्या होता है?

क्रिप्टो माइनिंग को जानने से पहले आप क्रिप्टो क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है अछे से जनले।

किसी भी चीज को काम करने के लिए कुछ बेसिक चीजों की जरूरत होती है। जैसे की इंसान को काम करने के लिए खाने की जरूरत होती है।

क्रिप्टो करेंसी को रन करने के लिए एक ऐसा process जहाँ computing power को इस्तेमाल कर के crypto transactions किया जाता है, नेटवर्क को सेक्युर रखा जाता है।

इस process को ही crypto mining कहा जाता है जो की बहुत heavy computer द्वारा होता है ओर जो mining करते है उनको miner कहते है।

आज क्रिप्टो करेंसी का वैल्यू क्या है

इतने कम समय में इतना बड़ा मार्केट पकड़ना कोई छोटी बात नहीं है। क्रिप्टो करेंसी सिर्फ 10 साल में इतना पोपुलर हुआ की आज हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है ओर बारीकी से इसे समझना चाहता है की क्रिप्टो करेंसी क्या है ओर ये कैसे काम करती है?

आज डिजिटल करन्सी मार्केट में जीतने भी करेन्सी है सबका वैल्यू बढ़ा ही जा रहा है। इन करेन्सी में से सबसे आगे Bitcoin है।

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है? क्या भारत में चल पाएगा क्रिप्टो – साबधान!

आप इसका अंदाज इस बात से लगा सकते है की 2010 में एक Bitcoin का value 50 रुपए था ओर 2021-2022 में इसका वैल्यू बढ़कर 40 Lakh से भी ऊपर पहन्छ चुका था। लेकिन फिलहाल इसका प्राइस 22 से 24 लाख रुपए के भीतर ऊपर नीचे रहता है।

ओर इसके साथ साथ अन्य क्रिप्टो जैसे की Ethereum, Tether USDt, XRP, BNB, USD coin, Dogecoin ओर shiba inu का प्राइस भी बढ़ रहा है। ओर समय समय पर 100 गुना का प्रॉफ़िट दिया है।

ओर आने वाले दिनों में इसका वैल्यू ओर बढ़ने वाला है। तो आप समझ सकते है की क्रिप्टो करेंसी का Value कहाँ से कहाँ पहुँच गया है। यह अलग बात है की भारत सर्कट इसको सही नजर से नहीं देख रहा है। अब तो आप अंदाज लगा चुके है की क्रिप्टो करेंसी क्या है।

क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें

दोस्तों उम्मीद है की क्रिप्टो करेंसी क्या है आपको पता चल गया होगा आगे जानते है की क्रिप्टो कारेंस को कैसे खरीदे ओर बेचे। Cryptocurrencies खरीदना ओर बेचना बहुत ही आसान है। 

आपको पहले पहले ये complicated लग सकता है, लेकिन इसके बारे में कुछ research करने के बाद, आसानी से Bitcoin, Ethereum, ओर Dogecoin जैसे सभी प्रकार की Cryptocurrencies खरीद सकते है।

बहत सारे लोग आज बिटकोइन पे इन्वेस्ट करके बाद मुनाफा काम रहे है। क्या आप जानते है बिटकॉइन क्या है अगर नहीं तो आपको जरूर लेना चाहिए।

इसे खरीद ने ओर बेचने के लिए काफी पोपुलर प्लाटफर्म जैसे की CoinSwitch kuberWazir XZebpay ओर CoinDCX go इनको आप इस्तेमाल कर सकते है।

सबसे पहले भारत में क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए कुछ जरूरी documents आपके पास होना चाहिए।

  • Voter id card
  • Aadhaar card
  • Pan card
  • Mobile number
  • Bank account details

सबसे खास बात यह है की ये सभी प्लाटफर्म 24 घंटे खुले रहते है आप किसी भी समय पर इसे खरीद सकते ओर बेच सकते है।

क्रीपटोकरेंसी खरीदना इनमें बहुत ही आसान है बस आपको इन सभी में कुछ आसान steps करना है।

सबसे पहले यहाँ जो कुछ जरूरी छीजे देके इनमें साइन उप करना होगा। इसके बाद आपको KYC प्रोसेस पूरा करना होगा। फिर अपने अकाउंट मेंMoney Transfer करने के बाद अप किसी भी क्रीपटोकरेंसी को खरीद पाएंगे।

हमारा यह सलाह रहेगा की निवेश से पहले क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है अछे से समझ ले।

