CoinDCX Details Review? 2023 में Coindcx से पैसा कैसे कमाए?

आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में तो जरुर जानते होंगे। क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने के लिए Coindcx का इस्तेमाल होता है। यानि Coindcx एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म है। इसके बारे में चलिए अधिक जानते है।

Bitcoin, Ethereum, Solana, shiba inu और बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी जो लिस्टेड हैं उनको हम इस एक्सचेंज पर खरीद ओर बेच सकते हैं। यह एक्सचेंज भारत की एक बहुत ही पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है।

ऐसे तो भारत में बहुत प्रकार की क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म मौजूद है और उनमें से बहुत सारे प्लेटफार्म फ्रॉड भी है। लेकिन यह एक भरोसेमंद क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है।

भारत में CoinSwitch Kuber, Wazirx, Unocoin ओर Zebpay जैसी भरोसेमंद क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म Coindcx भी है।

CoinDCX क्या है? Coindcx पर अकाउंट कैसे बनाए ओर निवेश कैसे करे? CoinDCX से पैसा कैसे कमाए? ओर इससे जुड़े चीजों के बारे में बिस्तार में जानेंगे।

coindcx kya hai

Coindcx Kya Hai?

Coindcx भारत के बहुत ही पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज में से एक है। इसमें बहुत ज्यादा लोग बिटकॉइन, एथेरियम जैसी अन्य क्रिप्टो करेंसी पर निवेश करते हैं।

इस प्लेटफार्म पर 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मौजूद है जिन पर आप निवेश कर सकते हैं। यहां बहुत ही जल्दी नई और ट्रस्टेड क्रिप्टो करेंसी लिस्टेड हो जाता है। अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म पर देखे तो इसके मुकाबले बहुत देर बाद नई क्रिप्टो को लिस्टेड किया जाता है।

यह एक भारतीय एक्सचेंज प्लेटफार्म है। इसको साल 2017 में सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल द्वारा स्थापित किया गया और 2018 मार्च में इसको लांच किया गया। इसका हेड क्वार्टर महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है।

यह भारत की सबसे कम समय में अधिक पापुलैरिटी हासिल करने वाली क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप है। यह एप 2018 में लांच हुआ और 2021 तक इसके 80 लाख से भी ज्यादा यूजर जोड़ लिए थे। वर्तमान 2022 में इसके एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं।

CoinDCX pro क्या है?

सबसे पहले CoinDCX Go और CoinDCX एक कंपनी के दो प्लेटफार्म है। कुछ महीनों पहले कंपनी ने कॉइन डिसिएक्स Go को कॉइन डिसिएक्स का नाम दे दिया और कॉइन डिसिएक्स को CoinDCX Pro मैं परिवर्तन कर दिया है।

कॉइन डिसिएक्स प्रो एक Advanced प्लेटफार्म है कॉइन डिसिएक्स का। कॉइन डिसिएक्स

कॉइन डिसिएक्स प्रो मैं बहुत सारी एडवांस Feature मिल जाते हैं जैसे कि 200 से ज्यादा क्रिप्टो की लिस्ट, DCXlend, DCXtrade, DCXmargin, DCXinsta और भी बहुत सारे है।

अगर आप एक नए यूजर हैं तो आपको कॉइन डिसिएक्स Pro नहीं समझ आने वाला है इसीलिए सबसे पहले CoinDCX पर ट्रेड करना ठीक है।

coindcx kya hai

CoinDCX अकाउंट के लिए जरूरी Documents

CoinDCX पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसके बिना अपना अकाउंट वेरीफाई नहीं कर पाएंगे। इसीलिए यह नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है।

  1. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  2. पान कार्ड (PAN Card)
  3. बैंक खाता (Bank Account)
  4. मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Important Notice : आपका बैंक खाता पैन कार्ड के साथ जुड़ा होना जरूरी है नहीं तो अकाउंट वेरीफाई होने में परेशानी आ सकती है। 

CoinDCX पर Account कैसे बनाये?

