Large taka loan app real or fake details review in Hindi

large taka loan app: पैसे की जरूरत आज कल सबको होता है। लेकिन जब पैसों की जरूरत होता है तब पैसा मिलन मुस्किल हो जाता है। इसलिए आज कल बहत तरह से loan ले सकते है। अगर आप एक सरकारी नौकरी या कोई भी नौकरी करते है तो आसानी से Bank loan ले सकते है। लेकिन जो लोग ऐसा कुछ नहीं करते है उनके लिए Bank से Loan लेना थोड़ा मुस्किल है।

इसीलिए वर्तमान बहत सारी loan application मोजूद है उसमे से आप loan ले सकते है। यहाँ पर हम large taka loan app se loan kaise ले सकते है बताने वाले है।

Large taka loan app real or fake details review in Hindi

बहत सारी प्लाटफॉर्म जैसे की Youtube ओर Google पर review देख कर large taka loan app review ओर large taka loan app real or fake आज हम बताने वाले हैं। इसीलिए अंत में इसका Review जरूर पढ़ें।

large taka loan app क्या हैं?

लार्ज टका ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है। अगर आपको लोन की जरूरत है तो यह एप्लीकेशन 2000 से 20000 रुपए तक का लोन देता है। यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यह कंपनी खुद को RBI का पार्टनर बताता है और NBFCs के द्वारा रेगुलेट होने की बात कही है। बेशक यह एप्लीकेशन आपको लोन प्रदान कर रहा है लेकिन उसके बाद क्या होता है Review में पढ़ना मत भूले।

large taka loan app download कैसे करे?

इसको डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर large taka सर्च करना है। सबसे ऊपर जो एप्लीकेशन दिख रहा है उसको डाउनलोड कर लीजिए और उसके आगे का प्रोसेस चलिए जानते हैं।

लार्ज टका लोन एप पर लगने वाले जरूरी Documents

लार्ज तक से लोन लेने के लिए नीचे दिए गाए डॉक्युमेंट्स जरूरी है। क्यूँकी वह सब डॉक्युमेंट्स जरूरी है लोन लेने के लिए।

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Mobile number

लार्ज टका लोन एप से लोन लेने की Eligibility

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जरूरत है।

  • आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आपको कम से कम 20 वर्ष होना चाहिए

large taka loan app se loan kaise le?

इसमें से लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। पहले तो ऐप डाउनलोड करके ओपन कर लीजिए।

  • Step 1: सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर भर देना है और ओटीपी डाल कर कंफर्म कर देना है।
  • Step 2: उसके बाद 10000 तक का लोन एलिजिबिलिटी दिखाएगा और नीचे Apply बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • Step 3: फिर KYC Documents जैसे की आधार कार्ड का दोनों तरफ, पैन कार्ड और अपना Selfie अपलोड कर देना है।
  • Step 4: फिर आपके अपलोड किया गया डाक्यूमेंट्स का डिटेल दिखाएगा अगर सही है तो Submit पर क्लिक कर दीजिए।
  • Step 5: उसके बाद अपना बेसिक इंफॉर्मेशन जैसे कि नाम, ईमेल, और क्वालिफिकेशन वगैरा भर दीजिए और सबमिट पर क्लिक कर दीजिए।
  • Step 6: उसके बाद आप वर्तमान कहां रहते हो और क्या करते हैं और कुछ बेसिक डिटेल भर देना है और सबमिट पर क्लिक कर दीजिए
  • Step 7: फिर आपने बैंक अकाउंट डिटेल डाल देना है।
  • Step 8: फिर आप कितने रुपए लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं दिखाएगा और उसके साथ नीचे कितने दिन में लोन चुकाना है लिखा हुआ मिल जाएगा। इसीलिए ध्यान से पढ़ें।

large taka loan app Details

यहां पर large taka से जुड़े सभी प्रकार की Charges ओर Interest rate के बारे में बातया गया है।

लोन एपlarge taka – Easy Online Loans
लोन की राशि ₹2000 – ₹20,000
ब्याज दर14% Yearly
लोन समय अवधि91 दिन से 240 दिन तक
लोन प्रोसेसिंग चार्जकम से कम ₹350+GST ओर सबसे अधिक लोन अमाउन्ट का 2%
देरी से EMI भरने पर चार्जNA

large taka लोन एप की features

यह एप्लीकेशन आपको नीचे दिए गए फीचर्स देता है।

  • सबसे कम 2000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं
  • सबसे अधिक ₹20000 तक का लोन ले सकते हैं
  • इसमे आपको Credit Score की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • 1 घंटे के अंदर लोन अप्रूव होकर अकाउंट पर ट्रांसफर हो जाता है।

large taka loan app customer care number

नीचे टेबल पर आपको एप्लीकेशन के द्वारा दिया गया कस्टमर केयर Contact Details दिया गया है।

