Terra Luna 2.0 क्या है? आपने पिछली बार की क्रिप्टो क्रैश में देखा कि लगभग सभी क्रिप्टो करेंसी नीचे चला गया। ऐसा बहुत ही कम क्रिप्टो करेंसी बचा जो कि उस वक्त प्रॉफिट में था। जो क्रिप्टो करेंसी टॉप 10 पर रैंक कर रहे थे उन सब का बहुत ही बुरा हाल हुआ और उसके साथ साथ जितने छोटे क्रिप्टो करेंसी थे उनमें से बहुत सारे गायब ही हो गया।
टॉप टेन क्रिप्टो करेंसी में Terra(Luna) का भी नंबर था। इस क्रिप्टो करेंसी क्रैश ने किसी को भी नहीं छोड़ा जिसमें लुना भी शामिल है। Luna का प्राइस क्रैश से पहले लगभग $130 डॉलर के आसपास रहता था यानी भारतीय मुद्रा में लगभग ₹10000 रुपए है।
Crash के पहले हफ्ते में Luna का प्राइस लगभग आधा हो चुका था यानी ₹5000 से नीचे आ चुका था। लेकिन यह तो कुछ भी नहीं था अगले कुछ दिन में देखते ही देखते Luna का प्राइस ₹1000 से कम हो गया और कुछ घंटों में लूना का प्राइस एक सौ रुपए पहुंच गया था।
अगले कुछ दिनों में लूना का प्राइस घटकर ₹1 से भी नीचे आ गया था। तो आपने देखा एक TOP 10 पर आने वाले क्रिप्टो करेंसी देखते ही देखते खत्म हो गया यह सब कुछ चौकाने वाला बात था।
इसके बाद लगभग सभी क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ने इसको अपने एक्सचेंज लिस्ट से बाहर कर दिया और जितने भी लोग लूना पर निवेश किए थे वह सब बहुत बड़ी लॉस में चले गए हैं।
Luna क्रैश के कुछ दिनों बाद इसका का पुनर्जन्म हुआ यानी Terra(Luna) का कंपनी Luna 2.0 के नाम से इसको फिर से लांच किया। तो चलिए जानते हैं Terra Luna 2.0 क्या है? ओर क्या आपको Luna 2.0 में निवेश करना चाहिए? ओर अनय चीजों के बारे में।
इसे भी जरूर पढे।
Blockchain technology in Hindi? Blockchain की पूरी जानकारी।
Defi क्या होता है ओर कैसे काम करता है? काहाँ इस्तेमाल होता है?
Metaverse kya hai? Metaverse एक कमाल की दुनिया।
Luna 2.0 क्या है?
जैसे कि हमने ऊपर बताया कि किस तरह Luna देखते ही देखते Crash हो गया और ₹1 रुपए से भी कम कीमत में पहुंच गया। कुछ घंटे बाद या पूरी तरह खत्म हो गया और उसके बाद लगभग सारी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज ने Terra को अपने लिस्ट से हटा दिया लेकिन जिन लोगों के पास लूना क्रिप्टो था उनका क्या होगा किसी को नजर रखते हुए लूना कंपनी ने स्कोर अपग्रेड करके और एक बार Luna 2.0 के नाम से लांच किया है।
लुना क्रैश के कुछ दिन बाद 28 MAY को Luna 2.0 को लॉन्च किया गया था। वैसे देखा जाए तो पुराने लूना और नए Luna 2.0 मैं कुछ भी अंतर नहीं है। इसमें बस मार्केटिंग स्ट्रेटजी इस्तेमाल किया गया और लोगों को फिर से ठगने की कोशिश किया गया है।
Luna 2.0 क्या है? Terra(Luna) क्रैश के बाद इसका ही ओर एक नया रूप Luna 2.0 है।
क्या Luna 2.0 recover कर पाएगा?