सबसे पहले आप Google Play store पर जाकर कॉइन डिसिएक्स ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिए। इंस्टॉल होने के बाद ओपन कीजिए और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. ओपन करने के बाद आपको Create Account का ऑप्शन दिखेगा उप पर क्लिक करें।
  2. ईश्वर आपको कुछ बेसिक डिटेल डालना होगा जैसे कि आपका नाम, ई-मेल ओर पासवर्ड है। आप जो नाम डाल रहे हैं वह PAN Card के हिसाब से होना चाहिए। उसके बाद आप Continue पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपके E-mail Address पर एक OTP आएगा इसको आप भर दीजिए।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर ऐड करने के लिए बोलेगा इस पर आपका मोबाइल नंबर डाल दीजिए और कंटिन्यू पर क्लिक कीजिए।
  5. अब आपके मोबाइल नंबर पर भी एक OTP आएगा जिसको आप भर दीजिए और कंटिन्यू पर क्लिक कीजिए।
  6. अब आपका CoinDCX का अकाउंट बन कर Ready हो चुका है।

कॉइन डिसिएक्स पर KYC Complete कैसे करें?

CoinDCX पर निवेश करने के लिए KYC Complete होना जरूरी है। अगर आपके अकाउंट पर KYC Verify नहीं है तो 10,000 से ज्यादा रुपए Deposit ओर Withdraw नहीं कर सकते। KYC करने में आपको ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगेगा अगर आपका सभी डॉक्यूमेंट सही है। चलिए नीचे जानते हैं पूरा प्रोसेस।

  1. आपके डैशबोर्ड पर नीचे Right Corner पर एक अकाउंट का सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।
  2. और सबसे ऊपर Account Settings का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  3. अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा आप ऊपर वाला KYC Verification पर जाइए।
  4. यहां पर आपको लिखा होगा दो तरह की डॉक्यूमेंट की जरूरत के बारे में एक है PAN Card और दूसरा Aadhaar या फिर Passport डीटैल। अब आप कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिए।
  5. फिर PAN Card डीटेल एंटर करने के लिए कहा जाएगा। यहां पर आप पन कार्ड नंबर और पान कार्ड के हिसाब से आपका डेट ऑफ बर्थ एंटर कर दीजिए। डालने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कीजिए।
  6. उसके बाद CoinDCX के सभी “Terms and Conditions” पर “I Agree” करना होगा। अब आपका पैन कार्ड पूरी तरह से वेरीफाई हो जाएगा।
  7. अब आपके Aadhaar Card या फिर Passport का Front ओर Back का Photocopy Live घिच कर डाल दें।
  8. फिर आपके एक Live Selfie डालने को कहा जाएगा। ध्यान रखें आप किसी भी प्रकार की Cap, Sunglasses और जो भी चीज आपके फेस को कवर कर रहा है उसे निकाल दीजिए।

अब आपके KYC डिटेल Add हो चुका है और यह वेरीफाई 24 घंटे के अंदर हो जाएगा। वैसे अगर आपका डॉक्यूमेंट सब सही होगा तो 5 से 10 मिनट के अंदर वेरीफाई हो जाता है।

CoinDCX पर Bank Detail कैसे Add करे?

अगर आप नया अकाउंट बनाए हैं तो आप को सबसे ऊपर Add Bank Details का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आप बैंक अकाउंट डाल सकते हैं।

अगर आपके डैशबोर्ड पर यह ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

  1. डैशबोर्ड के नीचे Right Corner पर अकाउंट का सेक्शन दिख रहा है उस पर क्लिक कीजिए।
  2. उस पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपके अकाउंट डिटेल में Account number दो बार डालना होगा confirmation के लिए ओर आपके Bank का IFSC Code डालना होगा। अब Proceed पर क्लिक कर दीजिए।
  4. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालकर कंफर्म कर देना है।

वर्तमान आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से ऐड हो चुका है। अभी आप CoinDCX के Wallet पर दिए गए Bank Account से सीधे Funds Add कर सकते है।

CoinDCX wallet पर रुपए add करे

  • सबसे पहले डैशबोर्ड के राइट कॉर्नर के नीचे अकाउंट सेक्शन पर जाइए।
  • वर्तमान सबसे ऊपर दिख रहा होगा Available to Invest पर क्लिक कीजिए।
  • सबसे नीचे Add Funds का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • फिर वॉलेट पर कितना रुपए डालना चाहते हैं उतना अमाउंट लिखें।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहले में Google pay, phone pay ओर Paytm का ऑप्शन होगा और दूसरे में सिर्फ बैंक ट्रांसफर का ऑप्शन होगा।

ध्यान रहे कभी-कभी पहला ऑप्शन बंद रहता है जिससे कि आपको दूसरा ऑप्शन ही सिलेक्ट करना पड़ेगा और कम से कम ₹1000 ऐड करना होगा।

