दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सेही जगह आए है। इस Article मे सभी प्रकार के संभब फ्री बिटकोइन कमाने का तरीको के बारे मे बताया गया है।
आज कल Bitcoin का इस्तेमाल दुनिया के हर जगह किया जा रहा है। क्योंकी बिटकोइन एक मात्र ऐसा वर्चुअल करेंसी जिसका मूल्य कम समय मे बहत ज्यादा बढ़ गया ओर इसी वजह से आज कल इसकी चर्चा हर जगह है। ओर आज के तारीख में सभी Cryptocurrency से इसका Price सबसे ज्यादा है।
Bitcoin क्या है?
Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है इसे हम वर्चुअल करेंसी भी कहे सकते है। यानि बिटकोइन सिर्फ डिजिटल रूप मे ही रहता है इसका कोई Physical (भौतिक) रूप नहीं होता है।
इसे ऐसे समझ सकते है, हम जो भारतीय मुद्रा या अन्य देशों के मुद्रा का इस्तेमाल करते है वो Digital ओर Physical दोनो तरह मे मोजूद होता है। जब तक हमारा पैसा बैंक अकाउंट मे रहता है वो डिजिटल मे रहता है लेकिन जैसे ही उसे हम आकाउंट से निकालते है वो Physical रूप मे हमे प्राप्त होता है।
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है? क्या भारत में चल पाएगा क्रिप्टो – साबधान!
लेकिन हम बिटकोइन को नहीं निकाल सकते है वो सिर्फ Digital Wallet मे ही स्टोर हो कर रहता है।
बिटकोइन का आबिस्कार Satoshi Nakamoto नाम का कोई ब्यक्ति या फिर कोई संगठन साल 2009 जनवरी 3 तारीख को किया था। इसका पता आज तक नहीं चला की कोन है ये।
उस व्यक्त डिजिटल का मलताब लोगों को इतना नहीं पता होने के कारण इसका इस्तेमाल कोई नहीं करता था लेकिन जैसे जैसे लोगों के पास Internet पहुँच ने लगा Bitcoin का मूल्य बढ़ने लगा।
ओर एक Bitcoin आज का रेट है तकरीबन 35 lakh भारतीय मुद्रा से थोड़ा ऊपर नीचे रहता है।
Bitcoin को हम International Transaction के लिए इस्तेमाल मे ले सकते है। इसको हम बिना किसी परिसानी के कही पर भी भेज सकते है।
यह एक Decentralized Currency है। इसका मतलब, कोई भी देश इसे नहीं बनाया है ओर इसीलिए इसको किसी भी देश के कोई भी बैंक या संस्था कंट्रोल नहीं करता है।
इसको आप Online कही से भी खरीद सकते है ओर कही पर भी बेच सकते है। बिटकोइन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Long term Invest ओर Trade करने के लिए किया जा रहा है।
अगर आप भी बिटकोइन पर Invest करना चाहते है तो इसे खरीद सकते है। 1 Bitcoin = 10,00,00,000 Satoshi है। आपको पूरा 1 बिटकोइन खरीद ने की जरूरत नहीं है, आप इसके सबसे छोटा यूनिट 1 Satoshi भी खरीद सकते है।
दोस्तों उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद अरह है। अगर आप को नहीं पता है अछे से की बिटकॉइन क्या है ओर ये कैसे काम करता है तो आपको पहले इसके बारेमे जन लेना चाहिए।
फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?
