बिटकॉइन क्या है? Bitcoin एक वर्चुअल करेंसी या फिर आप इसे डिजिटल करेंसी भी कह सकते है। इसका मतलब है ये आपके अकाउंट पर तो रहेगा लेकिन इसे आप Physically निकाल नहीं सकते है।
Bitcoin सिर्फ डिजिटल रूप में ही Exist करता है फिज़िकल रूप में नहीं। बिटकॉइन एक Decentralized करेंसी है इसके ऊपर कोई भी देश या संस्था का control नहीं होता है। यह एक ओपन सोर्स प्लाटफॉर्म है।
बिटकॉईन को जबसे लोग जानने लगे है करेंसी का इस्तेमाल करने की नजरिया ही पूरा बदल दिया है। इसकी बढ़ती कीमत को देख के बहत सारे लोग Bitcoin, Etherium, Shiba inu ओर अन्य क्रिप्टो करेंसी के तरफ प्रभाबीत हो रहे है।
BTC ने बहत ही कम समय में बहत सारे लोगों को कोरोड पति बना दिया जो लोग पहले से Bitcoin (BTC) पर निवेश कीये थे। देखते ही देखते bitcoin का वैल्यू आसमान छूने लगा है ओर शयड आने वाले दिन भी ऐसे बढ़ने वाला है।
तो चलिए बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन किसने बनाया? बिटकॉइन का इस्तेमाल क्या है? बिटकॉइन माइनिंग क्या है? ओर इससे जुड़े अन्य चीजों के बारे मे बिस्तार में जानते है।
बिटकॉइन क्या है? What is Bitcoin in Hindi?
बिटकॉइन क्या है? आसान भासा में समझे तो यह भी एक तरह का करेंसी होता है लेकिन जो हमारे देश ओर दूसरे देश के करेंसी होता है उनसे थोड़ा अलग होता है।
जब तक हमारा भारतीय मुद्रा ओर बाकी अन्य देश के मुद्रा Bank Account में रहते है तब तक वो भी एक तरह से वर्चुअल अथवा डिजिटल करेंसी ही होते है। मतलब जिसे हम अभी Cryptocurrency के नाम से जान रहे है।
अगर आप क्रिप्टो करेंसी क्या है नहीं जानते है तो उसे पहले जन लीजिए ताकि बिटकॉइन को समझ ने में आपको आसानी हो।
लेकिन हम अपने देश के मुद्रा को बैंक अकाउंट से निकाल सकते है। तो इसीलिए वो क्रिप्टो करेंसी नहीं बन सकता है।
Bitcoin एक तरह से Decentralized Digital Cash होता है। जो की पूरी तरह से Peer-to-Peer Network system में चलता है। इसका मतलब है सीधा खरीद दार ही इसको खरीदे पाएगा बिना किसी middle man के। इसीलिए Bitcoin किसी भी देश के सरकार, या फिर कोई बैंक ओर किसी अनुष्ठान के अधीन (control) में नहीं है।
यह पूरी तरह से Blockchain तकनीक पर आधारित है। Blockchain मतलब किसी भी चीज को डिजिटली स्टोर करने का रूप। Bitcoin को सुरक्षित transaction करने के लिए Cryptography का इस्तेमाल किया जाता है।
दोस्तों उम्मीद है बिटकॉइन क्या है आप जान गए होंगे। अगर आर्टिकल पसंद अरह है तो आगे पढे।
Bitcoin Overview
Cryptocurrency | Bitcoin |
---|---|
Ticker Symbol | BTC |
Rank | #1 |
Current Price | ₹23,99,458 |
Market cap | $569,471,846,601 USD |
Circulating Supply | 19,438,993 BTC coins |
Trading Volume | $10,319,502,973 USD |
1Y Highest | ₹2604579 |
1Y Lowest | ₹1277053 |
बिटकॉइन की हिस्ट्री – Bitcoin कहा से आया?