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है

क्रिप्टो करेंसी क्या है कैसा है अब तक आप अंदाज लगा चुके होंगे तो इसका भविष्य में भी इस्तेमाल बढ़ेगा जरूर।

एक समय ऐसा था, जब निवेश करने वाले लोग अकसर share market पर ही अपना नजर रखते थे क्योंकि उस समय ओर कुछ था भी नहीं जहां अपना पैसा निवेश करें।

लेकिन आज क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आने के बाद बहत सारे लोग यहाँ पर निवेस करने लगे है। इनमे सबसे ज्यादा संख्या युबाओ का है। ओर इसकी खास बात है की ये पूरे बिस्व में इसको ट्रैड किया जाता है।

हम सभी को पता है की आने वाले दिन डिजिटल ज़माना का है। ओर क्रिप्टो करेंसी भी एक तरह से डिजिटल ज़माना का मुख्य किरदार है। 

इसी वजह से आने वाले दिन क्रीपटोकरेंसी का ही होगा, बहत बड़े बड़े लोगों ओर बुद्धि जीबीओ का ऐसा मानना है।

क्रिप्टो करेंसी इन इंडिया (Cryptocurrency in India)

डिजिटल जमाने के साथ हर कोई अपडेट होना चाहता है। अज जहां जाओ कोई AI (artificial intelligence) आधारित चीज़ें मिल जाती है। तो ऐसे में पैसे के मामले में इंडिया कैसे पीछे रह सकती है।

आपको जानकार हैरानी होगी की भारत में सबसे ज्यादा Crypto investor है। एक survey में पता चला की, भारत में 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग क्रीपटोकरेंसी ट्रैड कर रहे है। ये संख्या दुनिया भर में सबसे ज्यादा है।

The Internet and mobile association of India (IAMAI) एक रिपोर्ट में बताया की क्रीपटों में निवेश करने वाले सिर्फ Experts ही नहीं बल्कि टियर-2 ओर टियर-3 सहरो के युवा भी शामिल है।

इन सभी युवाओं ने करीब छह लाख करोड़ क्रिप्टो करेंसी में निवेश की ये है। जो एक काफी बड़ी रकम है। अब धीरे धीरे भारत के युवा भी जानने लगे है की क्रिप्टो करेंसी क्या है ओर आने वाले दिन इसका क्या वैल्यू रहेगा।

भारत सरकार का राय क्रिप्टो करेंसी पर

भारतीय सरकार का मानना है की क्रीपटोकरेंसी गलत लोगों के हाथ लग गया तो बहुत सारे गलत काम हो सकते है ओर यह बात को कोई इनकार भी नहीं कर सकता। क्योंकि इस करेन्सी के ऊपर किसी भी सरकार का नियंत्रण नहीं है।

ओर बहुत सारे बुद्धि जीबीओ का भी यही मानना है की अगर  क्रीपटोकरेंसी बिना किसी के कंट्रोल पे चलेगा तो इसकी गलत इस्तेमाल होना भी एक स्वभावीक बात है। पर इसको रोकना भी कोई असंभब चीज नहीं है।

इसी चीज को नजर में रखते हूऍ साल 2018 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रीपटोकरेंसी को बैन कर दीया था। लेकिन 2020 के march में बैन को हटाकर लीगल करार दे दिया । तो अब भारत में क्रिप्टो करेंसी इस्तेमाल करना पूरी तरह लीगल है।

2023 में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा क्रिप्टोकरेंसी – 10 Best Crypto

क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल कैसे करे

दोस्तों अगर आप क्रिप्टो करेंसी क्या है कैसा है जन गए है तो इसके इस्तेमाल भी जानना चाहिए ।

अभी के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल ट्रैडिंग में ही हो रहा है। ओर इसके साथ साथ लोग Long term invest भी कर रहे है।

लोग में ये अभी पोपुलर होने लगा है, इसीलिए इसको लोग ज्यादा खरीद भी रहे है। ओर इसकी कीमत भी बढ़ती ही जा रहा है।

एक्स्पर्ट्स का कहना है की आने वाले समय में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल आम करेन्सी जैसे होने वाला है।

मतलब की अप इसे कुछ भी खरीद सकते है। ओर आपकी मर्जी के हिसाब से जैसे भी इस्तेमाल कर सकते है। हालती इसे आम करेंसी जैसा नोटों ओर सिक्कों में प्रिन्ट नहीं किया जा सकता लेकिन सब कुछ ऑनलाइन ही होगा।