  • अब आपको दोनों में से कोई भी ऑप्शन को चूस करने पर एक बैंक डिटेल ओपन होगा जोकि कॉइन डिसिएक्स का होगा। इसकी सारी चीजें कॉपी कर लीजिए जैसे कि Account No. / IFSC Code / Beneficiary Name / Remarks यह सब।
  • फिर जिस Payment system को select कीजिए उस पर जाकर Add Bank Account का ऑप्शन Select करके कॉपी किया गया सभी चीज़े डाल दे ओर ट्रैन्सैक्शन को सफल करे।
  • बर्तमान I have tranfered को क्लिक करे कुछ समय बाद आपका ट्रैन्सैक्शन successful हो जाएगा।

CoinDCX wallet Withdraw कैसे करे?

  • कॉइन डिसिएक्स के डैशबोर्ड मैं से अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Available to Invest पर क्लिक कर दीजिए।
  • नीचे लेफ्ट पर Withdraw Funds का ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • फिर आपको कितने अमाउंट Withdraw करना है उतना अमाउंट डाल दीजिए और नीचे Verify के ऑप्शन पर लिख कर दीजिए।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाल कर Confirm Withdrawl पर क्लिक कर दीजिए।
  • जो भी बैंक अकाउंट ऐड किए हैं उसी बैंक अकाउंट पर 24 घंटे के अंदर पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। लेकिन ज्यादातर टाइम 10 मिनट के अंदर Withdraw पैसा बैंक पर क्रेडिट हो जाता है।

कॉइन डिसिएक्स पर बिटकोइन कैसे खरीदें ओर बेचे?

CoinDCX पर क्रिप्टो करेंसी खरीदना और बेचना बहुत ही आसान है। तो चलिए जानते हैं नीचे दिए गए स्टेट के माध्यम से आप कैसे क्रिप्टो करेंसी को खरीदार भेज सकते हैं।

  • सबसे नीचे गए ऑप्शन में से आपको Prices की ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपको क्रिप्टो करेंसी की एक लिस्ट मिल जाएगी उसमें से आपकी पसंद के जो भी क्रिप्टो करेंसी हैं उनको पहले Watchlist पर ऐड कीजिए। जिससे कि आपके खरीदे हुए करेंसी को आप आसानी से देख सकेंगे।
  • मान लीजिए आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कीजिए। अब आपको BUY पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको कितने रुपए का बिटकॉइन खरीदना है उतना अमाउंट भर दीजिए और नीचे दिए गए BUY BTC पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपने successfully बिटकॉइन Buy कर चुके है।

जिस तरह से हमने बिटकॉइन खरीदा ठीक उसी तरह से अन्य क्रिप्टो करेंसी भी खरीद सकते हैं।

अगर आप को बिटकॉइन Sell करना है तो भी आप Sell के ऑप्शन पर जाकर आसानी से बेच सकते हैं।

CoinDCX App की फीचर

CoinDCX बहुत ही यूजर फ्रेंडली और आसानी से समझ आने वाली ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। इसको इस्तेमाल करने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिलेगा। चलिए जानते हैं इसके कुछ फीचर्स के बारे में।

  • इसमें आपको क्रिप्टो करेंसी खरीदने और बेचने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है। यानी किसी भी क्रिप्टो करेंसी को एक क्लिक में खरीदार भेज सकते हैं।
  • कॉइन डिसिएक्स Wallet पर आप आसानी से Funds ऐड कर सकते हैं जहां पर अन्य क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म में Fund ऐड करने में बहुत दिक्कत होता है।
  • अपनी पसंद की क्रिप्टो कॉइन का एक वाचलिस्ट बना सकते हैं जो आपको होम पेज पर हमेशा दिखाई देगा जिससे आपको पसंद की क्रिप्टो को ढूंढना नहीं पड़ता है।
  • यहां पर आपको “Price Alert Featurs” मिल जाता है इसमें आप किसी भी क्रिप्टो का एक प्राइस अलर्ट बना सकते हैं जिससे कि आपको वो क्रिप्टो सेट कीये गए प्राइस पर पहुंचने पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
  • यहां पर एक क्रिप्टो करेंसी कैलकुलेटर मिल जाता है जिससे आप बिटकॉइन को रुपए या रुपए को बिटकॉइन में देख सकते हैं.
  • इस पर आप ₹100 रुपए से क्रिप्टो पर निवेश कर सकते हैं।
  • KYC करना बहुत ही आसान है अन्य एक्सचेंज के मुकाबले।
  • अपने निवेश को ट्रैक करने के बहुत ही बेहतरीन डैशबोर्ड दिया गया है।
  • कॉइन डिसिएक्स प्लेटफार्म BitGo के द्वारा सुरक्षित और Insure होता है।

क्या CoinDCX safe है?