साल 2008 में कोई व्यक्ति या फिर कोई समूह जो अपने नाम Satoshi Nakamoto बताते है उन्होंने पहले इसको लाया। ओर साल 2009 में इसको open source software के रूप में launch किया गया।
लेकिन कोई भी उस व्यक्त इसको विश्वास नहीं करता था क्योंकि उस व्यक्त डिजिटल का मतलब बहुत ही कम लोग जानते थे ओर इंटरनेट का इस्तेमाल करना भी प्रचलन में नहीं था। लेकिन जैसे जैसे इंटरनेट का ज़माना बढ़त गया इसका मूल्य भी गगन चुम्बी होने लगा। चलिए आगे ओर जानने की कोसिस करते है की बिटकॉइन क्या है?
इसका सबसे छोटा Unit, Satoshi है। 1 Bitcoin की कीमत = 10,00,00,000 Satoshi है।
Bitcoin की प्राइस चार्ट
Bitcoin की मालिक कोन है ओर बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?
Bitcoin को जापान में बनाया गया है लेकिन इसका कोई ठोस सबूत आज तक नहीं मिला है। ओर इसका कोई मालिक भी आज तक सामने नहीं आया है। इसे Internet की तरह कोई भी इस्तेमाल कर सकता है ओर यह एक Digital Currency होने के कारण ये कोई भी देश का करेन्सी नहीं बन सकता है।
इसको सारे दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन खरीद ओर बेच सकता है ओर अपने काम में इस्तेमाल कर सकता है।
आशा करते है बिटकॉइन क्या है इसके बारे में आपको जानने में मजा अराहा हो।
बिटकॉइन का इस्तेमाल
जैसे की हमने ऊपर जाना की बिटकॉइन क्या है ओर इसकी हिस्ट्री, अब जानते है इसके इस्तेमाल के बारे में। Bitcoin का इस्तेमाल हम किसी Online Payment या फिर किसी भी प्रकार की Online Transaction करने के लिए इस्तेमाल मे ले सकते है। यह peer to peer नेटवर्क तकनीक पर चलता है। इसका मतलब है आप जब Transaction करेंगे तो इस पर कोई भी Bank, Credit Card, Debit Card या फिर किसी Payment System की जरूरत नहीं पड़ती है। आप सीधा एक User से दूसरे User को Transfer कर सकते है।
तो देख रहे है बिटकॉइन क्या है ओर इसकी कितनी जरूरत है आने वाले दिन।
हम जब हमारी Bank या फिर Credit ओर Debit Card से पेमेंट करते है तो हमको उसका पूरा रिकार्ड मिलता है। लेकिन BTC के साथ ऐसा नहीं होता है। इसको सिर्फ Exchange किया जाता है। मतलब एक व्यक्ति Sell करेगा ओर दूसरा व्यक्ति Buy करेगा इस तरह इसका बस दो ही बार रिकार्ड रखा जा सकता है। एक Sell के समय ओर दूसरा Buy के समय।
बिटकॉइन क्या है? आज कल का transaction करना बहुत ही अच्छा माना जा रहा है। क्योंकि बहुत बड़े बड़े Company, Online Developer, Non-Governmental Organizations (NGOs) पेमेंट के लिए Bitcoin को अपना रहे है। इसीलिए सारे दुनिया में इसका प्रचलन बढ़ते जा रहा है ओर इसका Global Payment किया जा रहा है।
हम जब भारतीय मुद्रा या अन्य करेंसी का इस्तेमाल किसी चीज का payment करने के लिए हम Online Transaction करते है तो बैंक के बहुत सारे नियम ओर प्रोसेस को फलो करना पड़ता है। जो किया गया Payment का हर एक रिकार्ड Detail में बैंक के पास रहता है।
अपना खुद का पैसे कहा ओर कितना खर्च कॉनसी चीज पर कर रहे है सबका रिकार्ड बैंक के पास रहता है। लेकिन Bitcoin के कोई भी मालिक नहीं होने के कारण इसपर कोई भी नजर नहीं रख सकता है। इसका हर एक रिकार्ड Blockchain तकनीक के public ledger (खाता) रखा जाता है। बिटकॉइन क्या है अब आपको थोड़ा ठोस समझ में अन्य लगा होगा।
वहाँ पर हर एक Transaction का रिकार्ड रखा जाता है। मतलब transaction हुआ है या नहीं, कोन bitcoin sell कर रहा है ओर कोन Bitcoin buy कर रहा है।
दोस्तों आपको समझ अभी आपको समझ अगया होगा की बिटकॉइन क्या है ओर इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते है।
बितकोइन माइनिंग क्या है? बिटकॉइन कैसे बनता है?