2021 जुलाई को दुनिया का सबसे महँगी हीरा खरीद गया है। इससे साफ पता चलता है की आने वाले दिनों में भौतिक चीज़ें भी खरीद जा सकता है।

क्रिप्टो करेंसी के फायदे

  •  पहली बात तो इसपर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है। क्योंकि Decentralized होने के कारण इसपर किसी भी सरकार, बैंक, या अनुष्ठान का अधिकार नहीं है।
  • Decentralized होने के कारण इसमें Faster money transfer ओर Failure होने का संभावना ना के बराबर है।
  • बाकी Currency के मुकाबले बहुत ही कम transfer charge लगता है।
  • Blockchain तकनीक पर चलने के हेतु क्रीपटोकरेंसी को हैक करना लगभग असंभब है।

क्रिप्टो करेंसी के नुकसान

  • क्रिप्टो करेंसी किसी के भी कंट्रोल में ना होने के कारण इसकी transaction को ट्रैक नहीं किया जा सकता।
  • इसकी वजह से गलत लोग गलत काम के लिए आसानी से इस्तेमाल में ले सकते है। ओर किसिको कुछ पता भी नहीं चलेगा।
  • क्रिप्टो करेंसी की value हमेशा बहुत ही ऊपर नीचे(volatility) होती रहती है।
  • Cryptocurrency produce करने के लिए Mining करते है। जो की बहुत Heavy Computers में किया जाता है। इसीलिए ये high energy consumption करता है।

Conclusion

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल यानि वर्चुअल करेन्सी है। जो की Blockchain तकनीक पर पूरी तरहा टीका हुआ है।

ये peer to peer network system में चलता है। इसी वजह से इसपर किसी भी सरकार, बैंक ओर अनुष्ठान की अधिकार नहीं है।   

इसको सुरक्षित रूप से transaction करने के लिए cryptography का इस्तेमाल होता है।

इसको अभी हम बहुत ही कम देशों में चीजों को खरीद ने में इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन भवीस्य में इससे कुछ भी खरीद जा सकता है।

अभी के समय इसे लोग खरीद रहे है, Invest कर रहे है, ओर सबसे ज्यादा इसे ट्रैडिंग कर रहे है।

आने वाले दिन शायद इसके ऊपर निर्भर होगा, ऐसा एक्स्पर्ट्स का मानना है।

हमारा यह क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है में कैसा लगा कमेन्ट पर जरूर बताए। अगर क्रिप्टो से जुड़े कुछ भी सुझाव है तो कमेन्ट करे।

FAQs

1. क्रिप्टो करेंसी इन इंडिया?

किसी भी चीज को जब भेजते है तो वो सेक्युर होना जरूरी। क्रीपटोकरेंसी का Trasaction बिल्कुल end-to-end एनक्रीपटेड होता है।
जिसकी वजह से कोई भी middle man(hacker) इसको छेड़ खानी नहीं कर सकता। इसी end-to-end encrypted ब्यबस्था को ही Cryptography कहते है।

2. निवेश के लिए बेस्ट क्रिप्टो

पूरे बिश्व में लगभग 18,000 प्रकार की क्रिप्टो करेंसी मोजूद है। उसमें से सबसे अछे 10 क्रिप्टो करेंसी Bitcoin, Ethereum, Solana, Cardano,Tether, Binance Coin, USD Coin, XRP है।

3. सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

दुनिया में बहत सारे सस्ती क्रिप्टो करेंसी है। उसमे से 5 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी का नाम Underdog, SHIBA INU, BitcoinZ, Telcoin, DOGGY coin है।

4. क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन?

भारत में वर्तमान बहत सारे युवा अपना पैसा निवेस कीये है। एक आँकड़े के मुताबिक लगभग 2 करोड़ लोगों के 70 हजार करोड़ रुपया क्रिप्टो करेंसी पर लगा है। अगर भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी बैन करेगा तो बहत बाद नुकसान होने वाला है। इसी हिसाब से देखा जाए तो भारत में क्रिप्टो करेंसी बैन नहीं होने वाला है।

5. क्रिप्टो करेंसी रेट?

दुनिया में बहत सारे क्रिप्टो करेंसी है ओर सभी क्रिप्टो करेंसी का अलग अलग कीमत होता है। आप जिस क्रिप्टो करेंसी में निवेस करना चाहते है या फिर जिसके बारे में जानना चाहते है उसके बारे में Google कर सकते है।

Pi Network kya hai? Scam Pi Network की पूरी सच्चाई – New Update

Leave a Comment