दोस्तों फ्री में बिटकॉइन कमाने के 2 सरल उपाय जानते है। तो चलिए जानते है उन दोनों तरीके के बारे में।
- Play Store के app के माध्यम से
- Browsing के माध्यम से
अगर आप जानना चाहते है Bitcoin Kaise Kharide तो इस में आपको सबसे अछे रास्ते बताए गए है।
App के जरिए फ्री में बिटकॉइन कमाए
दोस्तों आप को Google Play Store पर जा कर CoinSwitch Kuber एप पहले डाउनलोड करना है।
यह एप आपको बिटकॉइन मे ट्रैड या फिर निवेस करने का काम मे आता है। इस पर जैसे सबकुछ Verification Step कम्प्लीट करेंगे आपके वॉलेट मे 50 रुपये ऐड हो जाएंगे।
CoinSwitch Kuber के Verification मे जरूरी कुछ Document
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Account Details
- Mobile Number
CoinSwitch Kuber एप मे रेजिस्ट्रैशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे :-
- सबसे पहले Google play Store पर जा कर एप को अपने फोन पर install करे।
- जब आप एप को ओपन करेंगे तो पहले mobile number डालकर OTP के जरिए Confirmation कर लीजिए।
- उसके बाद आपको Security pin के लिए पूछेगा उसमे Fingerprint या फिर 4 Digit पिन भी डाल सकते है।
- फिर Basic information के लिए पूछेगा उसमे आप Pan card ओर Aadhaar card ऐड कर देना है।
बी.द्र :- आप के बैंक अकाउंट के साथ आपके pan card लिंक होना जरूरी है। नहीं तो अकाउंट Verify नहीं होगा।
इन सब के बाद आपके वॉलेट मे 50 रूपेय का फ्री में बिटकॉइन मिल जाएगा।
दोस्तों इस एप के बारे मे सबसे अछि बात यह है की जब भी आप Credit card, Debit card ओर Google pay के जरिए Money ऐड करेंगे तो आप को हर बार कुछ न कुछ फ्री में बिटकॉइन मिलेगा।
ओर एक जरिया भी है बिटकोइन कमानेका, इस एप को आप दोस्तों को शेयर भी कर सकते इसका सीधा मतलब की refer and earn भी उपलब्ध है। अगर आपके दोस्त Install करते है तो आपक वॉलेट में कुछ बिटकॉइन स्टोर हो जाएंगे।
ध्यान रखने बाली बारत ये है की, आप 24 घंटे मे बस 3 ही refer कर सकते है। इसीलिए दिन मे बस 3 ही रिफर करे उससे ज्यादा न करे।
वेबसाइट से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमए?
आप को जानकार हैरानी होगी की बिटकोइन कमाने का बहत सारे वेबसाइट मोजूद है। लेकिन आपको हम बताएंगे की सभी मे common प्रोसेस क्या है।
ओर अंत मे यह भी बताएंगे की सबसे अच्छा websites कोनसा है जिसमे आप को रेजिस्ट्रैशन करना चाहिए।
Free Bitcoin वेबसाइट पर registration प्रोसेस
दोस्तों फ्री बिबिटकॉइन वेबसाइट पर रेजिस्ट्रैशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-
- सबसे पहले अप जो ब्राउजर इस्तेमाल करते है उसमे से जो भी एक फ्री बिटकोइन वेबसाइट पर जाए
- अब इनमे जो कुछ मांग जा रहा है यानि नाम,फोन नंबर ओर ईमेल भर दीजिए।
- फिर आपके मोबाईल नंबर ओर ईमेल verification के लिए otp डालकर account create कर लीजिए।
- इसके बाद आपको वेबसाइट के अंदर क्लैम करने के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे उसमे आप जा कर अपना बिटकोइन क्लैम कर सकते है।
- बहत सारे वेबसाइट मे ये भी Option होता है की, वह पर आपको तरह तरह के Game मिल जाएंगे उसको खेलकर भी आप फ्री बिटकॉइन कमा सकते है।
Best Websites फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए
दोस्तों सबसे पहले है www.freebitco.in जाहा आपको जाना चाहिए
1. आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर पर www.freebitco.in पे जाए।
2. यह पर जाने के बाद आपको नेम ओर ईमेल दे कर अपना अकाउंट बना लीजिए ओर अपना पासवॉर्ड भी क्रीऐट कर लीजिए
3. फिर आपके दिए गए ईमेल पर एक verification ईमेल आएगा उसमे आप verify कर लीजिए।
4. फिर आबके सामने एक “Claim your free BTC coin” का ऑप्शन आएगा उसपर आप क्लिक कर लीजिए।
5. इसके बाद आपको सामने “Captcha” या फिर “I am not a Robot” का ऑप्शन दिखेगा उसपर आप कन्फर्म कर लीजिए।
6. अब आपके अकाउंट पर कुछ बिटकोइन जमा हो जेनेगे। कोई निर्धारित अमाउन्ट का बिटकोइन नहीं मिलता है इसमे आपको कोई भी अमाउन्ट मिल सकता है।