जब Luna 2.0 को लॉन्च 28 May को किया गया तो इसका प्राइस ₹1605 रुपए था। Luna 2.0 का Highest Price बस लांच होने वक्त ही ₹1605 था उसके बाद लगाता घटता ही गया और अभी तक भी यह बस नीचे ही जा रहा है।
लॉन्च होने के एक दिन बाद Luna 2.0 का प्राइस 1605 रुपए से सीधा ₹1000 तक आ गया था मतलब ₹600 का नीचे आ गया। फिर और 4 से 5 दिन में और लगभग ₹500 का नीचे आ गया यानी हजार रुपए से घटकर इसका प्राइस ₹500 हो गया। और देखते ही देखते हैं Luna 2.0 का प्राइस ₹163 रुपए पहुंच गया जो कि इसका Lowest Price है।
उम्मीद है आपको Luna 2.0 क्या है? समझ अरह होगा।
वर्तमान Luna 2.0 का प्राइस ₹200 के आसपास रह रहा है। तो इससे आप समझ सकते हैं Luna 2.0 भी बहुत ही जल्द खत्म हो सकता है।
हमारी माने तो Luna 2.0 अपना प्राइस रिकवर नहीं कर सकता है क्योंकि पहले लूना का प्राइस एक रुपए से नीचे चला गया जो कि सभी निवेशकों को सबसे ज्यादा लॉस हुआ। मान लीजिए Luna 2.0 अपना प्राइस रिकॉर्डर कर भी लेता है तो भी आप अपना ऐसा रिकवर नहीं कर सकते जोकिंग लूना पर डूब चुका है।
लेकिन Luna 2.0 का रिकवर होना लगभग असंभव है क्योंकि इस पर वर्तमान ऐसा कोई भी लोग नहीं है जो ट्रस्ट कर सकते हैं।
क्या Luna 2.0 पर निवेश करना चाहिए?
बहुत सारे सीटों एक्सपर्ट और निवेशक के माने तो वर्तमान Luna 2.0 एक बहुत ही घाटे का सौदा है। क्योंकि इसका जो पुराना Terra(Luna) क्रिप्टो करेंसी था जिसको वर्तमान Luna Classic कहा जा रहा है वह बहुत ही बुरी तरह खत्म हुआ है।
देखा जाए तो इतने बड़े क्रिप्टो करेंसी का यह पहला मामला है जिसका मार्केट इतना जल्दी खत्म हो गया। दुनिया की Top 10 क्रिप्टो करेंसी में जो शामिल था उसका खत्म अविश्वसनीय रूप से हुआ।
वर्तमान बहुत सारे लोगों का मन में शंका है Luna 2.0 को लेकर। Luna 2.0 क्या है? क्या Luna 2.0 पर निवेश करना सही रहेगा? क्या इससे हम प्रॉफिट कमा सकते हैं?
आप को बता दें कि Luna 2.0 वर्तमान किसी भी हालत में एक अच्छा मुनाफा नहीं देने वाला है। इसीलिए आप Luna 2.0 के अलावा अन्य क्रिप्टो करेंसी पर ध्यान दीजिए जिससे आप प्रॉफिट कमा सकते हैं।
हमारी मार्केट स्टडी के हिसाब से देखा जाए तो वर्तमान Luna 2.0 निवेश करना बेवकूफी होगा। आप इससे पहले Luna classic को खत्म होते हुए देख चुके हैं।
अगर आपको terra luna 2.0 क्या है आर्टिकल पसंद अरह है तो आगे पढे।
Luna 2.0 का Airdrops कैसा है?
