दोस्तों हम सभी चाहते है अच्छा पैसा कमाना क्यूँकी हम सब एक आराम दायक ओर अच्छा ज़िंदेगी जीना पसंद करते है। चलिए मान लेते है की हम अच्छा पैसा कमा भी रहे है लेकिन उसके बाद क्या? उस पैसा को हमे बढ़ाना भी है। उसको बढ़ाने का एक तरीका बीटकॉईन में निवेस करना हो सकता है लेकिन हमे पता नहीं है बिटकॉइन कैसे खरीदें तोआगे जाके इसको अछे से जानेंगे।
अगर हम पैसा को बढ़ाने के बारे में नहीं सोचेंगे तो एक ना एक दिन हमे पैसों की कमी जरूर महसूस होगी। इसीलिए पैसा को बहतर तरीके से निवेस करना एक अच्छा बिचार माना जाता है। निवेस करके आप अपने पैसे को बैठे बैठे ही बढ़ा रहे होते है। माना की इस मे थोड़ा जोखिम है। पर वो कहावत तो अपने सुनी ही होगी Risk hai to Ishq hai.
वर्तमान में लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेस करके बहत मुनाफा कमा रहे है। आप भी बीटकॉईन में निवेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। लेकिन कैसे?
आज के इस आर्टिकल में हम बिटकॉइन कैसे खरीदें, बेचें ओर भी बाकी सारे चीजों के बारे में चर्चा करेंगे।
बिटकॉइन क्या है?
आसान भासा में कहे तो बीटकॉईन एक तरह का करेंसी है। पर जैसा करेंसी हमारे देश में इस्तेमाल होता है उससे थोड़ा अलग। हमारे देश में जो रुपया इस्तेमाल करते है वो Cash ओर Digital दोनों तरह से मोजूद होता है। ओर हमारे देश के करेंसी Centralized होता है मतलब देश के सरकार या फिर कोई Private संस्था के द्वारा चलाया जाता है।
लेकिन बीटकॉईन ऐसा नहीं है ये करेंसी पूरी तरह Virtual है यानि बीटकॉईन सिर्फ अनलाइन ही exist करता है ओर इसका कोई भौतिक रूप नहीं है। बिटकोइन पूरी तरह से Decentralized (बिकेंद्रित) होता है।
बीटकॉईन पर कोई भी संस्था या बैंक का अधिकार नहीं होता है। मतलब इसको किसी भी देश का सरकार बैंक या संता के द्वारा नहीं चलाया जाता है। जिस तरह हम इंटरनेट को कोई भी काही से भी इस्तेमाल कर सकता है वेसे ही बीटकॉईन को कोई भी किसी भी स्थान से उपयोग कर सकता है।
बिटकोइन पूरी तरह Blockchain तकनीक पर चलता है ओर Peer to Peer Network System पर आधारित है। अगर आप बिटकोइन क्या है, कैसे काम करता है नहीं जानते है तो आपको जन लेना चाहिए ।
दोस्तों उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद अराहा है आगे पढे ओर Comment जरूर करे।
बिटकॉइन कैसे इस्तेमाल करें
वेसे तो बहत सारे क्रीपटों करेंसी है पर जो सबसे अच्छा ओर बहत सारे लोगों के द्वारा पसंद कीया जाता है वो बीटकॉईन है। इसीलिए सारे विश्व में बहत सारे जगह पर इसको इस्तेमाल कीया जा रहा है।
खास करके बीटकॉईन को हम 2 तरह से इस्तेमाल कर सकते है।
1. निवेस के रूप में (Trading)
बीटकॉईन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीया जाता है ट्रैडिंग में। बीटकॉईन को शेयर मार्केट की तरह सबसे ज्यादा निवेस कीया जाता है। लोग इसपर निवेस करके बहत ज्यादा मुनाफा कमा रहे है।
एक आँकड़े के मुताबिक पूरी दुनिया में इस में सबसे ज्यादा युबा ही निवेस कर रहे है। ओर इससे काफी बढ़िया प्रॉफ़िट कमा रहे है।