7. आपको प्रति एक घंटे मे “Dice” गेम खेलने का मौका मिलेगा जिसे खेलकर आप फ्री बिटकोइन कमा सकते है।
8. ऐसे आप खेल के जब अपने अकाउंट में 0.00030000 बिटकोइन जमा कर लेंगे तो उसको CoinSwitch kuber ओर Zebpay के अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कर सकते है।
इसमे आप ओर भी बहत सारे गेम मोजूद है जिसे आप खेलकर बहत सारे फ्री में बिटकॉइन कमा सकते है। ओर बाकी सारी legit आप ओर वेबसाईट को जानने के लिए आप अपने तरफ से थोड़ा अफफोर्ट लगा के ढूंढ सकते है।
बाकी वेबसाइट जिसमे से आप बिटकोइन कमा सकते है:-
- Freebitco. in
- Crypto. vegas
- Cointiply.com
- Freecash.com
- Smartcasinoguide.com
- Coinearn.com
बिटकॉइन कमाने के अन्य तरीके
दोस्तों हमने बिटकॉइन कमाने के 2 सरल रास्ते बता दिए है लेकिन इनके अलावा भी ओर बहत सारे है जिसमे आप निवेस करके अच्छा खासा Profit कमा सकते है।
1. (ट्रैडिंग) Trading
बिटकोइन कमाने मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला रास्ता यही है। जहा पर आप कम प्राइस पर बिटकोइन खरीद कर जैसे प्राइस बढ़े तुरंत आप बेच सकते है।
ओर सबसे ज्यादा profit कमा सकते है। आप को बता दे की आज कल इंसानों से भी ज्यादा AI based bot के द्वारा क्रीपटों ट्रैडिंग किया जा रहा है।
गूगल पर आपको Cryptohopper नाम का एक Bot मिल जाएगा जो की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Crypto trading bot है। जो की 24×7 hours ट्रैड कर सकता है।
2. Online Shopping rewards
दोस्तों आप जैसे हर व्यक्त अनलाइन कुछ ना कुछ shopping करते रहते हो उसमे से भी आप बिटकोइन कमा सकते है।
ऐसे तो बहत सारे कंपनी है जो Offer करते है की उनके App से जो भी online shopping करेगा उन लोगों को कुछ ना कुछ rewards मिलेगा।
एक App है जिसका नाम है Lolli, इसमे से आप जब भी कोई Online Shopping करेंगे आपको बिटकॉइन Cashback के रूप मे आपके अकाउंट मे जमा हो जाएगा।
यह App अभी के समय मे भारत मे उपलब्ध नहीं है, लेकिन बहत ही जल्दी भारत मे आने की संभाबना है। इसके जरिए भी आप फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए कमा पाएंगे।
FAQs:
फ्री बिटकॉइन क्या है?
फ्री बिटकॉइन एक Payment है जो आप कुछ Task करके कमाते है जैसे की advertisement देख के, गेम खेल के, कोई काम करके ओर किसी browser को इस्तेमाल करके।
क्या बिटकॉइन फ्री है?
नहीं, बिटकॉइन बिल्कुल भी फ्री नहीं है, इसका मूल्य हर व्यक्त लाख रुपये होते है। लेकिन आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते है ऊपर बताए गए तरीके से।
फ्री में बिटकॉइन कमाने का आसान तरीका क्या है?
सबसे आसान तरीका, Browser चलाके फ्री बिटकॉइन कमा सकते है। आपको सबसे पहले play store पर जा कर Cryptobrowser डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद उसमे ही आपको जो कुछ भी searh करना है। आपको अकाउंट मे बिटकॉइन मिलते रहेंगे।
1 बिटकॉइन की कीमत?
पिछले कुछ महीनों से बिटकोइन का मूल्य मे ज्यादा फरक देखने को नहीं मिल है। बर्तमान में 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग 30 से 35 लाख भारतीय रुपया में ही है।
बिटकॉइन आज का रेट? बिटकॉइन प्राइस इंडिया?
बिटकॉइन का कीमत हर व्यक्त बदलता रहता है। बिटकॉइन आज का रेट 32 लाख भारतीय मुद्रा के आस पास है। अगर अप इसका लाइव देखना चाहते है वो हमारे वेबसाईट के sidebar में देख सकते है।
2023 में निवेश करने के लिए 10 सबसे अच्छा क्रिप्टोकरेंसी – Profitable Crypto
सारांश :
दोस्तों बिटकॉइन कमाने के बहत सारे रास्ते है। अगर आप अपने तरफ से थोड़ा अछे से रिसर्च करेंगे तो आपको भी बहत ही अच्छा वेबसाईट ओर एप मिल सकते है। इस आर्टिकल में हमने फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी दे दिया है ओर कुछ मेथड पैसा लगाने वाला भी बताया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंत आया होगा ओर बताए गए तरीके पसंद आए होंगे।
GET DETAILS INFORMATION