बहुत सारे लोगों का उम्मीद था Luna Classic खत्म होने के बाद जब Luna की टीम ने कहा कि Luna 2.0 Airdrops के साथ लांच होने वाला है। जिन जिन लोगों ने अपना पैसा लूना क्लासिक पर गवाया था उनका भरोसा इस पर फिर से जागा था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
Luna 2.0 का हाइप बनाने के लिए बस Airdrops नाम का इस्तेमाल किया गया है। क्योंकि Luna 2.0 Airdrops का प्राइस लोगों ने जिस प्रकार Aspect किया था ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जो लोग अपना पैसा लूना क्लासिक पर गवा चुके थे उन लोगों का भरोसा था कि Luna 2.0 एयरड्राप एक अच्छा बेनिफिट दे सकता है लेकिन इसका उल्टा हुआ है।
हमारे हिसाब से Luna डूबने के बाद लुना टीम को एक अच्छा प्राइस Airdrops पर देना चाहिए था। लेकिन उन लोगों ने ऐसा कुछ नहीं किया और जिसका नतीजा Luna 2.0 लॉन्च होते ही इस पर पड़ा है।
Luna 2.0 एक Scam है
बहुत सारे निवेशक का कहना है कि जो क्रिप्टो Top 10 क्रिप्टो करेंसी के लिस्ट में था उसका इतनी बुरी तरह से देखते ही देखते पूरी तरह खत्म होना लगभग असंभव है। स्क्रिप्ट ओं क्रैश पर बिटकॉइन, एथेरियम, बाइनेंस और अन्य क्रिप्टो करेंसी भी शामिल थे लेकिन उन क्रिप्टो के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
हालांकि सभी क्रिप्टो पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है और लगभग सारे क्रिप्टो करेंसी लॉस पर चल रहा है लेकिन पूरी तरह खत्म किसी भी क्रिप्टो करेंसी का नहीं हुआ है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह एक सोचने वाली बात है इतने बड़ी क्रिप्टो करेंसी मार्केट का खत्म कीयसे हो गया।
इसीलिए बहुत सारे निवेशकों का मानना है यह एक बहुत बड़ा Scam हुआ ओर जिसके बचाव में Luna 2.0 का लॉन्च किया गया है।
आशा करते हैं Luna 2.0 क्या है? और Luna 2.0 पर दी गई सारी जानकारी आपको पसंद आया है।
इनको भी पढे।
Cryptocurrency पर 30% TAX के बाद भी लग सकता है ओर एक TAX
भारत में अब Bitcoin क्रिप्टो करेंसी लीगल है या नहीं? जानिए पूरी सच।
Conclusion
हमने यहां पर जाना की Luna 2.0 क्या है? Terra(Luna) जब पूरी तरह से क्रैश हुआ यानि खत्म हो गया उसके बदले में ही Luna 2.0 को लॉन्च किया गया। कहां जाए तो एक तरह से Terra(Luna) का पुनर्जन्म लुना 2.0 है। वर्तमान इस पर निवेश करना बिल्कुल भी सही सोच नहीं है। आप जितना हो सके अन्य क्रिप्टो करेंसी पर ध्यान दीजिए और प्रॉफिट कमाए। वर्तमान लुना 2.0 निवेश करने के लिए एक सही क्रिप्टो करेंसी नहीं है। क्योंकि लांच होने के बाद ही इसका प्राइस 1605 रुपए से घटकर 10 दिनों में ₹163 रुपए पर आ गया है। बहुत सारे लोगों के हिसाब से यह एक scam भी हो सकता है।
इस आर्टिकल में आपको Terra Luna 2.0 क्या है? क्या Luna 2.0 पर निवेश करना चाहिए? Luna 2.0 का Airdrops और अन्य चीजों के बारे में जानकारी दिया गया है। अगर आपको पसंद आया तो इसे शेयर कीजिए और luna 2.0 से जुड़े किसी भी प्रकार की सवाल है तो कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं।
FAQ
Luna 2.0 क्या है?
Terra(Luna) क्रिप्टो करेंसी के खतम होने के बाद Terra ब्लॉकचैन को बचाने के लिए लॉन्च किया गया क्रिप्टो करेंसी Luna 2.0 है। आप इसको Terra(Luna) की ही पुनर्जन्म Luna 2.0 है।
क्या लुना 2.0 पर निवेश करना सेही है?
जब से Luna 2.0 लांच हुआ है तब से इसका प्राइस लगातार गिरता ही जा रहा है और वर्तमान भी सबसे नीचे ही है। जब 28 May को Luna 2.0 लॉन्च किया गया उसका प्राइस 1605 रुपए था लेकिन 10 दिन के अंदर इसका प्राइस घटकर ₹163 तक आ गया है। इसीलिए वर्तमान Luna 2.0 पर निवेश करना बिल्कुल सही नहीं है।
Luna 2.0 का भविष्यवाणी क्या है?
बहुत सारे क्रिप्टो एक्सपोर्ट्स और क्रिप्टो निवेशक का कहना है कि भविष्य में Luna 2.0 का प्राइस और नीचे चला जाएगा। हो सकता है आने वाले दिन यह बिल्कुल Luna Classic की तरह खत्म हो जाए और जितने लोगों ने इस पर निवेश किया है उनका लॉस हो सकता है।