जब आप Mining शब्द सुनते है तो आपके मन में कोयले ओर हीरे या फिर अन्य चीज़ें जो जमीन के अंदर से निकाली जाती है उसका खयाल आरह होगा। लेकिन मेरे दोस्त ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ये कुछ अलग ही प्रोसेस है।
जब हम अपने भारतीय मुद्रा या फिर अन्य देश के मुद्रा का Transaction करते है तो हमारे बीच में बैंक रहता है तो बैंक एक तरह से माइनर हुआ। इसे इस तरह से आप समझ सकते है जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पैसा (money) भेजता है तो दोनों के बीच में transaction को बैंक सफल करता है।
बिटकॉइन क्या है? बितकोइन माइनिंग क्या है?लेकिन बितकोइन के मामले में बैंक बीच में नहीं होता है। लेकिन इसी तरह ही Bitcoin को एक ब्यक्ति बेचता है ओर दूसरा व्यक्ति खरीदता है तो उन दोनों के बीच में सिर्फ Computers होते है जो की इस Transaction को Complete करते है ओर इन कंप्युटरस् को चलाने के लिए कुछ लोग रहते है। जो की Trasaction को करने के लिए कुछ BTC लेते है ओर इसे ही बिटकॉइन माइनिंग कहते है।
Bitcoin कैसे बंता है? Bitcoin ऐसे माइनिंग के जरिए ही बनता है लेकिन उसका भी एक लिमिट है। बस 21 million Bitcoin ही बन सकता है। मतलब BTC के founder बस 21 Million Bitcoin तक का ही coding कीये है। इसके बाद बनना खतम हो जाएगा। अब आपको बिटकॉइन क्या है ओर कैसे बंता है समझ गए होंगे।
इसका exact संख्या है 20,999,999,9769
बिटकॉइन कैसे कमाए? How to earn Bitcoin?
वैसे कहा जाए तो बिटकॉइन कमाने का बहुत सारे तरीके है। लेकिन दोस्तों आज हम बस कुछ ही तरीके जानेंगे।
1. Bitcoin को हम सीधे खरीद सकते है। मतलब आप अभी के समय में एक बिटकॉइन का रेंट जितना है उतने पैसे देके उसको खरीद सकते है। ऐसा भी नहीं की आपको पूरा एक ही खरीद ना आपके का मन जितना करें उतना खरीद सकते है। 1 Bitcoin = 10,00,00,000 Satoshi है तो आप बिटकॉइन की सबसे छोटी रकम एक Satoshi भी खरीद सकते है।
जब बिटकॉइन का Price बढ़ेगा तो आप उसे बेच कर उससे Profit कमा सकते है।
2. आप किसी को कोई चीज बेच रहे है तो अगर खरीदने वाले व्यक्ति के पास बिटकॉइन है तो आप अपने चीज के बदले उस से Bitcoin भी ले सकते है। इस से आपका चीज भी बिक जाएगा ओर आपको बिटकॉइन भी मिल जाएगा
उसके बाद जैसे ही बिटकॉइन का Price बढ़ेगा उसको बेच कर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
3. हम जब भी कोई बिटकॉइन खरीद ते है या बेचते है तो वो Online Transaction माइनिंग के जरिए होता है। Bitcoin mining करके भी हम बिटकॉइन कमा सकते है। उसके लिए हमें बहुत शक्तिशाली कंप्युटर्रस की जरूरत पड़ेगा जिसमें High Speed Processor के साथ Hardware भी अच्छा होना चाहिए।
जब हम bitcoin buy करते है या फिर sell करते है हमारा trasaction को यही कंप्युटर्रस complete करने के साथ, ये भी जांच करते है की इसमें कोई fraud तो नहीं हो रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की एक गलती पूरा transaction failed कर सकता है। वर्तमान आपको बिटकॉइन क्या है कैसे काम करता है ओर किस तरह आप earn कर सकते है पता चल गया है।
इतने सब कुछ ये आपके कंप्युटर्रस करेंगे तो बदले में आप कुछ bitcoin लेंगे उनसे यानी charge करेंगे उनको तो इनमें आप बहुत अछे मात्र में बिटकॉइन कमा सकते है।
दोस्तों अगर बिटकॉइन खरीदना नहीं चाहते है तो आप फ्री में बिटकॉइन को आराम से कमा सकते है।
यदि आप जानना चाहते है Bitcoin Kaise Kharide तो इसे पढे आपको सबसे अछे तरीकों के बारे में बताया गया है जिससे आप आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते है।
बिटकॉइन कैसे खरीदे ओर कहाँ से खरीदे?