Contact Type   Email/Phone/Address
Email ID NA
Nira finance Number NA
Nira finance office address209.5, Qutab Garh, Sector 8,
Rama Krishna Puram,
New Delhi, Delhi 110066
Official WebsiteNA

Large taka app complaints

Large taka के बारे में आपको गूगल पर बहुत सारी कंप्लेंट्स देखने को मिल जाएंगे। सभी चीजों के बारे में कंप्लेंट होता है लेकिन आजकल के लोन एप्लीकेशन कुछ ज्यादा ही मात्रा में फ्रॉड कर रहे हैं और लोग भी बिना सोचे समझे उस पर फंस जाते हैं। इस एप्लीकेशन के बारे में भी बहुत सारे कंप्लेंट मौजूद है अपने ही रिव्यूज पर।

large taka loan app details review in Hind

हमने Youtube, Google ओर इस ऐप्लकैशन के खुद के Reviews को देखकर इस loan app का सच्चाई बता रहे हैं।

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर 4.4 Star के रेटिंग के साथ 1 million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। लेकिन इसमें किया गया ज्यादातर रिव्यूज Paid Reviews है जिसकी वजह से इसको 4.4 Star मिला है।

Paid Reviews को पहचानने के लिए उसको नाम पढ़िए वह असली नहीं लगता है ओर English नाम ही ज्यादा तर होते है। लेकिन original reviews ज्यादा तर Indian नाम से ही होते है। दो यह एक पूरा का पूरा फ्रॉड लोन एप्लीकेशन है।

बहुत सारे यूट्यूब वीडियोस पर दिखाया गया है की यह एप्लीकेशन लोन दे रहा है। लेकिन जिस तरह से लोन एप्लीकेशन की डिस्क्रिप्शन में देने की बात कहा गया है उसी प्रकार नहीं दे रहा है।

लोन एप पर लिखा गया है 2000 से ₹20000 तक का लोन के बारे में। लेकिन जब आप अप्लाई करते हैं तो 3000 से ₹8000 तक का लोन एलिजिबिलिटी दिखाता है। उसके बाद कितने रुपए लोन लेने पर इतने चार्जेस लगेगा वह नहीं लिखा गया है।

लेकिन यह जरूर लिखा है कि आपको 7 दिन के अंदर ही लोन चुकाना पड़ेगा और लोन अमाउंट पर 14% Interest rate ओर 18% GST उसके साथ कुछ हिडेन चार्जेस भी लगाता है।

बहुत सारे लोगों का reviews पर लिखा है कि जब आप ₹3000 के लोन लेते हो तो बस 1800 रुपए ही आपके अकाउंट पर डिपॉजिट होते हैं।

क्या आपको large taka से लोन लेना चाहिए?

नहीं, इस लोन एप्स आपको बिल्कुल भी लोन नहीं लेना चाहिए। इसके बारे में कुछ भी कॉन्टैक्ट डिटेल मौजूद नहीं है और इसके अलावा बहुत सारी अच्छी लोन एप्लीकेशन है जिसमे आप लोन ले सकते हैं।

उम्मीद है Large Taka से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल गया होगा। कहीं पर से भी लोन लेने से पहले आप उसके बारे में अछे से जानकारी प्राप्त करले।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो Comment और Share जरूर करें और इस से रिलेटेड किसी भी प्रकार की प्रश्न कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं हम आपको 24 घंटे के भीतर रिप्लाई करेंगे।

// इसे भी पढे //

FAQs

1. large taka interest rate कितना है?

इसका loan राशि पर 14% annual interest rate है। ओर उसके साथ आपको इसमे 18% के GST के साथ कुछ Hidden charges भी लगाया जाता है।

2. large taka loan app real or fake है?

large taka एक Fake ओर Fraud इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है। वर्तमान प्ले स्टोर पर लगभग 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और इसको 4.4 star मिला है। लेकिन यह सब Paid Reviews है।

3. large taka से कितना लोन मिल सकता है?

लार्ज टका लोन एप पर आपको 2000 रुपए से 20000 रुपए तक का लोन राशि लिखा गया है। लेकिन जब आप लोन लेते है तो आपको इसमे 3000 रुपए से 8000 रुपए तक का लोन राशि दिखाता है।

4. क्या large taka loan app rbi registered है।

large taka loan app rbi registered है यह बात एप पर लिखा गया है। लेकिन rbi registered होना किसी भी प्रकार से Original or Real होने को नहीं दर्शाता है।

Leave a Comment