जी हां, CoinDCX पर ट्रेडिंग करना बिल्कुल सुरक्षित है। यह प्लेटफार्म सुनिश्चित करता है कि जितने भी निवेश किए गए Funds है वह यहां पर बिल्कुल सुरक्षित हैं।

यहां पर यूजर्स के दिए गए सभी जानकारी सुरक्षित रखने की दावा करते हैं ओर इसमें किसी भी प्रकार की छेड़खानी या अन्य कोई असुविधा देखने को नहीं मिलता है।

इस प्लेटफार्म Funds तथा अन्य चीजों को BitGo के द्वारा सुरक्षित और Insured किया गया है। तो आप निश्चिंत रहिए इसमें निवेश करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने वाला है।

क्या CoinDCX इस्तेमाल करना चाहिए?

कॉइन डिसिएक्स एक बहुत ही अच्छा क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। अगर आप सोच रहे हैं ट्रेडिंग के लिए इस ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में तो जरूर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप एक बीगिनेर हैं तो इसका इजी इंटरफेस आपको बहुत पसंद आने वाला है। आपको इसे समझने में या किसी भी क्रिप्टो करेंसी पर निवेश करने में कोई भी समस्या नहीं आने वाला है।

Google Play Store पर 10 मिलीयन प्लस लोगों ने डाउनलोड किया है। तो आप समझ सकते हैं यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।

CoinDCX का Customer Care Number

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या देखने को मिलता है तो आप आसानी से CoinDCX का Customer Care Number को contact कर सकते हैं। आपको कॉइन डिसिएक्स प्लेटफार्म 24 * 7 का सुविधा देता है। इसीलिए आप किसी भी समय पर इनकी Customer Care से जुड़ सकते हैं।

नीचे दिए गए ई- मेल के जरिए कॉइन डिसिएक्स को Contact kar सकते है।

Cusomer Support:[email protected]
Team:[email protected]
Press:[email protected]

2023 में Coindcx से पैसा कैसे कमाए?

आप अपने दोस्तों को या फिर किसी को भी अपना Referral Link भेज कर फ्री में पैसा कमा सकते हो। जब आपका Referral Link या फिर Referral Code से कोई अकाउंट ओपन करता है तो आपको ₹600 तक का बिटकॉइन मिलता है। और दूसरा है इसमें निवेश करके पैसा कमा सकते हो।

FAQs

1. कॉइन डिसिएक्स कैसे काम करता है?

यह एक बहुत ही अच्छा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है। यहां पर सभी प्रकार की ट्रांजैक्शन ओर फंड Bitgo के द्वारा secure ओर insured होता है। इसमें 24 * 7 का कस्टमर सपोर्ट मिलता है।

2. Coindcx भारतीय कंपनी है?

जी हां, यह एक भारतीय कंपनी जो कि महाराष्ट्र के मुंबई पर स्थित है। इसको फाउन्डर का नाम Sumit Gupta है ओर वो इसके CEO भी है।

3. Coindcx में कितने सिक्के सूचीबद्ध हैं?

वर्तमान Coindcx पर बिटकॉइन, एथेरियम समेत 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी सूचीबद्ध है। यहां पर बहुत ही जल्दी नये क्रिप्टो का लिस्ट हो जाता है जो की इसकी बहत ही अछि खासियत है।

निष्कर्ष

कॉइन डिसिएक्स भारत की सुरक्षित और पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज में से एक है। यह प्लेटफार्म आपको बिटकॉइन, एथेरियम, लिटकॉइन और 100 से भी अधिक क्रिप्टो करेंसी पर निवेश करने की सुविधा देता है। इसका इंटरफेस पूरी तरह user-friendly है इसीलिए इस एक्सचेंज पर निवेश करना बहुत ही आसान है। इस आर्टिकल में हमने जाना कि CoinDCX क्या है? इस पर अकाउंट कैसे बनाएं और ट्रेडिंग कैसे करें? Coindcx se paise kaise kamaye? इन सब के बारे में जाना है।

उम्मीद है आपको इस कॉइन डिसिएक्स क्या है? वाला आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं हम आपको 24 घंटे के अंदर रिप्लाई करेंगे।

Leave a Comment