बिटकॉइन क्या है ओर इससे जुड़े लगभग सारी बाते ऊपर समझ गए होंगे। Bitcoin खरीद ना बहुत ही आसान है बस आप जैसे अन्य चीज़ें ऑनलाइन खरीद ते है बस इसे भी कुछ उस तरह से ही खरीद जाता है। आपको BTC खरीद ने के लिए हम कुछ Trusted App के नाम नीचे दिए है। उन मे आप खरीद सकते है।
लेकिन उस से पहले आपके पास कुछ जरूरी Document होना जरूर है जो की आपको Verify करने के लिए चाहिए होगा वरना आप Bitcoin नहीं खरीद पाएंगे।
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Account
- Mobile number
यह सारे Documents आप के पास होना जरूरी है।
अगर आप सच मे बीटकोइन कमाना चाहते है तो आपको पहले इसके बारे में जानना जरूरी है। अप सभी क्रीपटोकरेंसी के बारे में अछे से Research करें फिर आपका पैसा उसमें लगाए। अप इसके लिए नीचे दिए गए आप को डाउनलोड का र सकते है।
- CoinSwitch Kuber
- CoinDCX
- WazirX
- Unocoin
- Zebpay
इन में से आप जो कोई भी आप डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद आप इनमें कहने वाले कुछ जरूरी स्टेप्स करके अपना अकाउंट बना सकते है।
ओर उसके बाद आपका KYC Update करना होगा फिर आप आराम से इस मे आप Invest ओर Trading कर सकते है।
बिटकॉइन आज का रेट – Today Bitcoin Price
Bitcoin का Price हर व्यक्त बदलता रहता है। इसका कोई निर्धारित मूल्य नहीं है। लोगों के Demand के हिसाब से इसका Value बढ़ता ओर गिरता रहता है क्योंकि इसको Control करने के लिए कोई सरकार या कोई भी अनुष्ठान नहीं है। आज Bitcoin का प्राइस $29,281 है इसका मतलब ₹23,96,920 भारतीय रुपया है।
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं
Reserve Bank of India (RBI) ने साल 2018 में Bitcoin को Ban कर दीया था। क्योंकि आरबीआई को इस से बहुत सारे illegal काम होने का महसूस किया क्योंकि इस पर किसी का भी कंट्रोल नहीं है ओर इस बात को कोई नकार भी नहीं सकता।
लेकिन 2020 मार्च को Reserve Bank of India (RBI) ने इस बैन को हटा दिया ओर अब बिटकॉइन इंडिया में लीगल है। बिटकॉइन क्या है ऊपर अछे से जनले।
बिटकॉइन के फायेदे
BTC से जुड़े तमाम चीज़े हमने ऊपर बताया है जैसे की बिटकॉइन क्या है, कैसे काम करता है, कैसे खरीदे अब दोस्तों जानते है बिटकॉइन के फायेदे:
- पहली बात तो ये है की आपको बिटकॉइन के Transaction में किसी भी प्रकार की Bank के झमेले नहीं पड़ता है।
- आप जब Credit card ओर Debit card पर Transaction करते है तो उसमें Fee ज्यादा पड़ता है लेकिन Bitcoin के Transaction जब करते है तो बहुत ही कम fee पड़ता है।
- हमारे भारतीय मुद्रा पर Tax लगता है लेकिन इस पर आपको किसी भी प्रकार काTax नहीं देना पड़ेगा जब तक आप इसे Cashing out नहीं करोगे।