दुनिया के कई तमाम एक्स्पर्ट्स के मुताबिक बीटकॉईन पर लोग Long term Invest करना पसंद करते है इस से अच्छा प्रॉफ़िट मिलता है।
2. भुगतान के रूप में (Payment Method)
अगर आप कुछ भी खरीद रहे है तो Payment के रूप में उसको आप बीटकॉईन दे सकते है। Jewellery, Shopping Mall, Restorant ओर भी कई सारे जगह पर बिटकोइन को भुगतान के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
ये बात अलग है की भारत में अभीतक इसका इस्तेमाल करना चालू नहीं हुआ है। पर बाहर के देशों में बड़े बड़े कंपनी ओर बहत सारे जगह पर इसको accept कर रहे है।
बीटकॉईन का इस्तेमाल नैशनल ओर इंटरनेशनल trasaction करने के लिए किया जा सकता है।
इसमे ओर एक खास बात ये है की बीटकॉईन से आप अन्य किसी भी क्रिप्टो को खरीद सकते हो यानि एक्सचेंज कर सकते हो।
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक कंपनी Apple ने सबसे पहले अपने Play store में App purchase करने के लिए Apple Inc. पर Top 10 Cryptocurrency को payment के रूप में डाला है।
सही बीटकॉईन एक्सचेंज चुने
दोस्तों अभी आप क्रीपटों करेंसी के बारे में सब कुछ जान चुके हो ओर ढूंढ रहे हो एक अछे एक्सचेंज जिससे की आप ट्रैडिंग आसानी से कर सको।
सबसे पहले एक क्रिप्टो एक्सचेंज को चुनते व्यक्त वो सरलता से इस्तेमाल (Easy to Use) किया जा सकता है या नहीं उसको देखिए फिर उसका इंटरफेस साफ सुथरे ओर ट्रैडिंग के व्यक्त का ग्राफ आपको समझ अरह है की नहीं उसे देखिए।
उस क्रिप्टो एक्सचेंज पर आपको 24*7 का सुबिध उपलब्ध को देखे ओर वो क्रीपटों withdrawl पर कोई परिसानी तो नहीं है उसको देखे।
क्यूँकी अधिकान्स में देखा गया है की पैसा क्रिप्टो एक्सचेंज पर डिपाज़ट तो हो जाता है पर withdrawal के व्यक्त पर परिसानी आती है।
इन्ही सब चीजों को देख के आप क्रिप्टो एक्सचेंज चुने। तो चलिए आगे जानते है Bitcoin kaise kharide .
बिटकॉइन कैसे खरीदें
दोस्तों अगर आप बीटकॉईन के बारे में सबकुछ जान चुके है ओर अभी बीटकॉईन खरीदना चाहते है तो भारत में बहत सारे एक्सचेंज मोजूद है जिससे आप बीटकॉईन खरीद सकते है।
आपको बीटकॉईन खरीदने के लिए किसी भरोसेमंद एक्सचेंज पर अकाउंट बना कर उसमे आपके सभी जरूरी जानकारी ओर डॉक्यूमेंट दे कर verify करना होगा। उसके बाद उसमे आप Debit Card, Credit Card, Net Banking ओर UPI के माध्यम से पैसा Deposit करके बीटकॉईन खरीद सकते है।
नीचे भारत के कुछ विश्वसनीय एक्सचेंज के बारे में बताया गया है उसमे आप बिटकोइन खरीद सकते है।
कुछ जरूरी Documents
अगर आप भारत में बीटकॉईन खरीदना चाहते है तो इसके लिए कुछ जरूरी documents आपके पास होना जरूरी है नहीं तो आप अपना KYC Verify नहीं कर पाएंगे। जिससे की आप बिटकोइन को खरीद ओर बेच नहीं पाएंगे।
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पेन कार्ड (Pan Card)
- बैंक अकाउंट (Bank Account)
- मोबाईल नंबर (Mobile Number)
Note:- बैंक अकाउंट में पान कार्ड लिंक होना जरूरी है नहीं तो आपका KYC verify होने में बाधा प्राप्त हो सकता है.
WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदें
बर्तमान में भारत के सबसे लोकप्रिय ओर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एक्सचेंज में से WazirX एक है। इसका इंटरफेस बहत सरल होने के कारण इसको कोई भी बिगिनर आसानी से इस्तेमाल कर सकता है ओर इसमे बीटकॉईन खरीद ओर बेच सकता है।
इसमे आपको खास करके 3 तरह के Feature देखने को मिलते है जो की यूजर को इस्तेमाल करने में ओर आसानी होती हो।
1.Accessible Across Platform – WazirX EXchange को आप बहत सारी अलग अलग प्लाटफॉर्म में चला सकते हो। जैसे की Android Smartphones, Apple Mobiles, Windows, Web ओर भी मोजूद आने सिस्टम से।
2. Cryptocurrency Range – यहाँ पर आप तकरीबन 100 क्रिप्टो करेंसी से भी ज्यादा पर Pair में Trade कर सकते USDT के साथ।
3. Speed Transaction – WazirX का प्लाटफॉर्म बहत ही तगड़ा है जिसमे आप बड़ी से बड़ी Transaction आसानी से कर सकते है ओर बहत ज्यादा Stable होने के कारण सबकुछ smoothly होता है।
कैसे खरीदे
अगर आप Bitcoin या फिर अन्य कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते है तो यहाँ WazirX पर जाके खरीद सकते है।
Note: WzirX पर Referral Code ” n3a2capy ” का इस्तेमाल जरूर करे। इसको इस्तेमाल करने पर आपको 50% Cashback जरूर मिलेगा।
Unocoin से बिटकॉइन कैसे खरीदें
वर्तमान में बीटकॉईन खरीदने के लिए सबसे अच्छा बिकल्प Unocoin को माना जा रहा है। यूनोकॉइन का इंटरफेस थोड़ा स advance दिखता है ओर attractive लगता है। आपको इसका इंटरफेस जरूर पसंद आएगा।
आप इसमे कुछ जरूरी information देकर अपना अकाउंट बना सकते है ओर जब आप अपना KYC Verify कर लेते है तो आपके अकाउंट में ” 100 रुपए का बिटकोइन ” फ्री में मिलेगा।
ध्यान देने वाली बात ये है की इसमे जितना भी Documents देंगे सबका Original फोटो कॉपी मांगेगा उसको आप अपने साथ रख कर KYC Verify कर लीजिए।
Unocoin से आप 24*7 काभीभी बिटकोइन खरीद ओर बेच सकते है ओर इसके साथ साथ अन्य क्रिप्टो करेंसी को भी खरीद ओर बेच सकते है।
Note: Unocoin जब Install करे तो Referral code ” 2GHTJ ” को इस्तेमाल करना न भूले। क्यूनी इस पर आप ” 200 रुपए का बीटकॉईन ” Claim कर सकते है। नहीं तो आपको सिर्फ 100 रुपए मिलेंगे।
CoinSwitch Kuber से बिटकॉइन कैसे खरीदें
भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीये जाने वाल क्रिप्टो एक्सचेंज CoinSwitch Kuber है। जो की सबसे सरल इंटरफेस ओर यूजर को आसानी से समझ आने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
इस पर भी आप कुछ जरूरी चीज़े डालकर के उसके बाद KYC Complete कर लीजिए ओर इसका वॉलेट आपके निवेस के लिए रेडी हो जाएगा। इसके बाद कुछ रुपए इसमे डाल के आप ट्रैडिंग करना शुरू कर सकते है।
इसमे आपको 50 रुपए का फ्री बिटकोइन मिलता है जैसे की आप KYC Complete करते हो।
कैसे खरीदे
आप बिटकोइन के साथ साथ ओर भी बहत सारे क्रिप्टो करेंसी यहाँ CoinSwitch Kuber से खरीद सकते है ओर ट्रैडिंग भी आसानी से कर सकते है।
ZebPay से बिटकॉइन कैसे खरीदें
आपको एक सरल ओर आसानी वाला इंटरफेस चाहिए तो आप Zebpay को चुन सकते है। यह एक्सचेंज बाकी सभी से बहत ही easy to use वाला है। अगर आप इसपर ट्रैडिंग करना चाहते है कुछ जरूरी डीटेल भरने के बाद KYC Verify करले ओर आपका ट्रैडिंग अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए रेडी हो जाएगा।
इसमे आप ट्रैडिंग के साथ साथ Mobile Recharge, DTH Recharge, Online Shopping Payment भी कर सकते है।
भारत में बीटकॉईन कैसे बेचें (how to sell bitcoin in india)
जिस तरह से अपने बिटकोइन को आसानी से बिटकोइन को खरीद या फिर अनय कोई कृतपो करेंसी को खरीद बस उसी तरह ही आप बड़े आसानी से बेच भी सकते है।
इन साहबी प्लाटफॉर्म में आपको बगल मे एक Sell का बटन मिलेगा उसको छूकर अपना बिटकोइन को आसानी से बेच सकते है। जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे वो सब गाइड करता रहेगा।
यहाँ क्या सीखा अपने
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल बिटकॉइन कैसे खरीदें बेहद पसंद आया होगा ओर इसका हर एक चीज आपको आसानी से समझ में आया होगा। यह पर आपको बीटकॉईन क्या है? बीटकॉईन कैसे खरीदें? बीटकॉईन कैसे बेचें बहत ही सरल भासा में समझाया गया है।
आपको इस आर्टिकल कैसा लगा Comment Box पर जरूर बताए।
FAQ
Wazirx क्या है?
दोस्तों WaxirX एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है। इसमे आप भारतीय रुपए से कोई भी क्रिप्टो को खरीद सकते है। जैसे की Bitcoin, Ethereum, ओर बाकी सारे भी..
GET DETAILS INFORMATION