- जब हम बैंक के नियम फलो नहीं करते है या फिर अनजाने में कोई गलती होता है तो हमारा Debit Card, Credit Card ओर Bank Account तक बंद हो जाते है पर Bitcoin में ऐसा किसी भी प्रकार की असुविधा देखने को नहीं मिलेगा।
- Bitcoin को आप दुनिया की कही भी ओर किसी व्यक्त पर भी भेज सकते है वो भी बिना किसी परेशानी के।
बिटकॉइन के नुकसान
बिटकॉइन क्या है ओर Bitcoin के नुकसान बहुत ही कम है, लेकिन बड़े नुकसान है।
- Bitcoin कोई भी सरकार या फिर बैंक के कंट्रोल मे नहीं होने के कारण अगर आपका Bitcoin Hack हो गया तो अप इसे वापस नहीं प सकते ओर किसी से Complaint भी नहीं कर सकते। हालती इसे हैक करना इतना आसान नहीं है।
- इसे कोई भी भी कंट्रोल नहीं करने के कारण इस से गलत कामों पर भी इस्तेमाल करना बहुत ही सहज है ओर कोई Track भी नहीं कर पाएगा।
- इसको कोई भी Bank या सरकार Control नहीं करने क कारण इसका मूल्य (Price) मेख बहुत उतार चढ़ाव होता है। इसीलिए इस पर निवेश करना High risk High return है।
दोस्तों इसस आर्टिकल पे हमने जाना की बिटकॉइन क्या है, कैसे काम करता है, बिटकॉइन का इस्तेमाल क्या है ओर बिटकॉइन से जुड़ी हुई बाकी चीज़े भी जाना।
क्या आपको हमारे आर्टिकल पसंद आरहा है Comment पे जरूर बताए।
FAQs
1. भारत में बिटकॉइन कहां से खरीदें?
आप को बहत सारे Platform मिल जाएंगे उसमें से एक है CoinSwitch Kuber ऐप है।
2. बिटकॉइन आज का रेंट? बिटकॉइन प्राइस इंडिया?
बिटकॉइन आज का रेट है $43,155 मतलब भारतीय मुद्रा मे 32,12,842 रुपये है। ओर ये प्राइस 35 लाख से थोड़ा ऊपर नीचे होते रहता है।
3. बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं?
जी हाँ, भारत मे अभी बिटकॉइन बिल्कुल लीगल है। पर इसका इस्तेमाल अभी बहत सीमित है। लोग केबल इसमे आज Trading ही कर रहे है।
4. बिटकॉइन आज का रेट? बिटकॉइन प्राइस इंडिया?
हर व्यक्त क्रिप्टो करेंसी का रेट बदलता रहता है। इसका कोई गौरंटी नहीं होता है की कब कितना रेट रहेगा। बिटकॉइन आज का रेट 31 लाख से 33 लाख भारतीय मुद्रा के बीच ही रहना के संभावना है।
5. 1 बिटकॉइन की कीमत?
Bitcoin बहत ही Volatile nature का है इसीलिए इसका कीमत लगातार ऊपर नीचे होता रहता है। पिछले कुछ महीनों से 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग 31 लाख से 35 लाख भारतीय मुद्रा की बीच में ही रहा है।
// इसे भी पढे //
- एम कॉइन क्या है? एम कॉइन कीमत भविष्यवाणी 2023, 2025 से 2030 – mCoin
- Pi Network kya hai? Scam Pi Network की पूरी सच्चाई – New Update
- 10 असली Paisa Kamane Wala Game (फ्री में पैसा कमाने वाला गेम) – New Games
- 2023 में दुनिया की 20 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
- 2023 में निवेश करने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेंसी – 8 Best Crypto
GET DETAILS INFORMATION